Noise Colorfit Brio Review In Hindi | Best Smartwatch 2021 Under 3000 | Buy or Note

Noise Colorfit Brio Review In Hindi
Noise Colorfit Brio Review In Hindi

Noise Colorfit Brio Review In Hindi नॉइज की नई स्मार्टवॉच Colorfit Brio लॉन्च हो गई है। इस वॉच की कीमत अभी 3,499 रुपये है। वॉच में हेल्थ और ऐक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए कई फीचर दिए गए हैं। वॉच को ऐमजॉन इंडिया, ओर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Noise Colorfit Brio Review In Hindi

Noise ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Colorfit Brio को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन कंपनी इसे अभी 2,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदने का मौका दे रही है। 10 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटर के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं Details में

अगर बात करें Noise Colorfit Brio की तो इसकी जो Screen Size है वो है 1.52 इंच का IPS LCD Touch Screen Display देखने को मिलती है इसके अलावा Side मे आपको यहाँ पर एक Button देखने को मिलता है ये Function Button है इसकी मदद से आप इसके जो Function है उनको Access कर सकते हो

पीछे की तरफ़ इसके Sensor है जो Heart Rate Sensor, Spo2 Sensor है और charging point है इसकी मदद से आप इसको Charge कर सकते हो अगर हम Strap की बात करें तो ये Removable Strap है तो इसको Easley Change कर सकते हो और Strap की जो Quality है वो भी बहुत अच्छी है Silicon Strap है और काफ़ी Soft है

और जैसा मैंने बताया मैं कुछ दिनों से इसको Use जर रहा हूँ और इसका जो Comfortable है बहुत अच्छा है और दिखने में ये Watch काफ़ी अच्छी है और अगर आप  इसको Side से देखोगे तो वो भी काफ़ी Slime है अगर हम इसकी Build Quality की बात करें तो इसकी Build Quality Polycarbonate है लेकिन इसकी वजह से इसका जो Weight है वो 30 ग्राम है ये Watch काफ़ी Comfortable है आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने कोई Watch पहनी हुई है या नहीं

Noise Colorfit Brio Review In Hindi
Noise Colorfit Brio Review In Hindi Noise Colorfit Brio Review In Hindi

Design and Build Quality बहुत अच्छी है मैं इसके बारे में कुछ बोल ही नहीं सकता अगर यहाँ पर Metallic Body होती तो इसका Weight बढ जाता इसका Watch का जो look है वो भी काफ़ी अच्छा है देखने में Premium feel होती है इस Watch को On करने के लिए आपको Power Button को Press करके रखना है और आपके सामने Noise की branding आ जाएगी उसके बाद आपको Bar Code दिखाई देगा

Noise Colorfit Brio के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

अगर Features की बात करें तो इसमें कुछ कम सभी Features दिए गये है और Screen का Resolution वो काफ़ी अच्छा है 360*400 इसका Resolution है तो screen Size के हिसाब से जो Pixel Density है वो काफ़ी अच्छी है और Sharp Display है

इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में कस्टमाइजेबल और क्लाउड पर आधारित वॉच फेस दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने मुताबिक बदल सकते हैं। नॉइज की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 360×400 पिक्सल रेजॉलूशन हैं और इसमें 600nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ 1.52 इंच की फुल टच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है।

Noise Colorfit Brio Review In Hindi
Noise Colorfit Brio Review In Hindi Noise Colorfit Brio Review In Hindi

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.0 सपॉर्ट के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 50 स्पोर्ट्स मोड और ऑटो रिकग्निशन फीचर दिए गए हैं, जो वॉकिंग और रनिंग जैसी ऐक्टिविटीज को ट्रैक करते हैं। इस स्मार्टवॉच में 24×7 हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर के साथ ब्लड ऑक्सिजन लेवल को ट्रैक करने के लिए Spo2 मॉनिटर भी दिया गया है।

यह स्मार्टवॉच यूजर को कैलोरी और डिस्टेंस की भी जानकारी देती है। इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि इसे Android और iPhone दोनों से पेयर किया जा सकता है

Colorfit Brio स्मार्टवॉच गूगल फिट ऐप के साथ भी पेयर हो जाती है। यह ऐंड्रॉयड 9 और उससे ऊपर के वर्जन को सपॉर्ट करती है। बात अगर iOS की करें तो इस वॉच को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास iOS 11 या इससे ऊपर के iOS पर चलने वाला डिवाइस होना चाहिए। पॉलिकार्बोनेट शेल और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 50 मीटर तक की गहराई के लिए वॉटर रजिस्टेंट है।

