Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi | Best Phones Under 20000

Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi
Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

इस पोस्ट में हम जानेगें Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi Full Detailed Comparison ओर जानेगें कोन सा Phone आपके लिए Best हैं Camera, Review, BGMI, PUBG Test, Performance, Display Quality, Battery Backup, and Price, Processor

Hello जी क्या हाल चाल है सब ठीक ठाक है, ना इस Article को पढ़ने से पहले में आपको ये बता देता हु अगर आपको सिर्फ 5G वाला phone लेना है तो मेरे भाई आपके पास ये phone है जो है Samsung Galaxy M52 5G यहाँ पर आपको 11 5G के Bands मिल जाते है और जब India में 5G का Network आएगा तो मेरे हिसाब से इस Phone में आपको 5G का Network मिल जाएगा

लेकिन अब आप ये नहीं सोच रहे है कि 4G और 5G के बारे में तो आपको कोन से Phone कि तरफ़ जाना चाहिए Samsung Galaxy M52 vs Redmi Note 10 Pro in Hindi की तरफ़ या आपको अपने पैसे बचाने चाहिए तो आपको Redmi Note 10 Pro कि तरफ़ जाना चाहिए अच्छी बात तो ये है कि दोनों ही Phone में आपको 4G + का Support मिल जाता है मतलब Carrier Aggregation जब भी आप Phone में Internet Use करेंगे तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है

Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi
Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

जिन लोगों को ऐसा Call Recorder चाहिए कि सामने वाले को नहीं पता चले कि आप उसकी Call Record कर रहे है तो मेरे भाई आपको जाना चाहिए Samsung Galaxy M52 5G में और Redmi Note 10 Pro में Google Diller मिलता है जो काफ़ी ज्यादा सत्यवादी है

Battery:- Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

अब बात करते है Battery की जो Redmi Note 10 Pro है यहाँ पर आपको 5020mAh की Battery मिल जाती है 33W का Charger मिल जाता है और इस Phone को Charge होने में 1:30 घण्टे के आस पास समय लगता है और जो Samsung Galaxy M52 5G Phone है इस Phone में आपको 5000mAh की Battery मिल जाती है 15W का Charge मिलता है वो इस Phone को 2:00 घण्टे के आसपास Full Charge कर देता है और मे इतना कह सकता हु कि बहुत अच्छा वाला Battery backup नहीं है यदि आप बहुत Heavy User हो तो मेरे भाई आप दोनों ही Phone को बार बार charge करेंगे

Build Quality:- Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

अब बात करते है Build Quality की तो Redmi Note 10 Pro में आपको पीछे की तरफ़ Glass मिलता है Build Quality आपको काफ़ी शानदार मिल जाती है जो Phone जो Weight है वो है 192g और में यह भी कह सकता हु कि इस Price में आपको सबसे अच्छी वाली Display मिल रही है 120hz का Super Amoled Panel और Outdoor में जो Visibility है ये भी काफ़ी कमाल की है Indoor में भी ये आपको कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है

Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi
Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

Gorilla Glass 5 मिल जाता है बहुत ही अच्छी बात है Build Quality के मामले में Xiaomi ने अच्छा वाला Device निकाला है और जो Samsung Galaxy M52 5G है यदि आप इस Phone को Buy करते है तो सबसे पहले Back Cover ले लेना और एक Tempered Glass  भी खरीद लेना क्योंकि Box के अंदर आपको दोनों ही चीज नहीं मिलती है और अभी कुछ दिन पहले ही मैने ये Phone buy करा हैं और Scratch आ चुके है तो मेरे भाई Quality में Samsung को थोड़ा ध्यान देना चाहिए और यहाँ पर हाथ छप जाते है लेकिन अच्छी बात ये है

आगे कि तरफ़ आपको 120hz का Super Amoled panel मिलता है और panel भी काफ़ी शानदार है काफ़ी अच्छा और जो Visibility है ये भी आपको अच्छी लगेगी और हाँ दोनों ही Phone मे आपको 60hz पर और साथ मे 120hz पर Display को लगा सकते है Auto का Features भी होना चाहिए था तो हमारी जो Battery होती तो वो ज्यादा देर तक चल जाएगी Samsung के phone का जो weight है वो है 171g काफ़ी Slim सा Phone है काफ़ी अच्छा आपको देखने मे लग सकता है बस पीछे की तरफ़ Build Quality सुधारनी चाहिए थी

Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi
Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

नीचे की तरफ़ आपको एक Phone में Headphone Jack मिल जाता है मतलब जो Redmi Note 10 Pro है यहाँ पर आपके पास पूराना वाला Headphone है तो उसे आप लगा सकते है और Jack को खतम कर दिया है Samsung का Phone और जितना मैने Music सुना मुझे कोई भी दिक्कत नहीं हुई है Headphone में लेकिन अगर आपको अच्छा वाला Loud Speaker वाला phone लेना है तो मेरे हिसाब से Redmi Note 10 Pro को लेना चाहिए Stereo Speakers आपको मिल जाते है काफ़ी Loud है काफ़ी Clean है

और जो Samsung का Phone है यहाँ पर आपको Single Speaker मिल रहा है और यार जब इतने पैसे लिए थे तो Dual Speakers देते

Software:- Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

तो अब बात करते है Software कि तो MIUI बहुत ज्यादा Heavy है और यहाँ पर आपको बहुत सारे Features देखने को मिल जाते है और मुझे ऐसा लग रहा है आज की Date में Xiaomi को अपने Software पर काम करना चाहिए और जो Samsung का Phone हैं वो काफ़ी Secure है काफ़ी अच्छा है Non Security आपको और मेरे हिसाब से बहुत ही अच्छा वाला Software आपको Samsung Galaxy M52 5G में देखने को मिल रहा है

