MIVi DuoPods A25 Review in Hindi _ Unboxing – Buy or Not_ _ Under ₹1_500 — TRUE WIRELESS EARPHONES

MIVi DuoPods A25 Review in Hindi
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

दोस्तों आज हम Review करने वाले है MIVI के DuoPods A25 जो कि Truly Wireless Earphone है और इनका Price 1,300 है MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

Box

  • Included In The Box
    • – Earbuds
    • – Charging Capsule
    • – USB cable
    • – 3 Pairs of silicon ear tips
    • – Warranty registration
    • – User Guide
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

ये है हमारा MIVI  के DuoPods A25 True Wireless Earphones का box Deep and powerful Bass के साथ आता है Made in India है Bluetooth 5.0 आपको मिल जाता है Box के अंदर हमे सबसे पहले Welcome Card मिलता है और साथ में 1 Year Warranty Registration के लिए Card मिल जाता है और एक User Manual मिल जाता है और एक Type C Cable और कुछ Ear tips मिल जाते है और Last में मिलता है DuoPods Earphone Box के पीछे काफ़ी Features बताए है और Price भी 1,300 रुपये लिखे हुए है

Build Quality and Design

तो सबसे पहले बात करते है Design तो ये Size में छोटे से ही है मतलब आप Easily कही भी ले जा सकते हो और Build यहाँ पर Plastic use किया गया है तो यहाँ पर सारी की सारी Body plastic की है हमारे जो Buds है ये भी plastic के बने है जो plastic की finish देके रखी है वो Premium लगती है तो यहा पर एक कमी है जो led देके रखी है ये उतनी अच्छी Quality की नहीं है अगर आप इसे जोर से खीच दोगे तो ये टूट सकती है ये थोड़ी सी कमी है बाकी overall काफ़ी बढिया quality है

MIVi DuoPods A25 Review in Hindi
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

और बाकी इन TWS के Design की बात करें तो यहाँ पर आप देख सकते हो कुछ इस तरह की shape देके रखी है कान में तो ये मेरे बिल्कुल Perfect fit हो चुके है मेरे लिए काफ़ी Comfort है ये मैने अपना Head हिला कर देख लिया ये कान से नहीं गिरे तो मेरे लिए तो fit है बाकी depend करता है आप पर क्योंकि हर किसी का थोड़ा अलग होता है कान का shape यहाँ पर हमे Touch Control sensor मिल जाता है जैसे ही आप Touch करोगे तो song play and pause हो जाएगा और इसी तरह से आप call को भी pick कर सकते हो

यह भी पढ़ें: Realme X7 Max vs iQOO 7 In Hindi

Connectivity

अब बात करते है Connectivity की तो यहा पर मैने iPhone और android दोनों के साथ इनको test किया तो दोनों मे काफ़ी फ़र्क आ जाता है पर Connectivity में मुझे कोई दिक्कत नहीं लगी easily Connect हो जाते है

MIVi DuoPods A25 Review in Hindi
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

और range भी ठीक है Connectivity को लेके इनमें आपको कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी और ये IP rating के साथ में आते है तो थोड़ा बहुत पसीने में कोई दिक्कत नहीं होगी आप gym में भी इन्हें use कर सकते हो और काफ़ी light weight है

Battery Life

तो अब बात कर लेते है Battery life के बारे मे तो यहाँ पर Company 7.5 घंटे का Claim करती है without case तो जब मैंने use किया तो 5 से 6 घंटे का मुझे Battery Backup मिल गया और case के साथ में यहा पर 30 घंटे का claim करती है Company तो उस हिसाब से काफ़ी बढिया Battery निकाल कर दे देता है 20 से 25 घंटे आपको Battery Backup मिल जाता है Battery के मामले में काफ़ी अच्छे है जो हमारे 3 से 4 हजार के Earphone होते है वो भी इतनी battery backup नहीं देते है पर यहाँ पर आपको अच्छी खासी battery मिल रही है

Audio Quality

अब बात करते है इसकी Audio Quality की तो यहाँ पर Audio Quality में आपको कहना चहता हु की Audio Quality मुझे इसकी उतनी अच्छी नहीं लगी यहाँ पर Bass की बात करे तो Bass मुझे भर के देके रखा है जिन को bass पसंद है जो मतलब ज्यादा bass पसंद करते है तो उनके लिए काफ़ी बढिया है उनको ये definitely पसंद आएगे पर यहा पर treble काफ़ी है वो मुझे कमी लगी और android and iPhone में काफ़ी फ़र्क आ जाता है iPhone में हमरे ये काफ़ी loud रहते है तो उसमे उतनी problem नहीं आती है और android में इनकी जो Sound है वो full volume पर भी उतनी ज्यादा loud नहीं लगती है

MIVi DuoPods A25 Review in Hindi
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

