Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi | 60W फास्ट चार्जिंग और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट Best Phone

Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi

Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo का यह नया फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से लैस है और इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन सब के अलावा, इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। खरीद के लिए फोन में दो कॉन्फिग्रेशन मिलेगी और इसकी सेल 30 सितंबर से शुरू होगी।

Oppo K9 Pro Specification

oppo k9 pro फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट, HDR10 और DCI-P3 वाइड कलर गामुट मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के9 प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन में नियोन पोट्रेट मोड, सुपर नाइट मोड और फ्रंट कैमरा में नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।

Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद है।। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 60W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट मौजूद है। फोन की बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह जीरो से 50 प्रतिशत 16 मिनट में चार्ज हो जाती है।

फोन का डायमेंशन 158.7×73.5×8.5mm और वज़न 180 ग्राम है। यह भी पढ़ें: Xiaomi Civi Series 5G Review In Hindi

चार्जिंग स्पीड शानदार

इसके अलावा Oppo के इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन में 60W के सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh बैटरी की है। ओप्पो ने अपने इस नए फोन के लिए दावा किया है कि उसकी नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी इस फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक सिर्फ 16 मिनट में चार्ज कर देगी। ओप्पो ने पुष्टि की कि हैंडसेट रात भर चार्ज करते समय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट फाइव-कोर प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है।

Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi

Oppo K9 Pro का कैमरा

कैमरे के मामले में फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल और  तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo K9 Pro 5G Specs

परफॉर्मेंस
आठ कोर(3 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.6 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
8 जीबी रैम
डिसप्ले
6.43 इंच (16.33 सेमी)
409 पीपीआई, एमोलेड
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
कैमरा
64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
4500 एमएएच
सुपर Flash चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल
Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
BASIC INFO
BrandOppo
Modelk9 Pro
StatusAvailable
Release Date2021, September
BODY
Dimensions158.7 × 73.5 × 8.5 mm
Weight180 g
ColorsBlack, Aurora
Body Material
SIMsDual SIM (Nano-SIM, dual –stand-by)
Water & DustNo
DISPLAY
Size6.43 inches
TypeAMOLED, 90Hz, 430 nits (typ), 750 nits (peak)
Resolutions1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
PPI409 ppi density
Multi touchYes
ProtectionCorning Gorilla Glass
NETWORKS
2GGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1& SIM 2
CDMA 800
3GHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
CDMA2000 1x
4GLTE
5GSA/NSA
SpeedHSPA 42.2/5.76 Mbps, LTE-A, 5G
GPRSYes
EDGEYes
CAMERA
Rear Triple64 MP, f/1.7, (wide), PDAF
8 MP, f/2.2, (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Videos4K@30fps, 1080p@30/60/120fps; gyro-EIS
Front16 MP, (wide)
1080p@30fps
HARDWARE
OSAndroid 11
ChipsetMediaTek MT6893 Dimensity 1200 5G (6 nm)
CPUOcta-core (1×2.8 GHz Kryo 475 Prime & 1×2.4 GHz Kryo 475 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 475 Silver)
GPUMali-G77 MC9
RAM8GB / 12GB
Storage128GB / 256GB
Card SlotmicroSD
BATTERY
TypeLi-P0
Capacity4400 mAh
RemovableNon-Removable
Talk TimeN/A
Stand ByN/A
Fast ChargingFast charging 65W
Wireless ChargingNo
COMMONS
SoundActive noise cancellation with dedicated mic
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
USBUSB Type-C 2.0, USB On-The-Go
Wi FiWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
NFCNo
Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi

Highlight

  • 6.43″ FHD+ 120Hz AMOLED Display
  • Mediatek Dimensity 1200 SoC
  • 64+8+2MP Triple Cameras
  • 16MP Selfie Camera
  • 4500mAh
  • 65W
  • In-display F-S
  • NFC /WiFi 6
  • 8/12+128/256GB
  • 3.5mm jack
  • 8.5mm
  • 180g
  • Android 11
  • ColorOS 11.3
  • Liquid Motor
  • UFS 3.1

Oppo K9 Pro Price and Availability

Oppo K9 Pro की कीमत CNY 2199 (लगभग 25,079 रुपये) से शुरू होती है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का है। फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2699 (लगभग 30,778 रुपये) है। हालांकि, कंपनी इसे शुरुआती रूप में क्रमश: CNY 1999 (लगभग 22,796 रुपये) और CNY 2499 (लगभग 28,498 रुपये) में बेचेगी। फोन की सेल 30 सितंबर से शुरू होने वाली है। यह भी पढ़ें: Motorola Edge 20 Pro 5G Review In Hindi

FAQ Oppo k9 Pro

  1. Oppo K9 Pro में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

    6.43″ FHD+ 120Hz AMOLED Display

  2. Oppo K9 Pro कितने GB रैम दी गई है?

    12GB

  3. Oppo K9 Pro में कितने mAh की बैटरी दी गई है?

    4500mAh

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Oppo k9 pro review, oppo k9 pro specs

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here