Security:- Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

दोनों ही Phone में आपको Side Mounted Fingerprint Scanner मिलता है और कहीं ना कहीं Samsung का जो Phone हैं ये थोडा सा ज्यादा Fast है और मुझे लग रहा है जो Redmi Note 10 Pro हैं यहाँ पर MIUI की बदोलत थोडा बहुत लग रहा हैं Slow है

Performance:- Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

दोनों ही Phone में आपको बिल्कुल अलग-अलग Processor मिलते है एक Phone में आपको 4G वाला Processor मिल रहा है Snapdragon 732G और दूसरे Phone में आपको 5G वाला Processor मिल रहा Snapdragon 778G ये बहुत ही Powerful Processor है जो Samsung Galaxy M52 5G हैं यहाँ पर आपको UFS 2.1 का Storage मिलता है और जो Redmi Note 10 pro हैं यहाँ पर आपको UFS 2.2 का Storage Type मिल रहा हैं लेकिन जो Read and Write Speed है वो आपको अच्छी वाली मिल जाती है Samsung के phone में आपके सामने Results है

और जब भी आप AnTuTu Benchmark Score Cheek करेंगे तो आपको Samsung के Phone में 496772 Score मिल रहा हैं और जो Redmi Note 10 Pro हैं यहाँ पर आपको 320822 Score मिल जाते हैं दोनों ही Phone मुझे लग रहा है Heat होते है Game खेलते समय आपको ये महशुश हो सकता है और जो BGMI कि Setting है वो आपको Redmi Note 10 Pro में HD में आप High Graphic में खेल सकते है और जो Samsung Galaxy M52 5G में आप HDR में Ultra Setting में खेल सकते है BGMI

Camera:- Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

अब बात कर लेते है Camera के बारे में Redmi Note 10 Pro में आपको पीछे की तरफ़ Quad Camera Setup दिया गया है जो कि Main Sensor है 64MP का दूसरा है 8MP का और तीसरा है 5MP का Tele Micro और एक और है 2MP का और साथ में आपको 32MP की Selfie Camera मिल जाता है और जो Samsung Galaxy M52 5G है यहाँ पर आपको 64MP+12MP+5MP का Sensor मिलता है और इस Phone में भी आपको 32MP का Selfie Camera मिलता है

दोनों ही Phone के Photo में Detail की कमी बिल्कुल भी नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं Redmi Note 10 Pro में Photo ऐसी लग रही है कि Warm है और यदि थोडे से आपको Colour Boost पसंद है तो आपको Redmi Note 10 Pro पसंद आएगा लेकिन जो Samsung Galaxy M52 5G है यहाँ पर आपको अच्छे वाले Colour देखने को मिल जाते है और Photo भी काफ़ी अच्छे

Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi
Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

दोनों ही Phone के Photos काफ़ी अच्छे है Camera बराबर देखने को मिलता है अगर आप दोनों Phone का Camera Comparison करोंगे तो तभी आपको फ़र्क देखने को मिलेगा नहीं तो Camera Same ही है आपको दोनों ही Phone में Always on Display का option मिलता है

लेकिन Xiaomi के Phone में Always on का Option मिलता तो है लेकिन ये Always on रहता नहीं है लेकिन अगर आपको Dedicated Micro SD Card का Option लेना है तो आप ले सकते है Redmi Note 10 Pro को और साथ में IR Blaster का Option मिल जाता और जो Samsung का Phone है यहाँ पर आपको Hybrid Sim Slot मिलता हैं

Conclusion:- Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

अब बात करते है Conclusion कि तो आपको कोन से Phone की तरफ़ जाना चाहिए अगर आपको सिर्फ़ 5G Phone लेना है तो आप Samsung Galaxy M52 5G की तरफ़ जा सकते हैं यहाँ पर आपको Display अच्छी मिल जाती है Processor कमाल का मिलता है और जो Camera हैं वो भी अच्छा है लेकिन Build Quality में थोड़ा ध्यान देना चाहिए और इस Phone का जो Price है वो भी काफ़ी ज्यादा है

Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi
Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

इससे सस्ते Rate में और भी बहुत सारे इससे अच्छे Phone मिल जाते है आप पैसे बचा कर अच्छा वाला Phone Buy करना चाहते है तो अगर आप नहीं सोच रहे है 4G और 5G के बारे में तो आपको Redmi Note 10 Pro कि तरफ जाना चाहिए इसमें आपको बहुत ही अच्छी वाली Display मिल रही है 120hz का Super Amoled Panel मिलता है और जो Processor है वो Decent है इसके साथ पीछे की तरफ़ जो Build Quality मिल रही है ये आपको बिलकुल भी मायूस नहीं करेगी जो Camera है ये भी आपको बहुत अच्छा मिल जाता है

लेकिन हाँ MIUI में Xiaomi को काम करना चाहिए और साथ में जो Battery जो है इसका जो Backup है और अच्छ हो जाए तो और भी अच्छा हो जाएगा मेरे हिसाब से सब कुछ आपके Budget पर निर्भर करता है अगर अभी भी आपके Mind में कोई भी Doubt है तो आप पूछ सकते है मै कोशिश करुगा हर एक Comment का Reply करने का

Buy Now

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi Samsung Galaxy M52 5G vs Redmi Note 10 Pro in Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here