Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi | 5G Best Smartphones

Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

Hello दोस्तों इस ब्लॉग में हम Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi की तुलना करने जा रहे हैं। दोनों नए फीचर, स्पेक्स और नए प्रोसेसर के साथ नए लॉन्च किए गए फोन हैं। तो बिना समय बर्बाद किए चलिए शुरू करते हैं मै आप लोग को आज दिखाने वाला हु Comparison Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi के बीच मै

Samsung

धांसू फीचर्स के साथ सैमसंग (Samsung) का नया स्मार्टफोन आ गया है। यह Samsung Galaxy F62 है। सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी  F62 स्मार्टफोन यूजर्स को सुपरफास्ट परफॉर्मेंस और पावर इफीशिएंसी देगा। सैमसंग का यह नया फोन Samsung Galaxy F62 न केवल फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देगा, बल्कि इसमें 7000 mAh की बैटरी और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग का कहना है कि 25000 रुपये से कम में यह सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। 

Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

Xiaomi Mi 10i

Xiaomi India ने साल 2021 की शुरुआत अपनी 5G डिवाइस को इंडिया में लांच करने से की है। Mi 10i 5G को मार्किट में स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट, 108MP प्राइमरी सेंसर और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे लेटेस्ट फीचरों के साथ पेश किया गया है। और यही नहीं इतना सब आपको सिर्फ 20,999 रुपए की कीमत में मिलता है। इतने आकर्षक स्पेसिफिकेशनों का इतनी कम कीमत पर दिए जाना एक परफेक्ट कदम है? क्या यह डिवाइस इंडियन यूजर को ध्यान में रख कर पेश किया गया है जो इस प्राइस सेगमेंट के लिए वैल्यू फॉर मनी साबित होगा?

यह भी पढ़ें: Noise Colorfit pro 3 review in Hindi | Buy or Not

Samsung Galaxy F62 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडलGalaxy F62
डिस्प्लेडिस्प्ले टाइप Full HD+ Super AMOLED ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 बेजललेस डिस्प्ले Yes, With Punch-Hole Display Screen To Body Ratio Claimed By The Brand 91 % पिक्सल डेंसिटी 393 Ppi कैलकुलेटेड स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.66 % स्क्रीन साइज 6.7 Inches (17.02 Cm) स्क्रीन रेजॉलूशन 2400 X 1080 Pixels टच स्क्रीन Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-Touch
माप और वजनविड्थ 76.3 Mm वेट 218 Grams थिकनेस 9.5 Mm हाइट 163.9 Mm कलर्स Laser Blue, Laser Green, Laser Grey
चिपसेटचिपसेट Samsung Exynos 9 Octa 9825 ग्रैफिक्स Mali-G76 MP12 प्रोसेसर Octa Core (2.73 GHz, Dual Core + 2.4 GHz, Dual Core, Cortex A75 + 1.95 GHz, Quad Core, Cortex A55
रैम और स्टोरेज6 GB रैम; 128 GB स्टोरेज
रियर कैमरा64MP+12MP+5MP+5MP
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी7000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी4G, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ड्यूल बैंड GPS
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड
कीमत6GB+128GB: INR 23,999
8GB+128GB: INR 25,999
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

Samsung Galaxy F62: बॉक्स कंटेंट

Mi 10i के बॉक्स में आपको मिलता है:

  • हैंडसेट
  • प्रोटेक्टिव केस
  • 25W फ़ास्ट चार्जर एडाप्टर
  • चार्जिंग केबल
  • सिम एजेक्टर
  • डॉक्यूमेंटेशन

Xiaomi Mi 10i India की कीमत और स्पेसिफिकेशन

 

