Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर 15 मिनट में फुल चार्ज! Best

Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi
Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi

इस पोस्ट Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Xiaomi Mi 5G 11i Review In Hindi Features के बारे में Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, 11 Series ओर भी बहुर कुछ Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi

शाओमी भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi लाने जा रही है। माना जा रहा है कि यह Xiaomi Mi 10i डिवाइस को रिप्लेस करेगा। इतना ही नहीं, यह चीन के बाजार में लाए गए Redmi Note 11 Pro+ मॉडल पर बेस्ड होगा। यानी भारत में इसे नए नाम से लाया जा रहा है। फोन की सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसमें 120W फास्ट चार्जिंग मिलने जा रही है, जो फिलहाल चुनिंदा डिवाइस में है। यही वजह है कि डिवाइस के नाम में HyperCharge शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।

Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi
Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi

15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा फोन

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी इंडिया इस बार अलग-अलग चार्जिंग स्पीड के साथ दो मॉडल ला सकती है। रेडमी नोट 11 प्रो को Xiaomi 11i कहा जाता है जबकि रेडमी नोट 11 प्रो + Xiaomi 11i HyperCharge बन जाएगा। 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के जरिए शाओमी 11i हाइपरचार्ज स्मार्टफोन 15 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा। स्टैंडर्ड शाओमी 11i में 67वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। हालांकि लीक में फोन्स की लॉन्च डेट के बारे में पता नहीं लग सका।

Xiaomi Mi 11i Specifications

डुअल-सिम (नैनो) मी 11आई फोन Android 12 आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लैट Samsung E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 660 जीपीयू और 8 जीबी LPDDR5 रैम दिया गया है।

Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi
Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi

फोटोग्राफी के लिए मी 11आई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

मी 11आई में 128 जीबी और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।

शाओमी ने फोन में 4,520 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन 7.8mm मोटा और 196 ग्राम भारी है।

चूंकि दोनों फोन्स दूसरे नाम से चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, ऐसे में हमें सभी स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा है:

Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi
Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi
  • दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G प्रोसेसर के जरिए 5G सपोर्ट करेंगे।
  • दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080p रिजोल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

इनमें फोटोग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। 

  • शाओमी 11i में 5160mAh की बैटरी और शाओमी 11i हाइपरचार्ज में 4500mAh की बैटरी होगी। 
  • शाओमी 11i में 67W फास्ट चार्जिंग और शाओमी 11i हाइपरचार्ज में 120W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
  • यह एक Dual सिम Smartphone है.
  • फ़ोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है.
  • ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
  • इसके अलावा फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
  • फ़ोन में आपको 4520 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
  • Mi 11i में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
  • फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 108 + 8 + 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
  • Mi 11i s का कैमरा ,HDR,, जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
  • अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है. 

Mi 11i price, availability

Mi 11i के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 55,900 रुपये) है, जबकि अन्य वेरिएंक की कीमत  EUR 699 (लगभग 60,300 रुपये) है। यह फोन सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है, जो कि आधिकारिक Xiaomi चैनल्स के माध्यम से यूरोप में प्री-बुकिंग के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा। हलांकि, अन्य ग्लोबल मार्केट में इस फोन की उपलब्धता को लेकर जानकारी सार्वजनिक करना अभी रहता है।

FAQ’s Xiaomi Mi 11i

Xiaomi Mi 11i Hypercharge भारत मे कब आयेगा

Note Conformed

Xiaomi Mi 11i Hypercharge Price in India

Mi 11i के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 55,900 रुपये) है, जबकि अन्य वेरिएंक की कीमत  EUR 699 (लगभग 60,300 रुपये) है।

Xiaomi Mi 11i Hypercharge में कितने mAh बैटरी हैं |

शाओमी ने फोन में 4,520 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन 7.8mm मोटा और 196 ग्राम भारी है।

Xiaomi Mi 11i Hypercharge में कितने मेगापिक्सेल का Camera हैं |

फोटोग्राफी के लिए मी 11आई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Xiaomi Mi 11i Hypercharge में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

मी 11आई फोन Android 12 आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लैट Samsung E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है।

Xiaomi Mi 11i Hypercharge कितने GB रैम दी गई है?

Mi 11i में 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Xiaomi Mi 11i Hypercharge में कोन सा Processor

यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 660 जीपीयू और 8 जीबी LPDDR5 रैम दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi Xiaomi Mi 11i Hypercharge in Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here