Infinix ने आज भारतीय बाजार में Infinix Hot 12 Pro in Hindi स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। UniSoc T616 SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा से लैस इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गी है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Infinix Hot 12 Pro की भारत में कीमत, उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Infinix Hot 12 Pro के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। हालांकि शुरुआती कीमत के तौर पर Infinix टॉप एंड वेरिएंट को 11,999 रुपये में उपलब्ध करवा रही है। यह ऑफर कब तक चलेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू और लाइटसैबर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
उपलब्धता की बात की जाए तो नया Infinix फोन 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart Axis Bank कार्ड के जरिए Infinix Hot 12 Pro की खरीद पर 5 प्रतिशत कैशबैक प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त ग्राहक Kotak Mahindra Bank कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Infinix Hot 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Infinix Hot 12 Pro में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 480 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड XOS 10.6 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इन्फिनिक्स Hot 12 Pro में ऑक्टा कोर 12nm UniSoc T616 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसमे सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, WCDMA, जीएसएम, वाईफाई, ब्लूटूथ v5 और जीपीएस दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें जी सेंसर, ई-कंपास सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 164.2, चौड़ाई 75, मोटाई 8.42mm और वजन 191 ग्राम है।
- डिस्प्ले: 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इस इनफिनिक्स फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलेगी. ये लेटेस्ट फोन 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ लाया गया है.
- कैमरा सेंसर: इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.
- रैम: फोन में 8 जीबी रैम दी गई है लेकिन आप इसे 13 जीबी तक बढ़ा सकते हैं, बता दें कि ये लेटेस्ट फोन 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ उतारा गया है.
- बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
यह भी पढ़ें:
- Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi
- Fire Boltt Ninja vs Boat Storm Comparison
- Xiaomi Mi Pad 5 Pro Review In Hindi
- GoPro Hero 10 Black in Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको इन्फिनिक्स Hot 12 Pro Smartphone ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।