iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi – Best Tab in Market

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi
iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

तो हा भाई करे शुरू तो आज के इस Article मे हम करने वाले है महँगा Comparison एक तरफ़ है हमारे पास iPad Pro M1 2021 और दूसरी तरफ़ है हमारे पास Android का best tab Samsung Tab S7 Plus तो आपकी demand पर ये Comparison आ रहा है तो सबसे पहले इन box को side कर देते है तो यहा पर हमने सारे test किए है gamming वगैरह iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

तो यहा पर सबसे पहले में बतादु हमारे पास iPad है यहा पर 11 inch अगर मे same size का buy करता samsung tab s7 plus जितना मतलब 12 inch का तो यहा पर मुझे 1 lack plus देने पडते और यहाँ पर देखा जाए तो इनका price same है Samsung के tab का और iPad 11 inch का लेकिन Samsung मे आपको instant 10,000 का Cashback मिल जाता है वही iPad पर सिर्फ 4,000 का तो इस मामले में मुझे Samsung Better लगा क्योंकि इसका Price कम है

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

Box Content

बाकी यहाँ पर बात करें Box Content की तो Box में सबसे पहले आपको देखने के लिए मिलता है Tab क्योंकि इसी के लिए तो हमने Box Buy किया है खैर यहाँ पर आपको Charger देखने के लिए मिलता है Samsung Tab के box में ये 45W का Fast Charging को Support करता है लेकिन Box में Samsung ने सिर्फ 15W का Charger दिया है जो कि मुझे लगता है 25W का होना चाहिए था

यह भी पढ़ें: boAt Rockerz 330 vs 335 in Hindi

और यहाँ पर iPad जो है इसमें आपको 20W का Charger देखने के लिए मिलता है Box के अंदर जो कि काफ़ी बड़ी बात है मतलब iPhone 12 Series के बाद तो मुझे लगा था Apple कभी भी Charger नहीं देगा Product के साथ लेकिन 20W का दिया अच्छी चीज लगी मुझे लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं है कि Samsung के पास Disadvantage है Samsung के पास सबसे बड़ी Advantage है कि box के अंदर ही आपको S Pen देखने के लिए मिलता है

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

और Apple के साथ जो Apple Pencil है वो आपको अलग से Buy करनी पडेगी यहाँ पर Generation 2 की जो Cost है वो है 11,000 रुपये 11,000 रुपये की pencil I Think बहुत ज्यादा Costly है क्योंकि 11,000 कि तो Pencil मैंने Nursery से लेकर अब तक खतम नहीं करी होगी तो यहा पर आपकी क्या opinion है वो मुझे Comment Section में जरूर बताना

Battery Backup

तो यहाँ पर बात कर लेते है दोनों की Battery Backup कि तो यहाँ पर iPad में जो Battery देखने को मिलती है वो है 7538mAh की और वही पर Samsung की Tab S7 Plus के अंदर आपको Battery देखने के लिए मिलती है 10090 mAh की और ऊपर से Samsung ने 15W का Charger दिया है और apple ने 20W का छोटी battery होने की वजह से ज्यादा Fast Charging होने कि वजह से Apple iPad यहाँ पर जल्दी Charge हो जाता है

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

और यही नहीं यहाँ पर Samsung का जो Screen Size है 12.4 inch है ऊपर से इसके अंदर जो Processor है वो 7nm पर Build है और वही पर iPad के अंदर जो processor है वो 5nm पर build है और ये काफ़ी ज्यादा power Efficient है और इसला Screen size भी छोटा है हलांकि यहाँ पर IPS Panel है लेकिन उसके बाद भी जब मैंने दोनों को use किया तो Screen on time जहां पर iPad दे देता है आपको 4.30 घण्टे का वही पर आपका Samsung Tab S7 Plus देता है सिर्फ 4 घण्टे का