मॉडलXiaomi Mi 10i 5G
डिस्प्ले6.67-इंच FHD+ (2400 x 1080), HDR10 और HDR 10+ सपोर्ट, 120Hz (6 स्टेप्स VRR: 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz)
गोरिल्ला ग्लास 5
माप और वजन165.38 x 76.8 x 9 mm; 214.5 ग्राम
चिपसेट8nm स्नैपड्रैगन 750G ओक्टा कोर चिपसेट, Adreno 619 GPU
रैम और स्टोरेज8 GB LPDDR4x तक रैम; 128GB UFS 2.2 तक स्टोरेज
रियर कैमरा108MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा16MP, f/2.45
बैटरी4820mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ड्यूल बैंड GPS और NavIC
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड
कीमत6GB+64GB: INR 20,999
6GB+128GB: INR 21,999
8GB+128GB: INR 23,999
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

Xiaomi Mi 10i 5G रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

Mi 10i के बॉक्स में आपको मिलता है:

  • हैंडसेट
  • प्रोटेक्टिव केस
  • 33W फ़ास्ट चार्जर एडाप्टर
  • चार्जिंग केबल
  • सिम एजेक्टर
  • डॉक्यूमेंटेशन

Samsung Galaxy F62 डिजाईन एंड बिल्ड

ये स्मार्टफोन एक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आता है. जिसके बैक पर यूनिक पैटर्न मेटैलिक ग्रेडेशन डिजाइन दिया गया है. कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Galaxy F62 की तुलना OnePlus Nord, Realme X3 SuperZoom और Realme X7 5G के साथ करती है.  Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy S21 & Galaxy S21+ & Galaxy S21 Ultra, (1 big Mistake)

Xiaomi Mi 10i 5G डिजाईन एंड बिल्ड

डिवाइस को पहली बार देखने पर यह आपको Poco X3 जैसा नज़र आता है क्योकि यहाँ कैमरा सेटअप काफी हद तक समान लगता है। रियर कैमरा मोड्यूल थोडा सा ऊपर उठा हुआ है लेकिन शाओमी ने इसके चारों तरफ आपको एक सर्किल दिया है जो कैमरा ग्लास कोई निशान लगने नहीं देता है। बैक कवर का इस्तेमाल यहाँ जरूरी है।

प्रोटेक्शन के लिए आगे पीछे गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। साइड फ्रेम पॉलीकार्बोनेट से निर्मित है। Xiaomi Mi 10i 5G में 3.5mm ऑडियो जैक, SD कार्ड स्लॉट, टाइप C पोर्ट, IR ब्लास्टर और स्टीरियो स्पीकरों को जगह दी गयी है।

Samsung Galaxy F62 डिस्प्ले

गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच फुलएचडी+ सुपर अमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिससे देखते समय बिना रुकावट तल्लीन करने वाला अनुभव मिलता है। डिस्प्ले चमकीला और साफ है, 16M रंगों को सपोर्ट करता है, 420 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस वाला है और 1000000:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ आता है। गैलेक्सी एफ62 में अनूठी लेजर ग्रेडिएंट डिजाइन के कारण बीजेल कम से कम हो गए हैं ताकि बेहतर और मजबूत पकड़ बन सके। स्मार्टफोन केवल 9.5 मिमी मोटा और महज 218 ग्राम वजन वाला है। Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

Xiaomi Mi 10i 5G डिस्प्ले

शाओमी अपनी मिड रेंज डिवाइसों के लिए अभी भी LCD पैनल का ही इस्तेमाल करता है। डिस्प्ले पैनल का रेज़ोलुशन FHD+ है जो HDR10/10+ को भी सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 450+ निट्स की ब्राइटनेस आउटडोर इस्तेमाल के लिए संतोषजनक है।

Mi 10i में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का ऑप्शन भी दिया गया है। यहाँ पर डिस्प्ले अपने आप भी 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट में स्विच हो सकता है। फोन में IPS पैनल आता है जिसकी क्वालिटी एवरेज से बेहतर है और यह स्टैण्डर्ड कलर प्रोफाइल पर सबसे अच्छा आउटपुट देता है पर इस प्राइस में AMOLED डिस्प्ले वाले विकल्प भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:Poco M3 – Don’t Buy Before Read This Article Wrong

