Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi भारत में लॉन्च हुए दो बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत Witch is Best

Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi
Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi

इस पोस्ट Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Comparison Poco F4 vs Neo 6 Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, F Series ओर भी बहुर कुछ Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6 In Hindi

Poco F4 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। अब तक के रिव्यु के मुताबिक यह फोन 30000 रुपये के सेगमेंट में सबसे शानदार फ़ोन्स की लिस्ट में जगह बना लिया है। वहीं iQOO Neo 6 भी वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन है। यह फ़ोन Neo सीरीज में कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। गौरतलब है कि दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रॉसेसर है जिस कारण से ये दोनों फ़ोन आज मार्केट में एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं। 30000 रुपये के बजट में इन दोनों ही फोन को किफायती बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन के कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में।

Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi
Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6 (कीमत)

iQOO Neo 6 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। बेस मॉडल 8GB + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 29,999 है, जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं Poco F4 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसके बेस 6GB रैम विकल्प की कीमत 27,999 रुपये है। 8GB + 128GB और 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है। हालांकि SBI कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट के साथ ग्राहक Poco F4 5G को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Design

पोको एफ4 5G एक बड़ा फोन है और इसका डाइमेंशन 163.2 x 76 x 7.7mm है। वहीं iQOO Neo 6 का डाइमेंशन 163 x 76.2 x 8.5 मिलीमीटर है। दोनों डिवाइस में रियर पर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है। पोको एफ4 स्टेल्थी नाइट ब्लै और म्यूटेड नेबुला ग्रीन कलर में आता है जबकि आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन को डार्क नोवा और लाइटर साइबर रेज कलर में लिया जा सकता है। दोनों ही फोन में बैक पैनल मैट-फिनिश के साथ आता है। पोको के फोन का बैक पैनल ग्लास का बना है जबकि आईक्यू नियो 6 को बनाने में पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया गया है।

Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi
Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi

Poco F4 5G का डिज़ाइन

Poco F4 5G शानदार डिजाइन के साथ एक ग्लास बैक को स्पोर्ट करता है और नेबुला ग्रीन और नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध है। फोन का वजन 195 ग्राम है और यह 7.7mm मोटा है। वहीं फ़ोन में प्लास्टिक से बने चेसिस के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन है। साथ ही इस फोन में तीन सेंसर के लिए एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। Poco F4 5G एक IR ब्लास्टर, एक USB टाइप-C पोर्ट और डुअल स्पीकर के साथ आता है। फोन की पावर और वॉल्यूम कीज़ दाहिने साइड में हैं। हालांकि इस फ़ोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक नहीं है।

iQOO Neo 6 का डिज़ाइन

iQOO Neo 6 का कर्व्ड फ्रेम प्लास्टिक से बना है। आगे की ओर होल-पंच स्क्रीन है, डिस्प्ले फ्लैट है और इसके चारों ओर पतले बेज़ल हैं। इस फोन का एक खास बात इसका वजन भी है। फोन में प्लास्टिक बैक होने के कारण यह फ़ोन का वजह 190 ग्राम हल्का करता है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। गौरतलब है कि इस फ़ोन में भी Poco F4 5G के तरह हेडफोन जैक नहीं है।

Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi
Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Display

पोको एफ4 5जी में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। पैनल में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। आइक्यू नियो 6 में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है।

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Specifications

दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आते हैं। पोको एफ4 5जी में 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। वहीं आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम वेरियंट आते हैं। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। दोनों स्मार्टफोन्स में यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और IR ब्लास्टर दिया गया है।

पोको एफ4 5जी में एनएफसी सपोर्ट मौजूद है। पोको एफ4 में पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP53 रेटिंग दी गई है। लेकिन आइक्यू नियो 6 में ये फीचर्स नहीं मिलेंगे। पोको के फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है जबकि आईक्यू नियो 6 में अंडर-डिस्प्ले स्कैनर मिलता है। दोनों फोन्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इनमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं।

Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi
Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi

Poco F4 5G का स्पेसिफिकेशन

Poco F4 5G में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का एक AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि स्क्रीन ऑन-स्क्रीन कंटेंट के आधार पर अपने आप 30Hz और 120Hz के बीच स्विच हो जाएगी। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स तक जा सकती है। Poco F4 5G सुरक्षा के लिए डिस्प्ले के शीर्ष पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की एक परत के साथ आता है। Poco F4 5G आउट ऑफ द बॉक्स Android 12-आधारित MIUI 13 चलाता है।

Poco F4 5G स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आता है। Poco F4 के बेस मॉडल में 6GB RAM है तथा 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। वहीं इस फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए Poco F4 5G में 20MP का फ्रंट कैमरा है। इन सबके अलावा इस फ़ोन में 4500 एमएएच की बैटरी है और यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस को 38 मिनट में जीरो से 100 फीसदी चार्ज करने का दावा किया गया है।

iQOO Neo 6 का स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 6 में 6.62-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। iQOO Neo 6 स्नैपड्रैगन 870 SoC के प्रोसेसर के साथ आता है। Neo 6 के बेस मॉडल में 8GB RAM था 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज की है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो iQOO Neo 6 Android 12 के शीर्ष पर Funtouch OS 12 चलाता है।

वहीं iQOO Neo 6 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा तथा 16MP का फ्रंट कैमरा है। iQOO Neo 6 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 32 मिनट में जीरो से 100 फीसदी चार्ज हो सकता है।

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Software, Battery

पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। वहीं iQOO Neo 6 में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटचओएस दिया गया है। Poco F4 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है जबकि iQOO Neo 6 में 4700 की बड़ी बैटरी मिलती है। पोको के फोन में 67W जबकि आईक्यू के फोन में 80W चार्जिंग मिलती है।

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Pricing and offers

पोको एफ4 5जी के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम वेरियंट की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है। HDFC, ICICI और SBI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए फोन लने पर छूट भी मिलेगी। वहीं बात करें आईक्यू नियो 6 की तो यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लिया जा सकता है। ICICI और HDFC बैंक कार्ड के साथ यूजर्स 3000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

Poco F4 5G बनाम iQOO Neo 6: बैटरी और चार्जिंग

Poco F4 5G iQOO Neo 6 की तुलना में 4,500mAh की छोटी बैटरी के साथ आता है जिसमें 4,700mAh की बड़ी बैटरी है। iQOO Neo 6 को फास्ट-वायर्ड चार्जिंग (पोको पर 80W बनाम 67W) के साथ बढ़त मिलती है।

हालाँकि, Poco F4 5G USB पावर डिलीवरी 3.0 को भी सपोर्ट करता है, जिसका अर्थ है कि आप इसे तेजी से चार्ज करने के लिए फोन के साथ किसी भी USB PD चार्जर का उपयोग कर सकते हैं, जबकि iQOO Neo 6 केवल मालिकाना चार्जिंग का समर्थन करता है।

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Camera

पोको एफ4 5जी में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में OIS और PDAF के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। आईक्यू नियो 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा OIS और PDAF के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। पोको एफ4 5जी में 20 मेगापिक्सल फ्रंट व आईक्यू नियो 6 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Poco F4 5G vs iQoo Neo 6

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here