Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi Full Specs _ 120hz _64MP Camera_SD 778G SoC Best Phone

Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi

साउथ कोरिया की कंपनी Samsung ने Galaxy A52s 5G फोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और डिलीवरी 3 सितंबर से होगी। Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi

टेक्नोलॉजी फैंड्री दुनिया में आजकल हर दिन मार्केट नए-नए मोबाइल आते रहते हैं लेकिन सबसे ज्यादा ट्रस्टवर्दी और किफायती फोन की अगर बात की जाए तो सैमसंग एक विश्वसनीय ब्रांड है। इसके फोन ड्यूरेबल होने के साथ ही शानदार फीचर से लैस भी होते हैं। हाल ही में साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने Galaxy A52s 5G फोन लॉन्च किया है। बता दें कि यह फोन मार्च में लॉन्च हुए गैलेक्सी A52 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। यानी कि इसमें पहले के मुकाबले बेहतरीन प्रोसेसर और अपडेटेड सॉफ्टवेयर यूज किए गए हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस शानदार फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Features

Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ सुपर sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC से चलता है और इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi

स्मार्टफोन OneUI 3 कस्टम OS पर चलता है और रैम प्लस, सैमसंग नॉक्स और एन्हांस्ड क्विक शेयर जैसी सुविधाओं के साथ आता है। ये फोन 159.9 x 75.1 x 8.4 मिमी और 189 ग्राम वजन का है। इसमें एक ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन को ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट, ऑस वॉयलेट और ऑसम मिंट कलर में लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें: Redmi 10 Prime Review In Hindi _ Full Specs

Camera

Samsung Galaxy A52s 5G फोन के कैमरा की बात की जाए, तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो प्राइमरी कैमरा 64एमपी सेंसर (एफ/1.8 अपर्चर) है। इसे 12MP सेंसर (f/2.2 अपर्चर) और दो 5MP सेंसर (f/2.4 अपर्चर) कैमरे दिए गए है। सेल्फी के लिए आगे की तरफ, पंच होल कैमरा डिजाइन में 32MP कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi

Samsung Galaxy A52s Specification

Screen Size (Display)6.5 inch Infinity-O FHD+ Super sAMOLED, 
resolution (in pixel)2400 x 1080
Refresh rate120Hz
Camera (R)64MP + 12MP + 5MP + 5MP
Camera (F)32 MP
RAM6GB and 8GB (2 model)
Storage128GB and 256GB 
ProcessorSnapdragon 778G
Battery4500 mAh (25w Super Fast Charging)
FeaturesIP67, On-Screen Fingerprint, C-Type
Weight170 gm
Performance
आठ कोर(2.4 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.2 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.9 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
स्नैपड्रैगन 778जी
6 जीबी रैम
डिसप्ले
6.5 इंच (16.51 सेमी)
405 पीपीआई, सुपर अमोल्ड
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
कैमरा
64 + 12 + 5 + 5 एमपी क्वाड प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
32 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
4500 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल

मेजरमेंट की बात करें तो ये फोन 159.9 मिमि लंबा, 75.1 चौड़ा और 8.4 मिमि पतला है. मोबाइल लाइटवेट है और इसका वजन केवल 189 ग्राम है. यानी आप इसे आराम में हाथ में लंबे समय तक कैरी कर सकते हैं. ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां दिया गया है. मोबाइल IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है. इस फोन को आधे घंटे तक बिना खराब हुए पानी में रखा जा सकता है.

Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi

रैम प्लस, सैमसंग नॉक्स और एन्हांस्ड क्विक शेयर जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे. सैमसंग का ये स्मार्टफोन ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट, ऑसम वॉयलेट और ऑसम मिंट कलर में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Honor Tab V7 Pro Review In Hindi

Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत

जैसा कि बताया जा चुका है, इस मोबाइल को 3 वेरिएंट/मॉडल में उतारा गया है.

  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 8GB RAM + 256GB Storage

यूके में Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत 409 पाउंड है। यानी भारत में ये फोन  6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए लगभग 41,800 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कस्टमर सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। फोन की डिलीवरी 3 सितंबर से होगी। 

SAMSUNG GALAXY A52S 5G से जुड़े हर सवाल का जवाब

Samsung Galaxy A52s 5G में कितनी GB रैम दी गई है?

Samsung Galaxy A52s 5G में 8GB रैम दी गई है.

Samsung Galaxy A52s 5G में कितने मेगापिक्सल का कैमरा है?

Samsung Galaxy A52s 5G में 64 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Samsung Galaxy A52s 5G में कितने MAH की बैटरी दी गई है?

Samsung Galaxy A52s 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: OnePlus 9 RT Review In Hindi

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Samsung Galaxy A52s 5G Review In Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here