FireBoltt BSW002 review in hindi | FireBoltt Beast Spo2 SmartWatch | BSW022 Smart Watch | Best

FireBoltt BSW002 review in hindi
FireBoltt BSW002 review in hindi

तो क्या हाल चाल है दोस्तों तो आज हम आपके लिए लेके आये है एक Smartwatch हम आपके लिए लेके आये है Fireboltt कि Smartwatch इस article मे हम सब कुछ जाने कि क्या है इसमें खास बात फ़ुल Review करेंगे कि ये लेने लायक है या नहीं 4,000 कि Smartwatch है FireBoltt BSW002 review in hindi

और इसका सबसे बड़ा Screen Size है अभी तक का जो ये claim करते है कि किसी Smartwatch मे इतना बड़ा Screen Size नहीं है अब वो अपने लिए अपने Brand के लिए claim कर रहे है या दूसरों के साथ वो check करना पड़ेगा तो Start करते है इसकी Unboxing

Unboxing

तो Front से कुछ ऐसा box है यहा पर fireboltt लिखा हुआ है और यहा पर इसका Model ( BSW002 ) लिखा हुआ है और नीचे की तरफ़ कुछ Display Specifications लिखी हुई है और ये आपकी Watch बनी हुई है side मे देखे गे तो कुछ Technical Specifications लिखी हुई है और पीछे कि तरफ़ कुछ Watch के बारे मे लिखा हुआ है दूसरी side मे 4 Colours दिये हुए है बाकी मे link आपको दे दूगा आप उस पर click checkout कर सकते है अगर आपको buy करना हो तो

FireBoltt BSW002 review in hindi

सबसे पहले निकलती है हमारी watch मेरे पास blue colour मे है इसको रखते है side मे एक निकलती है charger pin और बाकी user manual जो कोई भी नहीं पढ़ता है एक warranty Registration के लिए Card मिलता है और 3 Months का GAANA Plus का Subscription का card मिलता है

FireBoltt BSW002 review in hindi

और एक मिलता है Boltt Play App कि Membership card इसके साथ आपको मिल जाता है और one Month का ZEE5 PREMIUM SUBSRIPTION भी आपको इसके साथ मे मिल जाता है तो watch तो बाद कि बात है पहले इतने सारे card दे दिये है इन्होंने तो सब कुछ रखते है side मे सीधे चलते है watch कि तरफ़

यह भी पढ़ें: Redmi Watch Review In Hindi | Unboxing And First Impressions

Build Quality and Design

Front से आपको कुछ ऐसा sticker लगा हुआ मिलेगा जब आप New Watch लोगे तो इस को हटा देते है तो कुछ ऐसी हमारी watch निकलेगी look तो बहुत प्यारी लग रही है मुझे overall थोड़ी Apple watch वाली feeling आ रही है इसको देख कर पर ऐसा नहीं है कि आपको 4,000 मे Apple watch वाले features मिल जाएंगे

FireBoltt BSW002 review in hindi
FireBoltt BSW002 review in hindi

अब इसको हम on कर लेते है तो on करने के बाद कुछ ऐसा Fireboltt का logo बन कर आता है आपके सामने तो ये हमारी first screen है तो watch के Features के बारे मे बात करने से पहले watch के बारे मे आपको बता देता हु इसके अंदर आपको 1.69 Inches कि LCD Display मिलती है जिसकी 500 Nits कि Brightness है तो कुछ maximum इतनी Bright हो जाती है

FireBoltt BSW002 review in hindi

पता नहीं photos मे पता चल रहा होगा या नहीं लेकिन मुझे काफ़ी Bright लगी अगर आप इसको outdoor use करते है तो sunlight वगैरह मे आप use करते हो तो कोई problem नहीं होती use करने मे बिल्कुल आसानी से दिख जाती है इसकी display आपको जो इसके side bezels है वो मुझे थोड़े से ज्यादा लगे और नीचे से तो कुछ ज्यादा ही बडा bezel है बाकी left right top मे बिल्कुल same type के bezels है

और bezels कि वजह से इसकी display बड़ी लगती है जो ये कह रहे है 1.69 inches कि आपको इसमे Full Touch Display मिलती है कोई Specific area नहीं है कि tap करोगे तो यही से चलेगी जैसे Smartphone चलता है वैसे ही आप पुरी Touch करके इसको चला सकते है और एकदम बढिया interface मिलता है Smartwatch वाला

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 7 Pro Review In Hindi – 5G_Snapdragon 888

और इसका जो body frame है वो Metal का है side से जो इसकी body है proper metal कि है तो आपको काफ़ी हद तक safety रहेगी हा ज्यादा जोर से गिर जाए तो definitely Display टूट जाएगी या scratch वगैरह आ जएगी आपकी watch पर अगर इसके weight के बारे मे बात करे तो इस watch का weight 47 grams है तो 47 grams watch के हिसाब से ठीक ठाक होता है

FireBoltt BSW002 review in hindi

लेकिन मुझे हाथ मे पहन कर कुछ भी भारी नहीं लगी एक Normal Watch वाली feelings आती है IP67 rating इसके अंदर आपको मिलती है water proof है अगर आप proper पानी मे डूबा दोगे तो कोई दिक्कत की बात नहीं है और इसके अंदर आपको Removable Straps मिलता है तो आप आराम से इसका Straps निकाल सकते हो तो आप चाहो तो दूसरे straps भी लगा सकते हो market से buy करके normally सारे straps मिल जाते है और इनका Common size रहता है

FireBoltt BSW002 review in hindi

तो अब कर लेते है smartphone से connect Da Fit  करके एक app मिल जाएगी ये आपको install करनी है और install करने के बाद छोटी मोटी information पूछेगा ये आप खुद से भर देना कुछ permission माँगेगा वो आप allow कर देना कोई दिक्कत वाली बात नहीं है तो यहा पर to add पर आपको click करना है