कहने का मतलब ये है कि अगर आपने iPhone के साथ में Connect करके रखे है और आप Full Volume पर सुन रहे हो तो आपसे सुने भी नहीं जाएगे और Android में थोडा change हो जाता है Android पर जब आप Full Volume पर जा रहे हो तो आपको उतने ज्यादा loud नहीं लगेगे तो sound के मामले में मे सीधा कहुगा कि जिनको Bass पसंद है उनके लिए ये Best है और जिनको Balance Audio चाहिए तो उनके लिए बिल्कुल भी Recommend नहीं करता हु मे उनको ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगे ये सिर्फ़ उनके लिए है जिनको bass पसंद है

यह भी पढ़ें: iPhone 11 vs Galaxy S20 FE 5G In Hindi

Latency

तो अब बात करते है Latency की तो यहाँ पर जब आप गाने सुन रहे होते है और जब Movie देख रहे होते है तब आपको latency देखने को नहीं मिलती है Movie के time आपको हल्का हल्का पता चलेगा वैसे तो आपको पता भी नहीं चलेगा लेकिन जब हम Gaming करते है तो आप Easily Notice कर सकते हो आपको delay देखने को मिलेगा लेकिन इसका Price भी काफ़ी कम है

तो यहाँ पर आपका Purpose Gaming है तो में बिलकुल भी recommend नहीं करुगा अगर आप Movie या Songs के लिए use करना चाहते हो तो तब आप enjoy कर सकते हो पर यहाँ पर treble उतना अच्छा नहीं है जब Movies के कुछ scene होते जहा पर Treble चाहिए होता है तो उतना अच्छा Output नहीं देते है

Call Quality

अब बात करते है Call Quality की तो यहाँ पर ये मुझे सबसे बड़ी कमी लगी इनमें जब आप किसी के साथ Call पर बात कर रहे होते हो तो उतनी अच्छी output नहीं आती है एकदम सी खराब सी आवाज आती है अगर आपके आस पास थोड़ा सा भी Noise है

MIVi DuoPods A25 Review in Hindi
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

तो दूसरे बन्दे को पता नहीं चलेगा कि आप क्या कहना चाहते हो तो सीधी सी बात ये है की इनमें जो Mic देखने को मिलता है वो अच्छा नहीं है तो calling ले लिए में यही कहुगा की अच्छे नहीं है Price के हिसाब से देखा जाए तो आप थोड़ी बहुत मतलब सुन सकते हो और आवाज चली जाएगी पर आप उस time ऐसी जगह पर होने चाहिए जहां पर बिल्कुल शांति हो वरना calling का कोई फ़ायदा नहीं है

Opinion

अब बात करते है मेरे Opinion की किन को ये लेने चाहिए और किन को ये नहीं लेने चाहिए तो यहा पर Design में बहुत ही बढिया है छोटे से है बस इसकी led उतनी अच्छी नही है और बाकी जिनको bass पसंद है उनके लिए ये Best है और जिनको bass मतलब Balance चाहिए होता है और treble भी चाहिए होता है तो उनके लिए ये बिल्कुल भी perfect नहीं है मे उनको Recommend नहीं करता हु ये सिर्फ उनके लिए है जिनको bass के साथ प्यार होता है

MIVi DuoPods A25 Review in Hindi
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

जिसने ये Design किया मुझे लगता है उसको खुद bass के साथ काफ़ी प्यार है तो उसने bass वाले बना दिये है बाकी Call Quality मुझे उतनी अच्छी नहीं लगी और बाकी Overall देखा जाए तो price काफ़ी कम है 1,300 के TWS मिल रहे है जो कि Truly Wireless Earphone है fast Charging हमें इनके अंदर मिल जाती है वो भी एक अच्छी बात है

यह भी पढ़ें: Noise Air Buds Mini vs Truke Buds Q1 In Hindi

और battery Backup काफ़ी अच्छा देके रखा है तो अभी आपको पता चल चुका होगा कि आपको ये लेने चाहिए या नहीं जिनको battery अच्छी चाहिए और साथ में bass अच्छा चाहिए तो उनके लिए ये perfect है और बाकी के लिए ये perfect नहीं है मे आपको एक advice देना चाहता हु कि अगर आपका budget 1300 रुपये है तो आपको Neckband लेना चाहिए वो आपको इन से काफ़ी अच्छी output देगा

यह भी पढ़ें: BoAt Rockerz 330 Review in Hindi Best Neckband

Features

Battery Life30 hrs combined battery
Sound QualityFull sound signature
DesignPremium Built
BassDeep Bass
FitCustom Tips with Secure Fit
WeightFeather-light Feel
MIVi DuoPods A25 Review in Hindi

Shop Now

आशा करता हूँ आपको MIVi DuoPods A25 Review in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें MiVi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here