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

तो Battery के मामले में Charging की बात करु या Battery Backup कि बात करू मुझे ज्यादा अच्छा देखने के लिए मिला आपका iPad तो यहाँ पर ये बात हो गयी है Battery कि अब Move कर जाते है हमारी Build Quality कि तरफ़

Build Quality

तो यहाँ पर सबसे पहले जब मैंने दोनों Tab को हाथ में लिया था तो दोनों Equal ही slim है काफ़ी ज्यादा Premium feel होता है इन दोनों ही Tab में एक को choose करना काफ़ी ज्यादा मुश्किल हैं दोनों के अंदर Aluminum Build है और Aluminum Build वाली अगर आप कुछ भी चीज buy करते है तो उसे silver Colour में ही buy करना क्योंकि Aluminum का original Colour Silver ही होता है अगर dent वगैरह भी पड जाए तो वहां से Colour नहीं जाएगा

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

जैसे कि यहा पर हमारे पास Samsung का tab है ये Blue Colour मे है इसका Cover के अंदर ही इसका Colour जा चुका है और यहा पर मेरे पास iPhone 12 है उसका side frame Aluminum का है रो वहाँ से भी colour जा चुका है तो यहा अगर आप Aluminum build वाली कोई भी चीज buy करते है तो उसे silver colour मे ही buy करना

यह भी पढ़ें: BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

Speakers

दोनों के अंदर आपको Type C port देखने के लिए मिलता है Quad Speakers है दो ऊपर की तरफ़ और दो नीचे की तरफ़ लेकिन Samsung के जो Speakers है वो AKG Tuning with Dolby  Atmos देखने के लिए मिलते है Samsung के जो Speakers है वो ज्यादा Loud है as Compare to iPad और सिर्फ Loud नहीं Clean भी है तो यहाँ पर मुझे Samsung के जो Speakers है वो थोड़े Better देखने के लिए मिले है

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

Weight

अगर weight कि बात करे तो 11 inch iPad का weight कम होने वाला है Samsung के tab से iPad का weight 467 और Samsung कि Tab का जो weight है वो 584 देखने के लिए मिला लेकिन दोनों का Weight distribution और in hand feel मुझे काफ़ी कमाल कि लगी और मे दोनों को equal ही बोलने वाला हु

यहा पर अब बात कर ले कि अगर आप एक Day to Day life में use करने के लिए Normal tab buy करना चाहते हो तो मे कहुगा कि 11 inch size काफ़ी सही है लेकिन अगर आपको basic laptop कि तरह कोई tab use करना है तो 12 inch कम से कम buy करना तो यहा पर ये भी है अब बात कर लेते है दोनों कि Display के बारे में

Display

तो सबसे पहले Protection कि बात कर लेते है iPad के अंदर कोन सी Protection नहीं पता लेकिन यहा पर मेने देखा जितना यहा पर लिखा हुआ है Scratch Resistant Glass अगर Samsung Tab कि बात करे तो Corning gorilla Glass 3 कि और यहाँ पर जो panel है इसमें difference देखने के लिए मिलता है Samsung का panel है Super Amoled Panel और iPad मे है liquid Retina जो कि IPS panel है

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

दोनों Full HD Plus है दोनों के अंदर pixel per inch density almost बराबर देखने के लिए मिलती है लेकिन आपका Apple का जो iPad है इसमें आपको HDR Dolby Vision के साथ देखने के लिए मिलता है और जो Samsung का Tab है इसकी Display आपको HDR 10+ के साथ देखमे के लिए मिलती है दोनों ही Wide 1 L1 Certified है दोनों के अंदर 120hz का Panel दिया गया है और 120hz दोनों के अंदर बहुत ज्यादा smooth है कोई भी frame drop देखने के लिए नहीं मिलता लेकिन यहा पर Apple की जो Animation है वो 120hz को और भी ज्यादा smooth बना देती है