FireBoltt BSW002 review in hindi

जैसे ही आप add पर. Click करोगे तो Bluetooth आपका on हो जाएगा watch का model आ गया है इस पर click करते ही आपकी watch connect हो जाएगी तो जो भी आपकी watch की information है वो aap के साथ sync हो जएगी

Features

अब बात कर लेते है इसके Features के बारे मे user interface बहुत ही अच्छा है अगर आप hold करके रखते हो तो अलग अलग faces आपको मिल जाएगे आपको कैसे face पसंद है अपनी watch के लिए वो आप select कर सकते हो अगर आपको extra watch faces download करने है तो तो आपको app open करना है और watch faces वाले option पर click करके आप काफ़ी faces download कर सकते हो

तो second option Notifications का है तो कोन कोन सी notifications आपको on रखनी है वो आप यहा से कर सकते हो यहा पर Alarm features है बाकी आपको watch मे भी मिल जाएगा next है shutter Camera वाला ये आपको watch मे भी मिल जाएगा फ़िर आता other, other पर click करके सबसे top मे मिलता है find device काफ़ी features है आप set कर सकते हो

FireBoltt BSW002 review in hindi
FireBoltt BSW002 review in hindi FireBoltt BSW002 review in hindi

अगर front screen से आप left swipe करते हो तो पहले आपको sports mode  मिलता है sports mode के अंदर foot step आ जाएंगे फ़िर आपका sleep cycle आ जाएगा उसके बाद Heart Rate monitor मिलता है इसके अंदर फ़िर मिलता है Exercise का tab जो lockdown मे लोग नही कर रहे है तो यहा पर अगर आप workout add करते हो तो walking, Running, Cycling, Skipping, Badminton, Basketball, Football, Swimming,  बहुत सारे आपको modes मिल जाएगे

यह भी पढ़ें: Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

Next इसके अंदर आपको मिलता है weather जो अगले 3/4/5 दिन का weather दिखा देगा आपकी city के हिसाब से फ़िर आपको इसमे shutter option मिल जाता है अगर आप phone का camera open करते है और watch से photo click करना चाहते हो तो आप shutter option का use कर सकते हो उसके बाद आपको Player option मिलता है यहा पर अगर आप directly tap करोगे तो ऐसे गाने नहीं चलेगे है पहले आपको phone के अंदर अपनी app खोलनी पडेगी एक बार गाना play कर दो फ़िर ये watch आपके साथ sync हो जाएगी music के बाद कोई option नही है

FireBoltt BSW002 review in hindi
FireBoltt BSW002 review in hindi FireBoltt BSW002 review in hindi

अब आ जाते है screen के ऊपर अगर हम right swipe करते है तो तो ये सभी applications का एक menu type सा दिख जाता है आपको और ये menu आप zoom in और zoom out भी कर सकते हो तो इसमे आपको Spo2 मिल जाता है तो इसके अंदर आपको smart notifications भी मिलती है तो अगर आपके phone पर कोई notifications आया तो वो सारे ये show कर देगी front पर ही तो यहा main screen से ही आप ऊपर से नीचे swipe करते है तो Messages, Sports, Sleep, सारी चीजे जो आपको menu मे मिली थी वो यहा पर भी मिल जाती है

और नीचे setting option भी है तो दोस्तों Features की तो भर मार है इसके अंदर 4,000 के price range मे आती है तो sale मे पीछे ये कुछ 38,00 कि मिल रही थी तो ठीक है मेरे हिसाब से जिस price range मे आती है और जैसी इसकी display है display काफ़ी अच्छी बड़ी है काफ़ी ज्यादा bright है और user interface भी बहुत प्यार लगा मुझे overall बहुत बढिया watch है straps कि quality मुझे बहुत ही बढिया लगी

Battery Life

और Main point आता है Battery Backup का वैसे Company ने claim किया कि 8 दिन का battery backup आपको दे देगी जब ये watch मेरे पास आयी मैने box से निकाली तो ये 48 percent charge थी मैने इसको use शुरू किया 4 दिन use करने के बाद भी इसकी battery 12 percent बच गयी थी तो मेरे हिसाब से तो ये 10 दिन 7/8 दिन चल जाएगी बाकी तो सही है

यह भी पढ़ें: Redmi Note 10S vs Redmi Note 10 Pro In Hindi

FireBoltt BSW002 review in hindi
FireBoltt BSW002 review in hindi FireBoltt BSW002 review in hindi

बस मुझे इसके अंदर तीन cons लगे एक तो Gps आ जाता तो ज्यादा better रहता क्योंकि जिस price range मे आती है उसमे इसके अंदर Company ने gps नही दिया और एक अगर Company इसमें एक छोटा सा Speaker डाल देती तो beep sound का और watch के अंदर find phone का features नहीं है watch से ढूँढने का Features होना चाहिए था

Shop On Amazon

तो ये ही छोटे से मुझे इसके 3 cons लगे तो आज के लिए इतना ही था अगर हमारा Article पसंद आया हो तो like कर देना कोई use करता हो तो इस watch को Comment करके जरूर बताना दूसरे लोगों को कोई चीज मुझ से miss हो गयी हो तो उसको check कर लूंगा और अगर कोई suggestion हो तो भाई Comment मे बता देना तो मिलते है अगले Article मे तब तक के लिए Bye

Shop On Fire-Boltt Store

Use Coupon Code20% off For every purchase On FireBoltt

Coupon Code

AATIF20

FireBoltt BSW002 review in hindi
FireBoltt BSW002 review in hindi

आशा करता हूँ आपको FireBoltt BSW002 review in hindi | FireBoltt Beast Spo2 ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरू FireBoltt

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here