स्मार्टवॉच में कॉल, टेक्स्ट और सोशल मीडिया अलर्ट्स के लिए वाइब्रेशन फीचर दिया गया है। इस वॉच में 180mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर 10 दिन तक का बैकअप देती है। Noise Colorfit Brio को 2 कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, Silver Grey कलर ऑप्शन में आने वाली इस वॉच को ऐमजॉन इंडिया ओर कंपनी की वेबसाइट (gonoise.com) से खरीदा जा सकता है। इसके साथ कंपनी कई कस्टमाइज्ड स्ट्रैप भी ऑफर कर रही है।

इसे आप अलग से खरीद सकते हैं। Noise Colorfit Brio में कई हेल्थ संबंधित फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मापने वाली फीचर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग फीचर आदि शमिल हैं। साथ ही, यह स्लीप ट्रैकिंग फीचर के साथ भी आता है। हेल्थ कंसस लोगों के लिए इसमें 50 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं।

Noise Colorfit Brio Review In Hindi
Noise Colorfit Brio Review In Hindi Noise Colorfit Brio Review In Hindi

यह अफोर्डेबल स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंस भी है। इसमें 24×7 हार्ट मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। स्लीप ट्रैकिंग फीचर की बात करें तो यह डीप स्लीप, लाइट स्लीप और REM साइकिल को भी मॉनिटर करता है। यह भी पढ़ें: Realme Dizo Watch 2 Review in Hindi

Features

अगर Features की बात करें तो इसमें कुछ कम सभी Features दिए गये है और Screen का Resolution वो काफ़ी अच्छा है 360*400 इसका Resolution है तो screen Size के हिसाब से जो Pixel Density है वो काफ़ी अच्छी है और Sharp Display है

अगर आप Watch Faces को Hold करके रखोगे तो आपको Watch Faces Change करने का Option मिलेगा और यहाँ पर ये Noise Colorfit Brio Animated watch Faces को भी Support करता है अगर आप इस Watch को ऊपर से नीचे की तरफ़ Swipe Up करते हो तो आपको Notification panel मिल जाएगा जहां आप सभी Notifications को Read कर सकते हो नीचे से ऊपर की तरफ़ Swipe up करने पर आपको कुछ Features मिल जाएंगे

जैसे Battery Saver Mode,  ( इसको On करने के आपकी Watch में कोई भी Notifications Show नहीं होगे क्योंकि ये सभी Notifications and Vibrations को off कर देता है लेकिन जो Activity वाले Feature होते है वो on रहते है ) उसके बाद Find My Phone का Option है और अगला Option है Brightness का जिसमें आपको 5 Level तक Brightness मिलती है

Noise Colorfit Brio Review In Hindi
Noise Colorfit Brio Review In Hindi Noise Colorfit Brio Review In Hindi

Brightness काफ़ी अच्छी है Indoor और outdoor दोनों में इसके अलावा यहाँ DND Mode का Option है इसके बाद यहाँ पर Torch का Option दिया गया है जिसको On करने पर watch की Screen White हो जाती है और full Brightness हो जाती है उसके बाद यहाँ पर Setting का Option है और Setting के अंदर आपको Brightness, Vibration, Wrist Awake, Device Info, DND, QR Code, Reboot, Power Off, Reset, ये सभी Option आपको Setting में देखने को मिल जाते है

इसके अलावा अगर आप Home Screen से Left या Right को Swipe करते हो तो आपको कुछ और Feature और Activity देखने को मिल जाती है और अगर आप Function Button को Press करते हो तो आपको और Function देखने को मिल जाते है जैसे Activity, Workouts का Option आपको देखने को मिल जाते है और इसके अंदर आपको Running Sport, Cycling, Indoor Sports, Outdoor Sports, Ball Games  Dance Sports, Combat Sports , Other Sports ,

इसके अलावा आपको यहाँ Sports Record देखने को मिल जाता है Sleep Tracking का Option है Spo2 Feature है, Heart Rate Sensor है, Weather Info है, Breathe, Reminders का Option है Music का option है Alarm, Stopwatch, Stress, World Clock भी आपको यहाँ पर देखने को मिल जाती है Watch Faces का Option है और last Feature हमारा है Setting जो हम Already बता चुके है

तो ये थे इस Watch के Features काफ़ी Features है और Features Rich Watch है काफ़ी Practical हैं हर तरह के Features आपको इसमें देखने को मिल जाएंगे इसके अलाव इसकी जो Display हैं वो काफ़ी Sharp है और Touch Response भी काफ़ी अच्छा है इस Watch का काफ़ी Smooth इसका UI है तो Overall इसके Features और UI मुझे काफ़ी अच्छे लगे और इसके अलावा अगर यहाँ पर Call और Massage Notification की बात करु तो