फोन में आपको संतोषजनक क्वालिटी वाला IPS पैनल दिया गया है जो वाइड कलर गैमुट को सपोर्ट करता है और स्टैण्डर्ड वर्क प्रोफाइल पर बेहतर आउटपुट देता है। लेकिन हम अभी भी इसको AMOLED डिस्प्ले से बेहतर नहीं कह सकते है।

Samsung Galaxy F62  परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

गैलेक्सी एफ62 में एंड्रॉयड 11 और वन यूआई 3.1 आता है, जिससे इस्तेमाल करने वालों को बेहतर डिजाइन, अधिक कस्टमाइजेशन तथा उन फीचर्स पर अधिक नियंत्रण के साथ अगले स्तर का अनुभव मिलता है, जिन फीचर्स पर ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए भरोसा करते हैं। Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

गैलेक्सी एफ62 के उपभोक्ताओं को AltZLife फीचर भी मिलता है, जो स्मार्टफोन में निजता यानी प्राइवसी का स्तर बढ़ाता है। AltZLife के साथ गैलेक्सी एफ62 यूजर पावर की पर डबल क्लिक कर बेहद आसानी से नॉर्मल मोड और प्राइवेट मोड (सिक्योर फोल्डर) के बीच आवाजाही कर सकते हैं। डिवाइस पर मौजूद एआई फंक्शन भी अपनी समझ का इस्तेमाल कर निजी सामग्री को सिक्योर फोल्डर में भेजने का सुझाव देते हैं। नए नॉक्स (Knox) 3.7 के कारण आपकी सामग्री एकदम सुरक्षित रहती है क्योंकि यह फीचर बेहतर प्राइवसी और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है। गैलेक्सी एफ62 डिफेंस ग्रेड वाली नॉक्स सिक्योरिटी पाने वाला पहला गैलेक्सी एफ स्मार्टफोन है। Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

गैलेक्सी एफ62 में सैमसंग पे (NFC) भी है, जो यूपीआई, वॉलेट, बिल भुगतान और गिफ्ट कार्ड के साथ ही NFC सुविधा वाली पीओएस मशीनों पर आपके फोन से ही क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड ऑफलाइन भुगतान की सहूलियत भी देता है।

गैलेक्सी एफ62 में 7nm इक्जाइनस 9825 प्रोसेसर दिया है, जो पावर का बेहतरीन इस्तेमाल करने वाले पैकेज में अत्याधुनिक गेमिंग और ग्राफिक्स प्रदर्शन से लेकर आपको हमेशा एकदम सटीक तस्वीर देने वाले इंटेलिजेंट कैमरा तक दमदार मोबाइल अनुभव प्रदान करता है। Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

यह भी पढ़ें:Boat Rockerz 255 Pro Plus vs Boat Rockerz 335 In Hindi | Which is Best

इक्जाइनस 9825 के ऑक्टा-कोर सीपीयू छोटा है मगर उसमें बहुत ज्यादा ताकत है। चौथी पीढ़ी के दो कस्टम सीपीयू – मनचाहे प्रदर्शन के लिए दो कॉर्टेक्स®-ए75 कोर और ज्यादा क्षमता के लिए चार कॉर्टेक्स-ए55 कोर – से बने ट्राई-क्लस्टर ढांचे वाला इक्जाइनस 9825 आपको ज्यादा से ज्यादा काम करने की आजादी देता है, चाहे आप जो भी कर रहे हों। दो कॉर्टेक्स-ए75 कोर की बढ़ी हुई क्लॉक स्पीड और 7nm ईयूवी तकनीक के कारण इक्जाइनस 9825 बेहद तेज है और पावर का किफायती इस्तेमाल करता है ताकि आपको बैटरी गंवाए बगैर अच्छे से अच्छा प्रदर्शन हासिल हो सके। Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

