6GB रैम & 128GB स्टोरेज Realme Pad X 5G Review in Hindi आईपैड जैसा लुक Best Tablet

Realme Pad X 5G Review in Hindi

इस पोस्ट Realme Pad X 5G in Hindi में जानेगें Full Detailed Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, ओर भी बहुर कुछ

Realme ने आखिरकार चीन में आज अपना नया टैबलेट Realme Pad X 5G लॉन्च कर दिया है। यह नया टैबलेट अब तक कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया सबसे ज्यादा एडवांस टैबलेट है। डिजाइन की बात करें तो Realme Pad X में सामान्य Realme Pad और Realme Pad Mini के मुकाबले बेहतर डिजाइन है। यह नया टैबलेट बेहतर फीचर्स के साथ आया है। आइए इस नए टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

Realme Pad X 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme Pad X में 11 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका 2K रेजोल्यूशन और 16.7 मिलियन कलर्स हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो कि सिर्फ WiFi ओनली वर्जन में आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह टैबलेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।

Realme Pad X 5G Review in Hindi

सॉफ्टवेयर फीचर्स के तौर पर इसमें PC कनेक्ट, स्पिल्ट व्यू, Apple का सेंटर स्टेज लाइक फंक्शनेलिटी जैसा फ्रंट कैमरा पर मिलता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि Dolby Atmos और Hi-रेज ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 105 डिग्री फ्रंट फेसिंग फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 8,340mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

Realme Pad X की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो Realme Pad X के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,299 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 14,975 रुपये है।
वहीं इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,599 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 18,389 रुपये है।

Realme Pad X 5G Review in Hindi

वहीं Magnetic Stylus की कीमत ¥499 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 5,741 रुपये है।
Smart Keyboard की कीमत ¥399 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 4,577 रुपये है।
Folio Case कीम कीमत ¥99 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 1,163 रुपये है।

Realme Pad X की बैटरी

Realme Pad X में 8,340mAh की बैटरी के साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टैबलेट में Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, डॉल्बी एटमॉस और USB Type-C पोर्ट मिलेंगे।

Realme Pad X का कैमरा

इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा, जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू  के साथ आएगा।

Realme Pad X 5G Review in Hindi

Realme Pad X के Features

  • Realme Pad X टैबलेट की 10.95 इंच की स्क्रीन पर WUXGA फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगी. इसमें 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी.
  • कंपनी ने Realme Pad X में 2.2 GHZ की स्पीड वाला Snapdragon 6nm 5G प्रोसेसर दिया है.
  • Realme Pad X में 8,340 mAh की बैटरी दी हुई है. इसके साथ ही इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है.
  • कंपनी ने Realme Pad X में quad स्पीकर्स यानी 4 स्पीकर दिए हैं. ये सभी स्पीकर्स HiRes ऑडियो और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ हैं. 
  • कंपनी द्वारा जारी फोटो में Realme Pad X का स्काई ब्लू कलर दिख रहा है, जिसके अनुसार यह टैब स्काईब्लू कलर में लॉन्च हो सकता है.
  • Realme Pad X 5G टैब 5G नेटवर्क पर चल सकेगा
  • लिस्टेड फोटोज के मुताबिक, Realme Pad X में सिंगल बैक कैमरा मिलेगा.
  • Realme Pad X के साथ कीबोर्ड और पेंसिल भी मिलेगी
  • Realme Pad X टैब के साथ एक 240 HZ का सैम्पलिंग रेट वाली पेंसिल भी लॉन्च होगी. इसके साथ ही इसमें (Magnetic Wireless) मैगनेटिक वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. कंपनी अनुसार इसकी 10.6 घंटे की बैटरी लाइफ होगी.
  • Realme Pad X 5G टैब में एक Smart Keyboard भी दिया जाएगा. इसमें 1.3 mm Key ट्रेवल डिस्टेंस है. इसके साथ ही इसमें Customised task key भी मिलेगी. स्मार्ट कीबोर्ड में 280 mAh की बैटरी लगी होगी.

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Realme Pad X ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here