Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi _ 6.6 इंच का FHD+ LCD Display _ Dimensity 700 _ Best Phone

Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi

Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi Samsung भारतीय बाजार में इस महीने के अंत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने हाल ही में देश में कंपनी के अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी है। यह अपकमिंग फोन कौन सा होगा, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Samsung Galaxy F42 हो सकता है क्योंकि कंपनी की F सीरीज फ्लिपकार्ट के लिए एक्सक्लूसिव है।

Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi

Samsung Galaxy F42 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है.

Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi

Samsung Galaxy F42 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. 

Samsung Galaxy F42 स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, डुएल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह भी पढ़ें: Molife Sense 320 Review In Hindi

Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi

Samsung GalaxyF42 5G launching on 29th September in India

  • 6.6″ FHD+ 90Hz LCD
  • Dimensity 700
  • 64+5+2MP 8MP
  • 5000mAh 15W
  • Side Mounted FP
  • Android 11
  • MicroSD Slot
  • 12 5G Bands
  • 3.5mm jack
  • 9mm
  • 203g

Samsung Galaxy F42 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट29 September
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सNA
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.6
रेसॉल्यूशनNA
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटMediaTek Dimensity 700
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा64-megapixel (f/1.9, 0.7-micron) + 5-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा8-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi

 यह भी पढ़ें: Realme Narzo 50 Review In Hindi

Samsung Galaxy F42 में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

Samsung Galaxy F42 में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है

Samsung Galaxy F42 कितने GB रैम दी गई है?

Samsung Galaxy F42 में 6GB रैम दी गई है.

Samsung Galaxy F42 में कितने mAh की बैटरी दी गई है?

Samsung Galaxy F42 में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Samsung Galaxy F42 5G Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here