Poco M4 Pro 5G Specifications, Poco M4 Pro Features, Poco M4 Pro Review in Hindi, Poco M4 Pro Full Detailed Review, Poco M4 Pro Performance, Poco M4 Pro Processor, Poco M4 Pro Price, Poco M4 Pro Launch Date in India, Poco M4 Pro 5G, Poco M4 Pro Camera, Poco M4 Pro 5G Review in Hindi, Poco M4 Pro 5g Price in india, Poco M4 Pro 5g specs
POCO ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन POCO C31 लॉन्च किया है। यह पोको फोन सिर्फ 8,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो 4GB RAM, MediaTek Helio G35 चिपसेट और 5,000mAh Battery से लैस है। सस्ते स्मार्टफोन के बाद अब यह चीनी कंपनी पावरफुल मोबाइल फोन लाने की तैयारी में नज़र आ रही है।
Poco जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन Xiaomi सब-ब्रांड का आगामी स्मार्टफोन होगा, जो कि कथित रूप से लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर हो सकता है, जो कि भारत में जून में लॉन्च किया गया था।
वहीं, अब यह फोन विभिन्न बेंचमार्किंग वेबसाइट और सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है। आगामी Poco फोन Eurasian Economic Commission (EEC) और Compulsory Certificate of China (3C) लिस्टिंग पर स्पॉट हुआ है। टिप्सटर के अनुसार, Poco M4 Pro 5G फोन IMEI और TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट हो चुका है जिसके जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं।
EEC, 3C, IMEI और TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन की लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Abhishek Yadav (@yabhishekhd) द्वारा स्पॉट की गई थी। इन साइट्स पर यह फोन मॉडल नंबर 21091116AC के साथ लिस्ट है। सर्टिफिकेशन साइट्स पर यह भी जानकारी मिली है कि यह फोन 5जी इनेबल होगा और इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
एक अलग ट्वीट में जानें-मानें टिप्सटर Kacper Skrzypek (@kacskrz) ने नए Poco फोन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें फोन मॉडल नंबर 21091116AG के साथ लिस्ट है। टिप्सटर ने इशारा दिया है कि पोको एम4 प्रो 5जी फोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।
Poco M4 Pro 5G को लेकर माना जा रहा है कि यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर होगा, जो कि भारत में जून महीने में लॉन्च किया गया था। Poco M4 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन पोको एम3 के अपग्रेड्स हो सकते हैं। पोको एम3 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है।
इसमें 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.05 लेंस का उपयोग करता है।
Poco ने इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की पेशकश की है, जिन्हें समर्पित माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए (512 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Poco M4 Pro Review in Hindi में क्या होगा खास
हालांकि, पोको के अब तक के लॉन्चिंग पैटर्न पर नजर डाले तो यह तो निश्चित है कि कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करेगी। चूंकि पिछले कुछ वक्त से भारतीय बाजार में 5G डिवाइसेस की रेस शुरू हो गई है, इसलिए Poco भी इस अखाड़े में कूद सकती है। Poco M4 Pro 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। हैंडसेट के चार्जर और प्रोसेसर मैन्युफैक्चर्र के अतिरिक्त इसकी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, पोको इस हैंडसेट में कैमरा को अपग्रेड कर सकती है। इसमें 48MP के मुख्य लेंस के बजाय 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज एवं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। यह फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन की कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:
- Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi
- Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
- Xiaomi Civi Series 5G Review In Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Poco M4 Pro Review in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Poco M4 Pro Review in Hindi