Infinix Note 11 in Hindi स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 50MP रियर कैमरा और स्ट्रांग बैटरी Best Budget Phone

Infinix Note 11 in Hindi
Infinix Note 11 in Hindi

इस पोस्ट Infinix Note 11 in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Note 11 Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, Note 11 Series ओर भी बहुर कुछ Infinix Note 11 in Hindi

हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टोन Infinix Note 11 और Infinix Note 11S को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में 13 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अपना नया मोबाइल Infinix Note 11 in Hindi लॉन्च कर दिया है, जो एक ग्लोबल लॉन्चिंग है. इस लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी शेयर की है. इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. बताते चलें कि कंपनी ने बीते महीने इफिनिक्स नोट 11 प्रो को लॉन्च किया था.

Infinix Note 11 in Hindi के स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 11 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. साथ ही इस फोन में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल मिलता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत का है. यह डिवाइस स्लिम डिजाइन के साथ आता है. साथ ही इसमें 7.9 एमएम की मोटाई दी गई है.

Infinix Note 11 Pro in Hindi
Infinix Note 11 in Hindi

Infinix Note 11 का प्रोसेसर और रैम

Infinix Note 11 प्रो में Helio G96 चिपसेट दीया है, जबकि Infinix Note 11 में Helio G88 प्रोसेसर दिया है. यह डिवाइस दो वेरियंट 4GB RAM व +64 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है.

Infinix Note 11 का कैमरा सेटअप

Infinix Note 11 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो f/1.6 अपर्चर के साथ आता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और और तीसरा एआई लेंस दिया गया है. साथ ही इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Infinix Note 11 in Hindi
Infinix Note 11 in Hindi

Infinix Note 11 को ग्लोबल मार्केट में पेश कर तो कर दिया है मगर अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. यह जल्द ही एशियाई और अफ्रीकी देशों में लॉन्च होगा. यह डिवाइस तीन कलर वेरियंट जैसे Celestial Snow, Glacier Green और Graphite Black कलर के साथ आता है.

Infinix Note 11 in Hindi
Infinix Note 11 in Hindi

Infinix Note 11 की कीमत

Infinix Note 11 को मल्टीपल कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. थाइलैंड में नोट 11 को तीन कलर वेरियंट में उतारा गया है. जिनके नाम Celestial Snow, Graphite Black और Glacier Green कलर हैं. थाइलैंड में Note 11 को करीब 15000 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि Note 11 एक लाइट वेरियंट होगा.

Infinix Note 11 Full Specifications

General

BrandInfinix
ModelNote 11
Release date12th October 2021
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Battery capacity (mAh)5,000
Fast chargingProprietary
ColoursCelestial Snow, Glacier Green, and Graphite Black

Display

Refresh Rate120 Hz
Screen size (inches)6.95
TouchscreenYes
Resolution1,080×2,460 pixels

Hardware

Processor makeMediaTek Helio G96
RAM8GB
Internal storage128GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)2000

Camera

Rear camera50-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras2
Rear flashLED
Front camera16-megapixel
No. of Front Cameras1

Software

Operating systemAndroid 11
SkinXOS 10

Connectivity

Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
GPSYes
BluetoothYes
USB OTGYes
USB Type-CYes
Headphones3.5mm
FMYes

Sensors

Face unlockYes
Fingerprint sensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

FAQ,s Infinix Note 11 in Hindi

Infinix Note 11 भारत मे कब आयेगा

22nd December 2021.

Infinix Note 11 Price in India

Infinix Note 11 की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि Infinix के ये वेरियंट बजट में ही उपलब्‍ध होंगे।

Infinix Note 11 में कितने mAh बैटरी हैं |

इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है.

Infinix Note 11 में कितने मेगापिक्सेल का Camera हैं |

Infinix Note 11 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो f/1.6 अपर्चर के साथ आता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और और तीसरा एआई लेंस दिया गया है. साथ ही इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Infinix Note 11 में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

Infinix Note 11 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. साथ ही इस फोन में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल मिलता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत का है.

Infinix Note 11 में कितने GB रैम दी गई है?

यह डिवाइस दो वेरियंट 4GB RAM व +64 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

Infinix Note 11 में कोन सा Processor हैं

Infinix Note 11 में Helio G88 प्रोसेसर दिया है.

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Infinix Note 11 in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Infinix Note 11 in Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here