Tribit StormBox Pro Review in Hindi _ UNBOXING _ SOUNDTEST _ Better Than JBL CHARGE 4

Tribit StormBox Pro Review in Hindi
Tribit StormBox Pro Review in Hindi

All Right guys तो कैसे है आप सभी I Hope आप सभी अच्छे होगे तो आज हम Unboxing and Review करने वाले है Tribit के Latest Bluetooth Speaker Tribit Stormbox Pro का तो ये मुझे Tribit कि तरफ़ से send किया गया है और अभी ये India मे available नहीं है Tribit StormBox Pro Review in Hindi

और India मे कब तक available होगा इसका कोई official update अभी नहीं है Pricing की बात कि जाए तो $120 Dollar इसकी Us pricing है और अगर आप इसे Indian currency मे convert करते है तो लगभग 8500 रुपये के आसपास इसकी pricing होती है तो Speaker थोड़ा expensive है और Features भी Company ने काफ़ी अच्छे इसमें Provide किये है

Box

तो सबसे पहले हम इसकी box packaging देख लेते है तो box के top में Tribit Stormbox Pro की यहाँ पर Branding दी गयी है

Tribit StormBox Pro Review in Hindi

और इसके right मे key Highlight दी गयी है और यहाँ पर QUALCOMM aptx का भी support दिया गया है तो इससे यहा पर एक idea लग चुका होगा कि ये एक premium category का speaker है box के अंदर सबसे पहले आपको user manual दी गयी है उसके बाद एक warranty card type C cable speaker को charge करने के लिए

यह भी पढ़ें: iPad Pro M1 vs Samsung Tab S7 Plus in Hindi

Physical overview

तो speaker को हाथ में पकड़ते समय जो सबसे पहले feel हुई इसकी premiumness ये काफ़ी premium quality का speaker है speaker के front मे आपको Tribit की branding दी गयी है और इसकी overall body के ऊपर यहाँ पर fabric  Mesh finish दी गयी है जो Black and grey का Combination है इसके bottom part में rubber padding दी गयी है ताकी अपने surface पर stable रहे और top part मे यहा पर एक rubber handle दिया गया है जिसकी quality काफ़ी जबरदस्त है

Tribit StormBox Pro Review in Hindi

और यहा पर tribit की branding दी गयी है इसके top part में इसला Control panel दिया गया है जहां पर इसके volume rockers and multi function button दिया गया है जिसकी मदद से आप play and pause कर सकते हैं songs को call को receive and reject भी कर सकते है यहा पर power button को press करके आप इसको on कर सकते हो power button के आगे इसका battery level indicator भी यहा पर दिया गया है जो की एल plus point है इसके लिए यहा पर Bluetooth button है और xbass button है

जिससे आप इसके bass को और भी enhance कर सकते है back side bottom part में यहा पर इसका charging department दिया गया है जिसले ऊपर Stormbox Pro की branding दी गयी है यहा पर rype C port दिया गया है and 10W का Charger आप यहा पर use कर सकते हो इसको charge करने के लिए यहां पर USB Output भी दिया गया है जिससे आप अपने gadgets वगैरह भी charge कर सकते हो लेकिन आप pen drive लगा कर songs को play नहीं कर पाएंगे तो आप इस speaker को as a power bank भी use कर सकते हैं

Tribit StormBox Pro Review in Hindi

weight अगर हम यहाँ पर देखे तो almost 1kg का weight है तो अगर यहा पर इसके power output की बात की जाए तो speaker 40W के output के साथ आता है तो इसमें 25W का 3 inch का subwoofer दिया गया है इसके bottom part में right and left part में 7.5W के दो speakers यहाँ पर दिये गये है front and back side में यहाँ पर दो bass radiator दिये गये है अगर इसकी battery capacity की बात की जाए तो 10,000 mah कि battery capacity के साथ ये speaker आता है

और Company यहाँ पर claim करती हैं कि आप इसको 24h तक play कर सकते है एक single charge पर तो अगर आप इतना battery backup इसमें चाहते है तो आपको इसको Normal Mod में play करना होगा xbass mod आपको इसका off करना होगा और इसके sound level को भी आपको 50 से 60 percent पर रखना होगा लेकिन आप यहाँ पर xbass mode भी on रखते है और इससे 70 से 80 percent volume पर paly करते हैं तो

Tribit StormBox Pro Review in Hindi

आपको यहाँ पर तकरीबन 15 से 16 घंटे का play time काफ़ी आराम से मिल जाता है साथ ही IP67 Rating के साथ में आता है अगर आप 1 मीटर पानी के अंदर 30 मिनट तक भी रहता है तो उसमें कोई भी problem नहीं आने वाली है आप इसको rain  ,shower या beech में भी use कर सकते हैं IP67  वैसे Drop proof भी है अगर आपके हाथों से गलती से छूट जाता है तो इसमें कोई भी impact नहीं आएगा

