BoAt Rockerz 330 Review in Hindi | The Best Neckband Earphone in India

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi
BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

इस दुनिया में बहुत तरह के लोग है किसी को जो है wire वाली earphone पसंद है तो किसी को earpods  पसंद है तो किसी को earbuds पसंद है तो लेकिन किसी को जो है Neckband कि तरह चीजे पसंद है तो आज हम करने वाले है boAt Rockerz 330 Review In Hindi और ये जो है सिर्फ ओ सिर्फ 1,299 रुपये मे आपको मिलने वाले है आज के दिन से यानी 26 May 2021 से

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

कुछ इस तरह से इसका Box आता है सामने कि तरफ़ लिखा हुआ है Fueled By Sheer Passion और जो Model है वो लिखा हुआ है Rockerz 330 पीछे की तरफ़ कुछ key Highlight लिखी हुई है 10mm का Ddynamic Drivers दिया हुआ है Designed For Entertainment के लिए बनाया गया है Up to 30H Nonstop Audio Bliss और Ipx 5 Splash and sweat Shield

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

और Metallic Magnetic EarBuds Premium Silicone Build और साथ ही साथ Type C की Charging है Dual Pairing With Bluetooth v5.0 को support करता है और Smooth Integrated Controls है और Low Power Consumption Chipset है और Single Press Voice Assistant भी है

यह भी पढ़ें: Motorola G40 vs Realme 8 In Hindi Full Comparison

और Box के अंदर आपको मिलता है

  • 1N Rockerz 330
  • 1N USB type C Charging Cable
  • 1N Manual
  • 1N Warranty Card
  • 2N Pair of Additional Earmuffs (Small and Large)
  • 1N Catalogue

पीछे की तरफ़ अगर आप देखोगे तो इसका Price लिखा हुआ है 3,990 रुपये लेकिन जैसा मैने बोला कि इसका जो Price है जो selling Price है वो है 1,299 रुपये और Boat जो है ये एक Indian Company है तो आप लोग काफ़ी support भी करते हो Indian Company को तो फ़िर नीचे दिये गये link से Buy करो और Support करो Indian Company को

तो बात करते है Rockerz 330 के बारे मे तो जो metal use किया गया है वो काफ़ी अच्छी Quality का use किया गया है मतलब हाथ लगाते ही आपको पता लग जाता है मतलब feeling ऐसी आती है कि mad finishing के ऊपर हाथ चला रहे हो काफ़ी बढिया है

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

और अगर आप इसको Neck पर लगा लेते हो तो ये हिलता नहीं है मतलब चिकना नहीं है क्योंकि ये Mad finishing है तो हिलता नहीं है आपकी Neck पर तो ये आराम से टिक जाती है Neckband के Left side मे आप boAt कि Branding देख सकते हो इसके पीछे यहा पर कोई Control नहीं दिया गया है Right Side मे देखे तो यहा पर आपको एक button दिया हुआ है और नीचे की तरफ़ Micro Phone भी दिया गया है

यह भी पढ़ें: FireBoltt BSW002 review in hindi | FireBoltt Beast Spo2 SmartWatch

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

और side मे charging Port है जिसकी मदद से आप इसको Charge कर पाएंगे Earphone को on करने के लिए आपको Multifunction Button को 3 second तक दबा कर रखना है इसके बाद Blue light Bling होना Start हो जाएगी और आपके Earphones Pairing Mode मे आ जाएंगे इसके बाद आप अपने phone कि Bluetooth Settings मे इन Earphone को देख पाएंगे और list मे से Rockerz 330 पर tab करते ही ये आपके phone से connect हो जाएंगे

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

Neckband पर लगे Plus Minus Button दबा कर आप song की Volume कम ज्यादा कर सकते है Minus Button को 2 Second तक press करके आप Pervious song play कर सकते हो और Plus Button को 2 Second तक press करके आप Next Song Play कर सकते हो Multifunction Button पर एक बार press करके आप song को Play या Pause कर सकते है Multifunction Button 2 Second तक press करके आप phone का personal assistance on कर सकते है

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

और इस Multifunction button को 2 बार press करने पर आप last number diel कर सकते हो plus और Minus button को एक साथ कुछ second तक press करके आप इन earphone को reset कर सकते है इसके बाद इससे connected सभी device Forget हो जाएगी और इन earphones को बंद करने के लिए आपको Multifunction Button को 5 second तक press करना है

यह भी पढ़ें: Redmi Watch Review In Hindi | Unboxing And First Impressions

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

इन earphone मे 150mAh की battery  है जो ASAP Charging Support करती है जिससे आप इन earphones को 10min Charge करके 10hrs तक use कर सकते हैं fill charge होने मे इन earphone को लगभग 40min लगते है earphone को charge करने के लिए आप कोई भी 5व या 10W का adapter use कर सकते है sound एक ऐसी चीज है जो मे Article के through आपको actual सुना नही सकता बस मे आपके साथ मेरा experience share करके इसके sound के बारे मे बता सकता हु

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 7 Pro Review In Hindi – 5G_Snapdragon 888

BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

मुझे इन earphone का sound काफ़ी balance लगा base भी काफ़ी अच्छा है और इनका जो comfort है वो भी ठीक है अगर आप अपने कान के हिसाब से perfect eartips choose करे तो अगर मे इन earphone का sound oneplus Bulet Z से Compare करू तो इन दोनों earphone का sound लगभग same है पर जो battery backup है वो आपको इन earphone मे 10 घंटे extra मिलता है और ये neckband oneplus के neckband से सस्ता भी है

Shop Now

Shop Now पर Click करते हीं Price Automatic कम हो जाएगाा Best Deal

आशा करता हूँ आपको BoAt Rockerz 330 Review in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरू boAt

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here