Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi _ 120Hz डिस्प्ले _ 64MP कैमरे _ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट _ 12GB _ Best Phone

Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi
Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi

Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi, Realme GT Neo 2 Features, Realme GT Neo 2 Specs, Realme GT Neo 2 Price, Realme GT Neo 2 Performance, Realme GT Neo 2 PUBG Test, Realme GT Neo 2 Camera, Realme GT Neo 2 Specifications, Realme GT Neo 2 Processor, Realme GT Neo 2 Highlight ओर भी बहुत कुछ Realme GT Neo 2 Review In Hindi

Realme ने GT सीरीज के अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह एक नया गेमिंग-फोकस्ड Realme फोन है जो कि 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है। Realme GT Neo 2 5G फोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे, जिसमें मैक्सिमम 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi

यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें यूनिक नियो ग्रीन शेड भी शामिल है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Realme GT Neo 2 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी अटॉमस और 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन में Stainless Vapor Cooling Plus सिस्टम दिया गया है, जिसमें कूलिंग मटिरियल के रूप में डायमंड थर्मल जेल दिया गया है।

Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi
Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi

Realme GT Neo 2 5G price

Realme GT Neo 2 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपये) है, वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपये) है। फोन का एक टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल भी है, जो कि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज है इसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,200 रुपये) है।

  • 8GB+128GB ¥2499 ~ ₹28,495
  • 8GB+256GB ¥2699 ~ ₹30,775
  • 12GB+256GB ¥2999 ~ ₹34,196

Realme GT Neo 2 5G फोन के इन तीनों ही वेरिएंट्स की सेल चीन में 27 सितंबर से शुरू होगी। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इनमें नियो ग्रीन, पेल ब्लू और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन मौजूद है। पहले दिन इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को रियलमी CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) की छूट प्रदान कर रहा है। वहीं, रियलमी जीटी नियो 2 ग्लोबल लॉन्च को लेकर भी वादा किया गया है कि यह जल्द ही आयोजित होगी, लेकिन इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें: Oppo Enco Buds TWS Review In Hindi

Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi
Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi

Realme GT Neo 2 5G Specifications

डुअल-सिम (नैनो) Realme GT Neo 2 5G फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.62-इंच का Samsung E4 डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 600 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट, 1,300 अधिकतम ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट व DC dimming मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके इसके साथ 12 जीबी तक रैम मौजूद है। फोन में 7 जीबी का डायनमिक रैम एक्सपेंशन मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी नियो फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का कैमरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में कितने मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।

रियलमी जीटी नियो 2 में 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi
Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi

कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 65वॉट सुपर हार्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 0 से 100 प्रतिशत चार्ज 36 मिनट के अंदर हो जाता है।

  • 6.62″ FHD+ E4 AMOLED Display 120hz Refresh rate, 600hz Touch Sampling rate, 1300nits brightness, DC Dimming
  • Gorilla Glass 5
  • Snapdragon 870
  • Android 11
  • 5000mAh Battery with 65 watt Charging
  • UFS 3.1
  • LPDDR5 Ram
  • 64MP(GW3)+8MP+2MP rear
  • 16MP front
  • 3 Colour Options
  • 199 gram
  • 8.6mm Thick
  • X- linear Motor

Realme GT Neo 2 5G का कैमरा

जहां तक कैमरे का सवाल है तो रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है 16 मेगापिक्सल और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi

Realme GT Neo 2 5G Battery

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W की सुपरडर्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज  36 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। यह भी पढ़ें: Molife Sense 320 Review In Hindi

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Realme GT Neo 2 5G Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। 

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here