Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi _120Hz Display_65W Fast Charging Mi Pad 5 Best Pad

Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi
Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

Xiaomi जल्द ही मार्केट में टैबलेट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी ने अब पिछले साल 2018 में अपना टैबलेट लॉन्च किया था। कोरोना संक्रमण के चलते ई-लर्निंग और वर्क फ्रॉम होम कल्चर के चलते टैबलेट की मांग में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। संभवत: कंपनी ने इसी के चलते टैबलेट लॉन्च कर रहा है। शाओमी के अपकमिंग टैबलेट को लेकर लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह टैब फ़्लैगशिप कॉनफिग्रेशन के साथ पेश किया जा सकता है। Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

Xiaomi ने चीन में अपने लेटेस्ट टैबलेट Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro लॉन्च कर दिए हैं। शाओमी ने करीब तीन साल बाद मार्केट में टैबलेट लॉन्च किया है। शाओमी ने इस टैब को अपने फ्लैगशिप Mi Mix 4 स्मार्टफोन के साथ पेश किया है। शाओमी के लेटेस्ट Mi Pad 5 series टैबलेट्स की मार्केट में सीधी टक्कर सैमसंग के Galaxy Tab S7 FE, एप्पल के iPad Pro, और Huawei MatePad से होनी है। यहां हम आपको शाओमी के लेटेस्ट लॉन्च दोनों Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro टैबलेट की क़ीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi
Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

Mi Pad 5, Mi Pad 5 Pro Specifications And Features

Xiaomi की Mi Pad 5 सीरीज में 11-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रेजलूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है और डिस्प्ले के चारों ओर पतली बैजल दी है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस की बात करें तो यह 500 निट्स, रिफ्रेश रेट 120Hz, TrueTone डिस्प्ले, HDR10, और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट को कंपनी ने स्टायलस सपोर्ट के साथ पेश किया है जो दाईं ओर मैग्नेटिक फ़ोर्स से अटैच रहता है। यह टैब ब्लूटूथ कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 11 Pro Max Review In Hindi

Mi Pad 5 सीरीज के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस टैबलेट के स्टेंडर्ड और प्रो वेरिएंट (वाईफ़ाई वर्जन) में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8 मेगागापिक्सल का फ़्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही दूसरी ओर 5G वर्जन वाले Mi Pad 5 में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया है।

Mi Pad 5 Pro टैबलेट को शाओमी ने Snapdragon 870 SoC के साथ पेश किया है वहीं स्टेंडर्ड वेरिएंट Snapdragon 860 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। शाओमी के दोनों टैब 8GB RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किए जा सकते हैं। शाओमी के प्रो वेरिएंट में 8,600mAh बैटरी मिलती है, वहीं स्टेंडर्ड वेरिएंट में 8,720mAh की बैटरी मिलती है। दोनों वेरिएंट क्रमश: 67W और 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करते हैं।

Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi
Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

शाओमी के लेटेस्ट Mi Pad 5 सीरीज के टैबलेट MIUI 12.5 पर आधारित Android 11 पर रन करते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों टैबलेट में WiFi, Bluetooth 5.2 और USB-C पोर्ट दिया गया है। Mi Pad 5 स्मार्टफोन क्वाड स्पीकर और Pro वेरिएंट में 8 स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं। दोनों वेरिएंट में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है।

Mi Pad 5 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इस टैबलेट में LCD डिस्प्ले दिया है जिसका रेजलूशन 2K है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 240Hz है। इसके साथ ही प्रो वर्जन में शाओमी स्टायलस सपोर्ट दे सकता है। Xiaomi ने हाल में ही बताया था कि वह टैबलेट के लिए अपने कस्टम यूआई MIUI को डेवलप कर रहा है। इस इंटरफेस में हेंडहेल्ड पीसी मोड और पीसी सेंट्रिक इंटरफेस में क्लासिक स्टार और कंट्रोल सेंटर है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

Mi Pad 5 कीमत

Mi Pad 5 का 6GB + 128GB वेरिएंट 1,999 RMB (करीब 22,932 रुपये) की कीमत और 6GB + 256GB वेरिएंट को कंपनी ने 2,299 RMB (करीब 26,438 रुपये) की कीमत में पेश किया है। Mi Pad 5 Pro टैब का बेस वेरिएंट 6GB + 128GB कंफिग्रेशन के साथ 2,499 RMB (करीब 28,673 रुपये) की कीमत और 6GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,799 RMB (करीब 32,188 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही प्रो वर्जन का हायर वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 3,499 RMB (करीब 40,238 रुपये) है।

Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi
Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

एक्सेसरीज की बात करें तो शाओमी के स्टायलस की कीमत 349 RMB (करीब 4,007 रुपये) है। इसके साथ ही की-बोर्ड वाले प्रोटेक्टिव कवर की कीमत 399 RMB (करीब 4,982 रुपये) है। Mi Pad 5 को कंपनी ने ब्लैग, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके साथ ही प्रो वेरिएंट को कंपनी ने ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया है।

Mi Pad 5 की कीमत:

  • 6GB+128GB – 1999 युआन
  • 6GB+256GB – 2299 युआन

Mi Pad 5 Pro की कीमत:

  • 6GB+128GB – 2499 युआन
  • 6GB+256GB – 2799 युआन
  • 8GB+256GB – 3499 युआन

Xiaomi MI Stylus की कीमत 349 युआन रखी गयी है।

Xiaomi Mi Pad 5 Pro Full Specifications

General

BrandXiaomi
ModelMi Pad 5 Pro (Wi-Fi)
Release date10th August 2021
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)254.69 x 166.25 x 6.85
Weight (g)518.00
Battery capacity (mAh)8600
Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

Display

Screen size (inches)11.00
TouchscreenYes
Resolution2560×1600 pixels
Pixels per inch (PPI)275

Hardware

Processorocta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 870
RAM6GB
Internal storage128GB

Camera

Rear camera13-megapixel
Rear FlashYes
Front camera8-megapixel
Megapixels (Secondary rear camera)5
Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

Software

Operating systemAndroid 11
SkinMIUI for Pad (MIUI 12.5)

Connectivity

USB Type-CYes
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
GPSYes
BluetoothYes
Bluetooth version5.00
Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

Sensors

Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

यह भी पढ़ें: Fire Boltt Ninja vs Boat Storm Comparison

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

दोनों डिवाइस में 2560×1600 स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच का एलसीडी है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, ट्रू टोन, डॉल्बी विजन, HDR10 और 500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। दोनों डिवाइस बैक पर डुअल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करते हैं। Mi Pad 5 सीरीज (वाई-फाई) में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी सेंसर है। Pro वेरिएंट के 5G मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिवाइस में 5MP का फ्रंट कैमरा है। स्टैंडर्ड वर्जन में क्वाड-स्पीकर सेटअप है, जबकि Pro मॉडल में आठ-स्पीकर सिस्टम है।

Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi
Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

बोर्ड के तहत, स्टैंडर्ड मॉडल स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट के साथ आता है, जबकि Pro मॉडल में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट है। बैटरी के मामले में, Pro मॉडल पर 8,600 mah की सेल है, जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में बड़ी 8,720 mah की बैटरी है। दोनों ही वेरिएंट 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 33W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। वे आउट ऑफ द बॉक्स Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाते हैं। डिवाइस वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करते हैं और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ आते हैं।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको  Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi  ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Xiaomi Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here