Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi _ Honor Magic 3 Series _ 120Hz कर्व डिस्प्ले और 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

Honor ने आज अपने लेटेस्ट Honor Magic3, Honor Magic3 Pro और Honor Magic 3 Pro+ को लांच किया है। सीरीज में आपको क्वैड कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है तो चलिए तीनो ही फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है: Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

Honor Magic 3 सीरीज़ के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनके नाम है Honor Magic 3, Honor Magic 3 Pro और Honor Magic 3 Pro+। तीनों ही स्मार्टफोन में एक जैसा डिस्प्ले मौजूद है, साथ ही तीनों ही फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। मैजिक 3 सीरीज़ देखने में काफी हद तक Huawei Mate 40 सीरीज़ जैसी ही है,

जिसमें बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। हालांकि, हॉनर मैजिक 3 सीरीज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन सीरीज़ से लैस है, जबकि हुवावे मैट 40 सीरीज़ में किरिन प्रोसेसर दिए गए थे। कलर ऑप्शन की बात करें, तो वनीला हॉनर मैजिक 3 फोन चार कलर ऑप्शन में आता है, वहीं प्रो वेरिएंट में तीन और प्रो प्लस वेरिएंट में केवल दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Honor Magic 3 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,759 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,342 रुपये) है। इस फोन में खरीद के लिए चार कलर ऑप्शन मिलेंगे, वो हैं गोल्डन आर, ब्लू हार, ब्लैक और व्हाइट। वहीं, दूसरी तरफ Honor Magic 3 Pro की बात करें, तो इस फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999  (लगभग 68,817 रुपये) है।

Honor Magic 3 Review In Hindi
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

वहीं, फोन के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,799 (लगभग 77,994 रुपये) है। ये फोन गोल्डन आर, ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है। Honor Magic 3 Pro+ फोन सिंगल 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत CNY 7,999 (लगभग 91,760 रुपये) है। इस फोन में व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं।

तीनों फोन को चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, जिसकी सेल 20 अगस्त से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Realme Watch 2 Pro Review In Hindi

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो तीनों स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही Pro और Pro Plus स्मार्टफोन में फेस ऑथेंटिकेशन के लिए 3D कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो तीनों स्मार्टफ़ोन में यह अलग अलग कॉम्बिनेशन के साथ आता है।

  • 50 मेगापिक्सल 1/1.56 इंच वाइड सेंसर
  • 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर
  • 64 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर
  • 50 मेगापिक्सल 1/1.56 इंच वाइड सेंसर
  • 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर
  • 64 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर
  • 64 मेगापिक्सल सेंसर 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम
  • 50 मेगापिक्सल 1/1.28 इंच वाइड सेंसर
  • 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर
  • 64 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर
  • 64 मेगापिक्सल 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम सेंसर

इस के साथ Pro मॉडल के स्मार्टफोन में 8×8 dTOF लेजर फोकिंग सिस्टम दिया जाएगा जो कि मल्टीस्पेक्ट्रल कलर टेंप्रेचर सेंसर और फ़्लिकर सेंसर दिया जाएगा। तीनों ही हेंडसेट दुनिया के पहले IMAX इंहेंस्ड सर्टिफाइड स्मार्टफोन हैं।ये स्मार्टफोन न सिर्फ LOG फॉर्मेट रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं बल्कि 8 प्रोफेशनल 3D LUT कलर ग्रेडिंग प्रोफ़ाइल को भी सपोर्ट करते हैं।

Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

डुअल-सिम हॉनर मैजिक 3 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Magic UI 5.0 पर चलता है। फोन में 6.76 इंच का फुल-एचडी+ (2772 × 1344 पिक्सल) कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए हॉनर मैजिक 3 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन 4,600mAh बैटरी से लैस आता है, जिसके साथ 66 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन IP54 सर्टिफाइड है।

Honor Magic 3 Review In Hindi
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

General

BrandHonor
ModelMagic 3
Release date12th August 2021
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)162.80 x 74.90 x 8.99
Weight (g)203.00
IP ratingIP54
Battery capacity (mAh)4600
Fast chargingProprietary
ColoursBright Black, Dawn Blue, Glaze White, Gold
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

Display

Screen size (inches)6.76
TouchscreenYes
Resolution1344×2772 pixels
Pixels per inch (PPI)456

Hardware

Processorocta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 888
RAM8GB
Internal storage128GB

Camera

Rear camera50-megapixel (f/1.9) + 64-megapixel (f/1.8) + 13-megapixel (f/2.2)
No. of Rear Cameras3
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera13-megapixel (f/2.4)
Pop-Up CameraNo