Noise Colorfit Brio Review In Hindi
Noise Colorfit Brio Review In Hindi Noise Colorfit Brio Review In Hindi

Call आने पर आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलता है Caller का Name या Number आता है और Call काटने का Option मिलता है और यहाँ आप इसको Silent कर सकते हो और आपके पास Quick Reply का भी Option दिया गया है काफ़ी अच्छी चीज है कि आपको Quick Reply का Option दिया गया है इस Watch में

अगर इसके aap ( NoiseFit )  के Features के बारे में बात करे तो इसमें आपको Activity Details का Option मिल जाता है जितनी भी Activity है watch की वो सब आप इस App में देख सकते हो और इसके बाद Watch Faces का Option है बहुत सारी watch Faces दी हुई है आप कोई भी यहाँ से Install कर सकते हो easily और यहाँ पर आपको Custom Watch Faces का Option मिलता है है आप कोई भी watch Face या अपनी Photo भी लगा सकते हो यह भी पढ़ें: Tagg Verve Ultra Review In Hindi

इसके बाद जो Last Option है वो है Setting का यहाँ पर आप अपनी Watch की setting और Function को Access कर सकते हो आपको सबसे पहले Watch का Status और Battery Status मिल जाएगा उस पर Click करके आप अपने Watch के Function को Enable या Disable कर सकते हो

  • यहाँ पर Idle Alert है, 
  • Auto Heart Rate Monitor है,
  • Google Fit है,
  • Repaid Eye Movement है,
  • Drink Water Reminder है,
  • Set Device Time है,
  • Camera Shutter है,
  • Find Device है,
  • Weather Setting है,
  • Notification and Alert है,
  • My Alarms है,
  • Hand Wash है,
  • My Reminders है,
  • Quick Replies हैं,
  • World Clock हैं,
  • Share Logs है,

तो Overall ये Noise Colorfit Brio और इसके Price Point के हिसाब से काफ़ी अच्छे खासे Features आपको देखने को मिलते है और काफ़ी Comfortable है और इस Watch का जो Launch Price है वो है RS 2,999 रुपये और अगर आपको इसको खरीदना होगा तो इसका link मैंने नीचे दिया है आप जाकर Checkouts कर सकते हो

Specifications

CONNECTIVITY
System RequirementiOS 11 & + or Android 9 & +
Bluetoothv5.0
DISPLAY
Display technologyIPS
Size1.52’’ LCD
Resolution360*400
Customizable watch facesYes
Cloud-based watch facesYes
SENSORS
Heart Rate SensorsYes
AcceleromitorYes
BATTERY AND CHARGING
Typical Usage Time10 Days
Standby Time30 Days
Capacity180mAh
Charging TimeUp To 2 Hours
Charging CableYes
PHYSICAL SPECIFICATINS
Watch Case MaterialPolycarbonate
Weight34 Grams With Strap
Dimension39*35*9mm
Strap Size & Material20mm & Silicone
Water Resistance RatingIP68
HEALTH MONITORING FEATURES
SpO2 monitor
Heart rate monitor
Step tracker
Calories burned
Distance travelled
Sleep monitor
Sports modes
SMART FEATURES
Caller name information
Call rejection
Find my phone
Sedentary reminder
Drinking reminder
Remote camera control
Remote music control
Apple Health
Google Fit
Stopwatch
Alarm
Wake gesture
Do not disturb mode
Screen brightness
OTA upgrade
Noise Colorfit Brio Review In Hindi

Highlights Features

  • Best-In Segment Resolution with 360*400 pixels
  • 3.86 cms (1.52″) TruView HD Display and 100+ personalized watch faces
  • Super light and slim with 30gms weight and 9mm thickness
  • Noise Health Suite: Blood oxygen monitor (Spo2), Stress monitor, Sleep monitor, 24*7 Heart Rate monitor
  • 50 sports modes and up to 10-day battery Special features: Smart DND & quick reply with NoiseFit App
  • Touchscreen
  • Fitness & Outdoor
  • Battery Runtime: Upto 8 days

FAQ ColorFit Brio

ColorFit Brio Strap का Size क्या है?

22mm

Noise ऐप का नाम क्या है?

NoiseFit

क्या ColorFit Brio में फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले है?

Yes

क्या ColorFit Brio वाटरप्रूफ है?

Yes

क्या हम ColorFit Brio की कॉल्स को रिजेक्ट कर सकते हैं?

Yes

क्या ColorFit Brio में GPS है?

No

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Noise Colorfit Brio Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Noise Colorfit Brio Review In Hindi Noise Colorfit Brio Review In Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here