Samsung ले Comparison में लेकिन यहाँ पर अभी हम Display quality कि बात करे तो जब मैंने Display quality cheek करी तो Samsung के अंदर आपको Super Amoled panel देखने के लिए मिलता और वही पर Apple के अंदर आपको IPS panel मिलता है लेकिन जब मैने देखा तो Apple ने काफ़ी कमाल तरीके से Display Manage कि हुई है यहाँ पर colours में इतना कोई difference देखने के लिए नहीं मिलता

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi
iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

लेकिन यहाँ पर आपको Super Amoled का फ़ायदा कहा देखने के लिए मिलेगा एक तो Samsung के tab view angel थोड़े ज्यादा अच्छे देखने के लिए मिलते है और ऊपर से अगर आप कोई game खेलते और वहाँ पर जो punchy colour आते है वो ज्यादा अच्छे show होते है आपके Samsung के Tab के अंदर तो यहाँ पर Amoled panel का ये फ़ायदा देखने के लिए मिला और यही नहीं यहा पर जो peek Brightness है वो Samsung के अंदर 470 nits कि है और iPad के अंदर 600 nits कि है

यह भी पढ़ें: Motorola G40 vs Realme 8 In Hindi Full Comparison

लेकिन उसके बाद भी indoor की बात करू या outdoor कि तो Samsung कि जो Display है वो ज्यादा अच्छा perform करते हुए देखी है तो smoothness 120hz के अंदर दोनों के अंदर equal है लेकिन animation कि वजह से iPad मे ज्यादा अच्छा feel होता है लेकिन वही पर Display कि बात करे तो super amoled panel जीत जाता है तो ये हो गयी display की बात अब बात करते है performance के बारे में

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi
iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

Performance and Gaming Test

अब बात करते है दोनों की power की जिसके लिए हमने दोनों Tab buy किये है तो Samsung कि Tab मे आपको Snapdragon 865 processor देखने के लिए मिलता है जो कि 7nm पर base है साथ ही इसके अंदर 6GB की Ram है और वही पर Apple कि बात करे तो Apple iPad के अंदर आपको देखने के लिए मिलता है M1 Chip जो कि 5nm पर base है काफ़ी ज्यादा Power efficient है As Compare to Snapdragon 865 ऊपर से इसके अंदर 8GB कि Ram है

और यही chip अभी apple अपने iMac और MacBook के अंदर डाल रहा है MacBook के अंदर Already मे इसे use कर रहा हु ये खुद के Software के साथ तो mast चलता है मतलब Apple के Software के साथ लेकिन Other Company के Software के साथ इतनी अच्छे तरीके से optimize नहीं है तो optimization के कुछ issues है जो कि आपको face करने पडेगे लेकिन कितना power full है Snapdragon 865 के Comparison मे हम उसकी बात कर लेते है

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi
iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

तो जब मैंने normal application open करी दोनों के अंदर same time पर हो जाती है open लेकिन यहाँ पर बात करें Heavy Application कि तो iPad जीत जाता है और यहाँ पर अगर आप video edit करना चाहते हो तो Apple iPad के अंदर खुद के software के साथ कमाल की rendering करता है लेकिन यहाँ पर हम Comparison कर रहे है तो kinemaster का use किया है same file डाली यहाँ पर हमने same export setting रखी 4k मे और same bitrate के साथ

और मैंने देखा यहा पर Samsung का tab जीत गया लेकिन Same file में 1080P मे export करता हु तो iPad जीत जाता है तो यहा पर ये कुछ मुझे issues देखने के लिए मिले है iPad के साथ और यहा पर हमारे पास Snapdragon 865 भी equal ही perform करते हमने देखा है और दूसरी चीज यहा पर जैसे मैने बोला optimize के कुछ issues है तो यहा पर COD के अंदर settings iPad के अंदर कम देखने के लिए मिलती है

