Lenovo Yoga 7i Review In Hindi _ Best and Most Powerful Laptop of 2021 With 11th Gen Intel Processor

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

Hello दोस्तों कैसे है आप लोग I Hope आप सभी अच्छे होगे तो आज के इस Article में हम Review करने वाले है Lenovo Yoga 7i  जो कि Carbon fiber से बना है पिछले 13 से 14 दिनों से लगातार में इस Laptop को Personally इस्तेमाल कर रहा हु और आज के इस Article के अंदर में Detailed Review आप लोगों के साथ Share करने वाला हु अगर आप Coding करते हो या Student हो या Office के काम के लिए कोई दमदार Laptop चाहिए या फ़िर आप Editing वगैरह करते हो तो Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

इस Article को बिलकुल लास्ट तक Read करना ये Article आपके लिए Important हो सकता है और लास्ट में में अपना Experience भी share करने वाला हु कि क्या जो इसका Price है Verdict करता है की नहीं शुरूआत करते है सबसे पहले इसकी Display और Build quality की

Display and Build Quality

यहाँ पर आपको 13.3 इंच का Quad HD IPS Display देखने को मिल जाता है जहाँ पर आपको काफ़ी कम Bezels देखने को मिल जाते है में Side by side MacBook Air के साथ इसके bezels का Comparison करके दिखा देता हु ताकी आप लोगों को Clearly ये Idea हो जाए और इस Display ले अंदर आपको 300nits तक की Brightness देखने को मिल जाती है तो अगर आप outdoor में भी इसको इस्तेमाल करते है तो आपको कोई Problem नहीं आएगी मैंने भी काफ़ी इस्तेमाल करा है किसी भी तरह की Problem मुझे देखने को नहीं मिली

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

100% SRGB का Support यहाँ पर आपको देखने को मिल जाता है तो जो लोगों Graphic वगैरह का काम करते है तो वो समझ सकते है की काफ़ी अच्छी Picture quality आपको देखने को मिलने वाली है इसके अलावा ये Antic layer Screen है तो अगर आप Laptop पर काफ़ी ज्यादा Time बिताते है तभी मैंने कहा की अगर आप Office वगैरह का काम करते है या Students है तभी आपकी आँखों पर जोर नहीं पडेगा और एक चीज मुझे और पसंद आई Display के अंदर आपको 180 Hinges देखने को मिल जाते है तो जो लोगों Presentation वगैरह देखते है उनके लिए भी Next level का होने वाला है

यह भी पढ़ें: Fire-Boltt Talk Bluetooth Calling Smartwatch

बाकी एक finger से आप इसको Use कर सकते हो और ये बात भी मुझे काफ़ी अच्छी लगी अब Build quality अगर में बात करू तो ये तो मैंने बता दिया है कि Carbon Fiber से बना हुआ है तो Plastic और Metal के मुकाबले ज्यादा Durability आपको देखने को मिलेगी लेकिन एक अलग से Advantage आपको देखने के लिए मिल जाती है कि ये Super Light Weight है और Guys Surprisingly इसका Weight 1kg से भी कम है अगर में Exact बात करु तो 984 ग्राम का Weight है

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

और Build Quality की बात करें तो एक चीज में जरूर बताना चाहुगा जब laptop मैंने Buy किया तो मैंने देखा इसके Speakers जो है वो नीचे की तरफ़ है तो यहाँ पर मुझे लगा की कही ना कही Music के साथ Compromise करना पड़ सकता है हालांकि 4 Speaker आपको देखने को मिल जाते है वो भी Harman Brand के और Sound की Quality की अगर में बात करू तो अगर आप room में कोई Netflix वगैरह या Amazon Prime पर Movie देख रहे है या YouTube पर Videos देख रहे है तो तब आपको कोई दिक्कत आने वाली नहीं है

और 3.5mm jack का जो Support है वहाँ पर आपको बहुत ही Extra Ordinary Output जो है देखने को मिल जाएगी क्योंकि Dolby Atmos का Support आपको यहाँ पर देखने को मिल जाता है बाकी अगर में बात करू Ports की तो यहाँ पर आपको Type C का एक Port देखने को मिल जाता है 2 आपको Thunderbolt 4 के port देखने को मिल जाते है एक Headphone Mic का Jack देखने को मिल जाएगा और साथ ही आपको Box के अंदर ये Adapter देखने को मिल जाता है