यह भी पढ़ें: boAt Rockerz 330 vs 335 in Hindi

तो Connectivity के लिए Bluetooth 5.0 support के साथ आता है और यहाँ पर Qualcomm Bluetooth Chipset का use किया गया है तो latency आपको यहाँ पर कम मिलेगी और Connectivity भी बेहतर मिलेगी तो अब इसको जल्दी से हम अपने phone से connect कर लेते है

Tribit StormBox Pro Review in Hindi

और सबसे पहले हम इसको on कर लेते है तो यहा पर Tribit Strombox pro लिखा हुआ आ गया है अब इस पर click कर देते है उसके बाद pair पर click कर देते है और ये connect हो गया है आप अपने Speaker की battery percentage भी अपने phone पर cheek कर सकते है और यहाँ पर हमें aptx codex का support भी देखने के लिए मिलता है जो QUALCOMM की तरफ़ से आता है तो letancy आपको काफ़ी कम मिलने वाली है

Sound Test

तो जल्दी से हम इसका sound test कर लेते है

Sound Output

तो अब बात कर लेते है सबसे Important Part यानी इसके sound output की तो सबसे पहले इसके bass की बात कर लेते है तो इसमें 3 inch का 25W का subwoofer दिया गया है जिस वजह से low and frequency में काफ़ी अच्छा Perform करता है और यहा पर Xbass mod का support भी दिया गया है तो जैसे ही आप उसको on करते है तो यहा पर bass और भी ज्यादा enhance हो जाता है

Tribit StormBox Pro Review in Hindi

अगर आप इसे JBL Charge 4 से compare करते है तो इसका bass आपको उससे भी better लगेगा high frequency भी काफ़ी अच्छा perform करता है और meds इसके perfect है तो vocal clarity में कोई problem नहीं आएगी अगर यहा पर इसके distortion की बात की जाए तो 100 percent volume पर songs को play किया है और मुझे यहा पर बिल्कुल भी distortion feel नहीं हुआ और यहा पर मुझे छोटी सी problem face हुई तो जैसे ही आप इसको 90 से 100 percent volume पर play करते है

xbass mode को on करके तो यहाँ पर vocalese इतने clear नहीं आते है हा अगर आप xbass mode को off कर देते है तो vocalese आपको यहाँ पर बिल्कुल clear मिलेंगे तो xbass mode को on करके low and frequency को काफ़ी boost कर देता है और जो meds होते है वो थोड़े से दब जाते है इस वजह से यहां पर vocalese थोड़े clear नहीं आते Loudness की बात करी जाए तो इसकी size and power से आप समझ चुके होगे कि loudness काफ़ी है एक medium size के room को easily bass से fil कर सकता है

यह भी पढ़ें: BoAt Rockerz 330 Review in Hindi

Pros and Cons

तो अब बात कर लेते है इसके pros and cons की तो सबसे पहले हम यहाँ पर बात करेगे इसके pros की

Pros

तो सबसे पहले इसकी

  1. Good Sound Quality काफ़ी अच्छी है
  2. Good Build Quality काफ़ी अच्छी है
  3. Inbuilt Mic का support दिया गया है
  4. Aptx Codec का support यहा पर दिया गया है
  5. Party Mode ( TWS ) का support भी इसमे दिया गया है
  6. IP67  rated है
  7. Bluetooth 5.0 का support है
  8. Power Bank भी use कर सकते हो
  9. Xbass mode का support भी है

Cons

Cons की बात की जाए तो Company ने इसमें Price point के हिसाब से भर भर के features दिये है फ़िर भी cons कि बात की जाए तो

Cons

  1. No Aux का support नहीं दिया गया है अगर aux का support भी यहाँ पर होता तो plus point होता इसके लिए

Conclusion

In the last आपको ये speaker purchase करना चाहिए या नहीं करना चाहिए तो सबसे पहली बात अभी ये India मे available नहीं है in future ये India में Available होता है तो मे Definitely आपको ये Recommended करता हूँ ये One Of The Best Speaker है अगर आप 9,000 रुपये के अंदर एक Portable Speaker purchase करना चाहते हो तो

यह भी पढ़ें: Motorola G40 vs Realme 8 In Hindi Full Comparison

Tribit StormBox Pro Review in Hindi
Tribit StormBox Pro Review in Hindi Tribit StormBox Pro Review in Hindi

अगर आप 9,000 रुपये के अंदर एक ऐसा Speaker Purchase करना चाहते है जिसमें आपको सारे features मिल जाए चाहे वो aptx codec हो IP67 हो या Bluetooth 5.0 हो या in build mic हो और जिसका bass output and sound quality भी काफ़ी अच्छी हो यो definitely एक अच्छा option हो सकता है और sound के मामले मे ये directly JBL Charge 4 को टक्कर देता है all ready guys तो ये था हमारा आज का Article तो आपको ये speaker कैसा लगा आप मुझे Comment करके बता सकते है और अगर आपको article पसंद आया हो तो Article को Like कर दीजिए

आशा करता हूँ आपको Tribit StormBox Pro Review in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरू Tribit Tribit StormBox Pro Review in Hindi Tribit StormBox Pro Review in Hindi Tribit StormBox Pro Review in Hindi Tribit StormBox Pro Review in Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here