Haylou GT5 Review In Hindi | Best Gaming TWS | Flagship Features at Budget Price | Xiaomi

Haylou GT5 Review In Hindi
Haylou GT5 Review In Hindi

तो आज के इस Article में हम Review करने वाले है Halylou GT5 का शायद आप में काफ़ी सारे इस लोग इस Brand को ना जानते हो तो में आपको बता दु के ये Xiaomi का ही एक Sub Brand है जिसके Under वो काफ़ी सारे innovative Product release करते रहते है अब इन TWS में क्या खास है Haylou GT5 Review In Hindi

इसके अंदर हमे एक Gaming mode मिलता है जिसमें हमे सिर्फ 65MS की Audio Latency मिलने वाली है Currently India में जितने भी TWS है जो कि Gaming mode support करते हो उन पर हमे around 100ms की Audio latency देखने के लिए मिलती है तो चलिए देख लेते है इन TWS में हमे और क्या खास मिलने वाला है तो अगर Article पसंद आए तो article को like and share जरूर करे तो चलिए जल्दी से कर लेते है इनकी unboxing

यह भी पढ़ें: Nokia T2000 VS OnePlus Bullets Z Bass Edition in Hindi

Box Content

Box के अंदर हमे मिल जाते है

Haylou GT5 Review In Hindi
Haylou GT5 Review In Hindi
  1. GT5 TWS
  2. Type C Cable Charging
  3. Difference size of ear plugs
  4. User manual

Build Quality

तो चलिए बात कर लेते है इसकी build quality की Haylou GT5 की build मुझे लाफ़ी अच्छी लगी इसमें Mad finish Plastic का use किया गया है जिसमे Top पर haylou की branding है और front में led light दी हुई है जो तब तक नहीं visible होती जब तक आप case नहीं खोलते case की lid में भी किसी तरह का कोई bobble नहीं है

और bards को hold करने वाली magnet भी काफ़ी strong है case के back side में आपको type C port मिल जाता है charging ले लिए जो इन 580mah case battery वाले TWS को 3 घंटे मे FULL CHARGE कर देती है और Full Charge में इनके Bards आपको 4 घंटे का music playback time claim करते है हमारे test में हमारे test में gaming mode on and off करके हमे इन bards से लगभग 3 hours तक का music playback time मिला और इनका case इनको almost 6 time full charge भी कर देता है

Haylou GT5 Review In Hindi

जिसका मतलब इन bards से आपको 16 to 18 hours तक का music playback time आसानी से मिल जाएगा इसके अलावा GT5 का case wireless charging भी support करता है तो आपको इनको किसी भी wireless charger

यह भी पढ़ें: Tribit StormBox Pro Review in Hindi

या अपने phone के back पर अगर वो revers charging support करता है तो रख कर charge कर सकते हैं बात करें इन buds के build quality की तो वो काफ़ी अच्छी है और each earbuds 40mah की battery भी मिल जाती है और ये दोनों ही buds mono mode पर calls and music के लिए भी use करें जा सकते है तो चलिए करके देख लेते है एक call quality test जिससे आपको इन TWS की call quality को ले कर सारे doubts clear हो जाए इन TWS की CALL QUALITY काफ़ी अच्छी है MIC PROPER अच्छे से काम कर रहा है CALL के मामले में तो आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली

Haylou GT5 Review In Hindi

CALL कि तरफ़ से आप TENSION ना ले तो बात करे Controls की तो music Control करने के लिए इन पर आपको Touch input मिल जाएगा और साथ ही में इन earbuds पर आप inn detection के लिए optical sensor मिल जाता है music control करने के लिए single Tab on any buds to play and pause the music Right पर dual tab करेंगे तो songs skip हो जाएगा

और left पर dual tab करने से you will go to the pervious song Left पर triple tab करने से virtual assistance on हो जाती है और right side पर triple tab करने से gaming mode activate हो जाएगा Normal mode पर GT5 किसी भी Normal TWS की तरफ़ AROUND 300MS की AUDIO Latency पर WORK करता है जिस पर VIDEO AND MUSIC आसानी से सुना जा सकता है जो battery saving भी होगा लेकिन जब हम इनका gaming mode on कर देते है तो इनकी audio latency  65ms तक reduce हो जाती है

Haylou GT5 Review In Hindi

तो चलिए कर के देख लेते है एक gaming performing test  gaming mode अच्छे से work करता है इन TWS में थोडा फर्क है अभी भी आप को पता चल जाएगा की अभी भी latency बहुत ज्यादा feel हो रही है

यह भी पढ़ें: iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

मे तो यही बोलूँगा कि अगर आप gamming करते है तो आप कोई भी Bluetooth earbuds या neckband या etc….. का use ना करे बाकी आप ले सकते हो थोड़े बहुत gamer के लिए सही है तो चलिए अब बात कर लेते है audio quality और pricing के बारे मे Haylou GT5 मे आपको 7.2mm के audio driver मिल जाते है जिनका sound काफ़ी loud है और इनमें bass भी काफ़ी अच्छा है bass heavy music पर आपको thyme effect भी feel हो जाएगा

Haylou GT5 Review In Hindi

High meds भी काफ़ी clear थे और Background music and vocals में भी separation काफ़ी अच्छा है overall हमे इन TWS की Audio quality अच्छी लगी और हम इन्हें honestly 3.9 की rating देंगे 5 में से

जो marks हम काट रहे है वो IP rating ना होने की वजह से काट रहे है अब बात कर लेते है pricing की तो ये india में launch नहीं हुए है लेकिन अगर आप इन्हें खरीदना चाहते है तो आप Haylou की official Haylou.info से इन्हें अभी लगभग 19,00 रुपये मे खरीद सकते है pricing थोड़ा नीचे ऊपर होते रहते है depending on the currency हम इनका link नीचे दे रहा हु

Haylou GT5 Review In Hindi
Haylou GT5 Review In Hindi Haylou GT5 Review In Hindi

Haylou GT5 Specifications

ModelHaylou GT5
Wearing TypeIn-ear TWS Bluetooth Earbuds
ColorBlack
Weight3.9g
MicrophoneYes
Bluetooth versionV5.0
Communication range10 meters (without any obstacle)
Earbud charging timeAbout 2 hours
Charging case charging timeAbout 3 hours
Playback timeAbout 4 hours
Battery life (with charging case)About 24 hours
Battery typePolymer lithium battery
Single earbud battery capacity40mAh
Charging case capacity580mAh
Support protocolHFP/HSP/A2DP/AVRCP
Main functionsMusic play/pause, switch between previous and next track, incoming call notice, stereo talking, noise-canceling, voice prompt
Package Included1 x Haylou GT5 TWS Bluetooth Earbuds 1 x Charging Box 1 x Manual
Haylou GT5 Review In Hindi

आशा करता हूँ आपको Haylou GT5 Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here