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

जहाँ पर Type c  से आपको USB VGA और HDMI port का Output देखने को मिल जाएगा और जो लोग MacBook वगैरह use करते है उनको पता चल जाएगा की ये कितना Important adapter है बाकी Wi-Fi 6 का Support आपको देखने को मिल जाता है और Bluetooth 5.1 का Support भी आपको देखने को मिल जाता है तो ports वगैरह की तो आपको कोई problem आने वाली नहीं है अच्छा एक चीज जो मुझे Personally बहुत ज्यादा पसंद आई Trust me guys After MacBook ये पहला ऐसा Laptop है जिसका keyboard का Experience मेरा बहुत अच्छा रहा है

एक तो ये Back light keyboard है  और ऊपर से काफ़ी अच्छा Tactile Experience आपको यहाँ पर होने वाला है और काफ़ी अच्छा खासा Key Travel Distance  भी आपको यहाँ पर देखने को मिल जाता है तो जो लोग Coding वगैरह का काम करते है या फ़िर Office में बहुत ज्यादा Typing का काम करते है तो Defiantly उनको ये Comfortable Experience देने वाला है Trackpad भी काफ़ी बड़ा है और यहाँ पर आपको Multi gesture Touch Support भी देखने को मिल जाता है

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

और Safety and Security  की बात करें तो यहाँ पर Webcam के अंदर आपको IR Sensor देखने को मिल जाता है जो कि Face Unlock का भी काम करता है तो जैसे ही आप Laptop को on करते Instantly आपके Face को Read कर लेता है और Laptop को Unlock कर देता है और Guys अब बात कर लेते है सबसे Important 3 Point के बारे में

Most Important 3 Points

एक तो Performance आपको इस Laptop में कैसी देखने को मिलती है इसका Price कितना है और क्या ये Laptop आपको Buy करना चाहिए या नहीं buy करना चाहिए

यह भी पढ़ें: Realme GT 5G Review In Hindi

Performance

तो सबसे पहले तो Performance की बात करु तो यहाँ पर आपको कोई भी Compromise देखने को नहीं मिलता है Top Notch Performance आपको यहाँ पर देखने को मिल जाती है with 11th Generation Intel Core I7 Processor जहाँ पर आपको 4 Cores और 8 Threads का Support देखने को मिल जाता है

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

मतलब की आप Normal काम करते तब भी आपको कोई Problem आने वाली नहीं है और अगर आप multi Tasking करते तो तब भी आपको कोई दिक्कत आने वाली नहीं है base Speed यहाँ पर आपको 2.80 GHZ की देखने को मिल जाएगी जब की Turbo boost करके आप 4.70 GHZ तक की Speed Achieve कर सकते हो बात करु अगर में Cache Memory की तो यहाँ ह पर आपको 12MB की Cache Memory देखने को मिल जाती है तो Multi Tasking वाला काम बहुत ही Easily यहाँ पर हो जाएगा कोई शिकायत यहाँ पर आने वाली नहीं है

Graphics की अगर बात करें तो यहाँ पर आपको Intel के IRIS XE Graphics का Support देखने को मिलता है और यहाँ पर मरने GTA 5 भी Play करके देखा है और Video Editing भी करके देखी है 4K Video editing करके देखी है Coding मैंने करके देखी है अपना सारा काम पिछले 10 से 12 दिन से इसी Laptop पर कर रहा हु तो इस मामले में तो मुझे अभी तक कोई भी शिकायत देखने को नहीं मिली

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

Ram की अगर में बात करू तो यहाँ पर मुझे 16GB की High Frequency वाली LPDDR4X वाली Ram देखने को मिल जाती है और 1 TB की SSD का Support इस laptop के अंदर आपको देखने को मिल जाता है तो भाई भर भर के Configuration आपको देखने को मिल रही है अच्छा खासा Processor है 16GB की Ram है 1 TB की SSD है Integrated Intel® Iris® Xe Graphics का Support है और साथ ही Laptop आपको मिलता है 3 साल की Onsite warranty के साथ मतलब अगले 3 साल तक कोई भी Problem आएगी तो Technician आपके घर पर आ कर इसे ठीक करके जाएगा

बात करें अगर हम Battery Backup की तो Company Claim करती हैं कि आपको 13 घंटे का Battery Backup देखने को मिलेगा लेकिन जितना मैंने इस्तेमाल करा है लगभग 7 से 8 घंटे का Battery Backup मुझे देखने को मिल रहा है तो आप Easily 1 दिन निकाल सकते है 7 से 8 घंटे का Battery Backup आपको देखने को मिल जाता है 13 घंटे का तो खैर नहीं है Software की अगर बात करें तो यहाँ पर आपको Windows 10 का Home Edition देखने को मिल जाता है