Xiaomi Mi10i 5G परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

अगर हम डिवाइस की स्पेसिफिकेशन शीट देखे तो फोन से बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद रखी जा सकती है। यहाँ पर स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसमे X52 मॉडेम के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलती है। परफॉरमेंस के मामले में यह स्नैपड्रैगन 765 और 768 के बराबर ही नज़र आता है।

चिपसेट के साथ आपको UFS 2.2 स्टोरेज और LPDDR4x रैम का सपोर्ट भी मिलता है। यह कहना गलत नहीं होगा की इस कीमत में आप इस से ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते है।

हमको डिवाइस पर गेमिंग करते हुए कोई भी परेशानी नहीं होती है।

Samsung Galaxy  F62 कैमरा परफॉरमेंस

गैलेक्सी एफ62 में कई तरह के हुनर वाला क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें दिन और रात में शानदार तस्वीरें खींचने वाला 64MP मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी एफ62 पर 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस में 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है, जिससे आप हू-ब-हू वैसी ही तस्वीर उतारते हैं, Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

जैसा आपको सामने दिख रहा है। 5MP मैक्रो लेंस बेहतरीन क्लोज-अप यानी नजदीकी शॉट लेता है। गैलेक्सी एफ62 का 5MP डेप्थ लेंस लाइव फोकस के साथ अचरज में डालने वाली तस्वीरें लेता है। गैलेक्सी एफ62 में 4K रिकॉर्डिंग वाली शानदार वीडियो क्षमता है और इसमें नाइट हाइपरलैप्स, स्लो-मो तथा सुपर-स्टीडी मोड मिलते हैं। गैलेक्सी एफ62 का 32MP फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

और स्लो-मो सेल्फी भी लेता है। गैलेक्सी एफ62 में दमदार कैमरा हार्डवेयर के साथ कैमरे के अनुभव को नए स्तर तक ले जाने वाले ‘सिंगल टेक’जैसे इंटेलि-कैम फीचर भी हैं। नए और बेहतर ‘सिंगल टेक’के साथ आपको सही वक्त पर रिकॉर्ड का बटन भर छूना है और गैलेक्सी एफ62 15 सेकंड तक की फुटेज कैप्चर कर लेगा और उसके बाद एआई का इस्तेमाल कर 14 अलग-अलग नतीजे – 10 फोटो और 4 वीडियो – पेश कर देगा। सिंगल टेक फ्रंट और रियर दोनों कैमरों में है।

Xiaomi Mi 10i 5G रिव्यु: कैमरा परफॉरमेंस

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो यहाँ पर Mi 10i इस प्राइस ब्रैकेट के अन्य फ़ोनों जैसे OnePlus Nord से थोडा बेहतर नज़र आता है। शाओमी ने यहाँ पर HM1 सेंसर से 15% छोटे Samsung के HM2 सेंसर का इस्तेमाल किया है।

108MP का प्राइमरी सेंसर फोन में 8MP के वाइड एंगल, 2MP पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

108MP कैमरा के साथ इस कीमत में परफॉरमेंस काफी अच्छा मिलता है। लेकिन आप इसकी तुलना फ्लैगशिप ग्रेड से नहीं कर सकते है।

इनडोर लाइटिंग में कैमरा परफॉरमेंस अच्छा मिलता है खासकर इस प्राइस पॉइंट को ध्यान में रखते हुए यह आउटपुट बेहतर ही कहा जायेगा। नाईट मोड में इमेज एक्सपोज्ड को बैलेंस होती है लेकिन थोडा सा बड़ी डिस्प्ले पर इमेज को देखने पर यह ओवरशार्प हो जाती है।

मैक्रो कैमरा के बारे में कुछ ख़ास नहीं है बस इस प्राइस के हिसाब से यह भी अच्छा ही कहा जा सकता है।

Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi
Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

कैमरा एप्लीकेशन में आपको बहुत ज्यादा फीचर नहीं दिए गये है, साथ ही विडियो आउटपुट काफी एवरेज मिलता है। इसकी सबसे बड़ी वजह स्टेबिलाइजेशन ना दिया जाना है।

कैमरा एप्लीकेशन में आपको कुछ ज्यादा फीचर तो नहीं मिलते है लेकिन शाओमी ने यहाँ आपको AI Sky फीचर दिया है जो क्लिक की गयी इमेज में स्काई को थोडा मॉडिफाई करने में सक्षम है।

Samsung Galaxy  F62  बैटरी

गैलेक्सी एफ62 में 7000mAh बैटरी है, जो सैमसंग की ओर से उद्योग में पहली बार पेश की गई इनोवेशन है और खास तौर पर युवा पीढ़ी तथा युवा मिलेनियल्स के लिए बनाई गई है, जो अपने मोबाइल डिवाइस पर ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं। गैलेक्सी एफ62 में डिब्बे के भीतर टाइप सी का 25 वॉट सुपरफास्ट चार्जर मिलता है, जिससे स्मार्टफोन की 7000mAh की बैटरी 2 घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाती है। गैलेक्सी एफ62 में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी है और इसमें टाइप सी टु टाइप सी केबल दी गई है, जिससे युवा अपने फोन की पावर चलते-फिरते किसी और को दे सकते हैं। Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

यह भी पढ़ें:iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy S21 Ultra In Hindi

गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच फुलएचडी+ सुपर अमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिससे देखते समय बिना रुकावट तल्लीन करने वाला अनुभव मिलता है। डिस्प्ले चमकीला और साफ है, 16M रंगों को सपोर्ट करता है, 420 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस वाला है और 1000000:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ आता है। गैलेक्सी एफ62 में अनूठी लेजर ग्रेडिएंट डिजाइन के कारण बीजेल कम से कम हो गए हैं ताकि बेहतर और मजबूत पकड़ बन सके। स्मार्टफोन केवल 9.5 मिमी मोटा और महज 218 ग्राम वजन वाला है।

Xiaomi Mi 10i 5G बैटरी एंड ऑडियो

डिवाइस में आपको 4,820mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो आसानी से एक दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। बॉक्स में आपको 33W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जो डिवाइस को 1 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

MI 10i में दिए गये स्टीरियो स्पीकर काफी अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस देते है। ब्लूटूथ के जरिये ऑडियो आउटपुट भी काफी अच्छा मिलता है।

खूबियाँ

  • अच्छा परफॉरमेंस
  • 108MP कैमरा सेंसर
  • बैटरी बैकअप एंड फ़ास्ट चार्जिंग
  • स्टीरियो स्पीकर
  • ऑडियो जैक

कमियाँ

  • AMOLED डिस्प्ले ना होना
  • MIUI सॉफ्टवेयर
  • साइज़ और वजन

किसी phone का camera अच्छा है तो किसी कि display अच्छी है तो किसी का प्रोसेसर अच्छा है यहा पर सवाल ये है ही नहीं की कोन सा फोन ख़राब है और कोन सा सही दोनों ही phone अपनी अपनी जगह पर बहुत अच्छे है आप अपनी जरूरतों  के हिसाब से दोनों मे से एक चुन सकते है अगर आपकी जगह मै होता तो मै Xiaomi mi 10i को पसंद करता क्योंकि कही ना कही मुझे ये बहुत अच्छा लगा

Best Buy Link

आशा करता हूँ आपको Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Samsung F62 vs Mi 10i in Hindi

 

 

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

1 Comment

  1. Right here is the perfect web site for anybody who really wants to understand this topic. You realize a whole lot its almost tough to argue with you (not that I actually would want to…HaHa). You definitely put a brand new spin on a subject that’s been discussed for many years. Great stuff, just great!

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here