Software

Operating systemAndroid 11
SkinMagic UI 5.0

Connectivity

Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a
GPSYes
BluetoothYes, v 5.20
USB OTGYes
USB Type-CYes
Micro-USBNo
LightningNo
HeadphonesType-C
Number of SIMs2

Sensors

In-Display Fingerprint SensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

डुअल-सिम हॉनर मैजिक 3 प्रो फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Magic UI 5.0 पर चलता है। इस का डिस्प्ले पैनल भी वनीला मॉडल के समान है। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। फोटोग्राफी के लिए हॉनर मैजिक 3 प्रो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर दिया गया। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 64 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 64 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

कनेक्टिविटी विकल्पों बेस वेरिेएंट के समान हैं। फोन की बैटरी 4,600mAh की है, जिसके साथ 66 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

General

BrandHonor
ModelMagic 3 Pro
Release date12th August 2021
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)162.80 x 74.90 x 8.99
Weight (g)213.00
IP ratingIP68
Battery capacity (mAh)4600
Fast chargingProprietary
Wireless chargingYes
ColoursBright Black, Glaze White, Gold
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

Display

Screen size (inches)6.76
TouchscreenYes
Resolution1344×2772 pixels
Pixels per inch (PPI)456

Hardware

Processorocta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 888+
RAM8GB
Internal storage256GB

Camera

Rear camera50-megapixel (f/1.9) + 64-megapixel (f/1.8) + 64-megapixel (f/3.5) + 13-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras4
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera13-megapixel (f/2.4)
No. of Front Cameras2
Pop-Up CameraNo

Software

Operating systemAndroid 11
SkinMagic UI 5.0

Connectivity

Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a
GPSYes
BluetoothYes, v 5.20
USB OTGYes
USB Type-CYes
Micro-USBNo
LightningNo
HeadphonesType-C
Number of SIMs2

Sensors

In-Display Fingerprint SensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

डुअल-सिम हॉनर मैजिक 3 प्रो प्लस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Magic UI 5.0 पर चलता है। इस फोन का डिस्प्ले बाकि दो फोन के समान है, जबकि प्रोसेसर प्रो मॉडल वाला दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए हॉनर मैजिक 3 प्रो प्लस फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, हालांकि, इसमें 50 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 64 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 64 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 11 Pro Max Review In Hindi

इस फोन के कनेक्टिविटी विकल्प और बैटरी व चार्जिंग सपोर्ट प्रो मॉडल के समान हैं। प्रो और प्रो प्लस फोन IP68 सर्टिफाइड हैं।

Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

General

BrandHonor
ModelMagic 3 Pro+
Release date12th August 2021
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)162.80 x 74.90 x 8.99
Weight (g)213.00
IP ratingIP68
Battery capacity (mAh)4600
Fast chargingProprietary
Wireless chargingYes
ColoursBright Black, Glaze White
Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

Display

Screen size (inches)6.76
TouchscreenYes
Resolution1344×2772 pixels
Pixels per inch (PPI)456

Hardware

Processorocta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 888+
RAM12GB
Internal storage512GB

Camera

Rear camera50-megapixel (f/1.9) + 64-megapixel (f/1.8) + 64-megapixel (f/3.5) + 64-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras4
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera13-megapixel (f/2.4)
No. of Front Cameras2
Pop-Up CameraNo

Software

Operating systemAndroid 11
SkinMagic UI 5.0

Connectivity

Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a
GPSYes
BluetoothYes, v 5.20
USB OTGYes
USB Type-CYes
Micro-USBNo
LightningNo
HeadphonesType-C
Number of SIMs2

Sensors

In-Display Fingerprint SensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

HONOR Magic 3 कीमत

  • 8GB + 128GB – 4,599 युआन (क़रीब 52,734 रुपये)
  • 8GB + 256GB – 4,999 युआन (क़रीब 57,321 रुपये)

HONOR Magic 3 Pro कीमत

  • 8GB + 256GB – 5,999 युआन (क़रीब 68,787 रुपये)
  • 12GB + 512GB – 6,799 युआन (क़रीब 77,960 रुपये)

HONOR Magic3 Pro + कीमत

  • 12GB + 512GB – 7,999 युआन (क़रीब 91,720 रुपये)

HONOR Magic 3 सीरीज स्मार्टफोन की चीन में प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। तीनों स्मार्टफोन की सेल 20 अगस्त से शुरू होगी। फिलहाल ऑनर से इन स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की है

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको  Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi Honor Magic 3 Series Honor Magic 3 Pro Review In Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here