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

ये 64bit पर based Operating System है तो 64 bit वाले Software and Games आप यहाँ पर easily चला सकते हो और अगर में Main बात करु Price की तो ये Laptop आपको Rs. 1,20,000 रुपये के आसपास देखने को मिल जाता है amazon पर लगभग 1,15,000 रुपये का है और Lenovo की Website पर ये 1,19,999 रुपये का है और इस बारे में मेरा opinion ये है कि Price tag थोड़ा सा ऊपर है अगर ये 1 लाख रुपये से नीचे होता तो definitely one of the best Laptop होता आज की तारीख के अंदर

यह भी पढ़ें: How To Make Money With Crypto Currency In Hindi In 2021-2022

Lenovo से मेरी ये ही गुजारिश है की थोड़ा सा Price नीचे कर दे और जिन लोगों को पैसे की कोई Tension नहीं है उनको ये चाहिए की भाई मुझे Laptop ऐसा चाहिए जो अगले 4 से 5 साल तक कोई Problem ना आए तो भाई 3 साल की Warranty तो Company Already दे रही है मतलब Company को मालूम है कि 4 से 5 साल तक कुछ होने वाला नहीं है latest Configuration देखने को मिल रही है Lag Free Experience

Lenovo Yoga 7i Review In Hindi
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

और Almost मतलब की में weight की बात करु तो ना के बराबर Weight आपको देखने को मिल रहा है आप इसको बहुत ही easily use कर सकते हो बहुत ही light weight है ये Laptop आज के लिए इस Article में बस इतना ही मिलते है अगले किसी article में तब तक के लिए Bye

Shop Now

Lenovo Yoga 7i Carbon Specification

  • Processor 11th Generation Intel® Core™ i7-1165G7 Processor (4 Cores / 8 Threads, 2.80 GHz, up to 4.70 GHz with Turbo Boost, 12 MB Cache)
  • Operating System Windows 10 Home 64
  • Display Type 33.78cms (13.3) QHD (2560×1600) Low power IPS 300nits Anti-glare, 100% sRGB, Dolby Vision
  • Memory 16 GB Soldered LPDDR4x 4266MHz
  • Hard Drive 1 TB PCIe SSD
  • Optical Drive None
  • Warranty 3 Years Onsite
  • Speaker Stereo, Dolby® Audio™ Harman brand
  • AC Adapter 65W
  • Touch Screen No
  • Graphics Integrated Intel® Iris® Xe Graphics
  • Ports 1xUSB-C 3.2 Gen 2, 2xThunderbolt 4 / USB4™, Headphone / microphone combo jack (3.5mm)
  • Weight 0.9 Kgs
  • Battery 4 cell, 50Wh, Upto 13 hours
  • Camera IR + ToF & 720p HD
  • Pen No
  • Fingerprint Reader No
  • Keyboard Backlit, English
  • Pointing Device Click Pad
  • Wireless Intel Wi-Fi 6 AX201 (2×2 AX) & Bluetooth® 5.1
  • Integrated Mobile Broadband No

Tech Specs

ProcessorUp to 11th Gen Intel® Core™ i7
Operating SystemWindows 10 Home
Display33.78cms (13.3) QHD (2560 x 1600) with Dolby Vision™, 300 nits, 72% NTSC, 100% sRGB, TÜV Rheinland-certified for eye protection
MemoryUp to 16GB LPDDR4X dual channel
StorageUp to 1TB M.2 PCIe SSD
GraphicsIntel® Iris® Xe
BatteryAll-day battery lifeRapid-charging available with 65W adapter
Audio2 x 2W Harman Kardon® speakers, optimized with Dolby Atmos®2 x digital mics
WeightLess than 1kg / 2.2lbs
ColorMoon White
ConnectivityIntel® 2×2 802.11ax WiFi 6Bluetooth® 5.0
Ports / SlotsUSB 3.0 Gen 1 (Type-C)2 x USB-C Thunderbolt™ 4 (1 x DisplayPort / power delivery)Headphone / mic comboUSB port transfer speeds are approximate and depend on many factors, such as processing capability of host/peripheral devices, file attributes, system configuration and operating environments; actual speeds will vary and may be less than expected.
CameraInfrared (IR)
Power Supply Unit65W, supports rapid charging
Digital AssistantsAlexa (available in select regions)Cortana
KeyboardFull-sizedBacklit
Country Of OriginChina
Imported ByLenovo India Pvt Ltd,RBD Icon, Level, 2, Outer Ring Rd, Doddanekundi, Mahadevapura, Bengaluru, Karnataka 560037
Lenovo Yoga 7i Review In Hindi

आपको Lenovo Yoga 7i Review In Hindi के बारे में ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। Lenovo

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here