728 90 2

Samsung के Comparison में दूसरा यहाँ पर जो मैने दोनों के अंदर game खेला तो दोनों के अंदर experience same रहा जो graphics के colour है वो थोड़े better देखने के लिए मिलते है Samsung के अंदर लेकिन यहा पर बात करे एक consistence frame कि तो यहा पर मैने FPS test करा जहा पर Samsung सिर्फ 24 to 25 average fps दे रहा था वही पर iPad दे रहा था 103 FPS जो कि काफ़ी कमाल कि बात है

यह भी पढ़ें: FireBoltt BSW002 review in hindi | FireBoltt Beast Spo2 SmartWatch

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi
iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

और ये कहा पर use होगा जब आप कोई heavy graphics वाले game खेलोगे यहा पर M1 है तो powerful लेकिन अभी मेने बताया जैसे optimization के कुछ issues है जो कि in future जल्दी fix हो सकते है तो यहा पर अभी के लिए दोनों powerful है लेकिन यहा पर आपको hardcore gaming करनी है तो में iPad को suggest करने वाला हु

Cameras

तो यहा पर अब बात करते है Cameras कि Cameras में मुझे इतना कुछ फर्क देखने के लिए नहीं मिला सिर्फ colours का है चाहे मे back camera के बात करू या front camera कि बात करू और वही पर iPad के अंदर आपको थोड़े Natural Colour देखने के लिए मिलते है तो ये person  to person depend करता है कि आपको क्या पसंद है

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi
iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

iPad मे आपको दो advantage ये मिल जाती है एक तो TUF camera sensor back में जो है अगर आप interior या exterior Designer है तो AR Applications  का use करके आप इसे use में ले सकते है और Front मे आपको Center Stage features देखने के लिए मिल जाता है आप कितना भी move कर लीजिए ये automatically आपको detect कर लेगा यहा पर मुझे ये features बहुत कमाल का लगा

Opinion

अब यहाँ पर मे आपको बता दु जो Samsung है इसके अंदर आपको Samsung Dex का Full Support देखने के लिए मिलता है साथ ही इसका जो S Pen है उसके अंदर आपको AS Gesture वगैरह सारी चीजे देखने के लिए मिलती है जो कि Apple Pencil के अंदर नहीं दी गई है और यहाँ पर मे बता दु जो Samsung का Tab है ये ज्यादा भाई pocket friendly है इसके पीछे reason क्या है कि

एक तो इस पर 10,000 का instant cashback है ऊपर से यहा पर अगर आप इनका combo buy करते हो तो keyboard के साथ तो keyboard पर भी आपको 10,000 का instant Cashback मिल जाएगा तो keyboard आपको सिर्फ 7,000 रुपये का मिल जाएगा इसके साथ तो यहा पर जितने ये single आपको मिलता है iPad उतने का आपको keyboard के साथ Combination मिल जाता है Samsung Tab S7 Plus का और वही पर Apple का अगर आप magic keyboard buy करने जाओगे तो उसके लिए आपको 28,000 रुपये pay करने होगे

iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi
iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

और ऐसा नहीं है कि अगर आप combo buy करोगे तो discount में मिल जाएगा तो आप उसके ख्वाब में मत रहना और दूसरी चीज इसकी Apple pencil ही 12,000 रुपये की है तो यहा मुझे ये बहुत ही ज्यादा महंगा लगा और मे बता दु अगर आप Apple eco system में है तो आपके लिए बहुत ज्यादा कमाल की चीज है ये Apple का iPad और दूसरा अगर आप Gaming करना चाहते हो तो main आपका purpose है Gaming करना तो भी आपके लिए भाई ये iPad कमाल का है

लेकिन ज्यादा Practical और ज्यादा pocket friendly मुझे ये Samsung Tab S7 Plus लगा Personal और इसकी Display भी कमाल की है तो यही था आज के इस Article के अंदर अब आप मुझे Comment section मे जरूर बताना कि आपको कोन सा Tab अच्छा लगा अगर आपको दोनों मे से pick करना हो तो आप किस को करेगे

Shop Now

आशा करता हूँ आपको iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरू Apple

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here