Tagg Verve Ultra Review In Hindi | Curved Display Smartwatch | Great Value For Money | RS.2,999

Tagg Verve Ultra Review In Hindi
Tagg Verve Ultra Review In Hindi

भारत का प्रमुख टेक-बेस्ड लाइफस्टाइल इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड, TAGG, ने अपनी नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Ultra को लॉन्च कर दिया हैं। इस स्मार्टवॉच को 25 सितंबर 2021 को Amazon पर लॉन्च किया गाया हैं। Tagg Verve Ultra Review In Hindi

TAGG ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है।

TAGG Verve Ultra स्मार्टवॉच, TAGG Verve Series का लेटेस्ट एडिशन है। TAGG ने कहाॅ हैं कि यह बेहद उत्तम क्वालिटी वाली हाई-टेक स्मार्टवॉच है। इसके एडवांस फीचर्स आपको एक स्वस्थ और फिट जीवन शैली अपनाने में मदद करेंगे। इस प्राइस सेगमेंट में ये प्रीमियम जिंक अलॉय बॉडी और 3डी कर्व्ड डिस्प्ले वाली भारत की पहली स्मार्टवॉच हैं।

TAGG की ये Verve Ultra स्मार्टवॉच में नॉर्डिक चिपसेट है और इसकी Sense+ टेक्नोलॉजी इसके सेंसर्स को और सटीक बनाती है। अब तक जिन फीचर्स की जानकारी मिली हैं, उनसे इतना तो तय है कि TAGG Verve Ultra अपने खूबसूरत 3D कर्व्ड डिस्प्ले और कस्टमाइज्ड फीचर्स के चलते बाजार में दूसरे ब्रांड्स को मजबूत चुनौती देगी।

Tagg Verve Ultra Review In Hindi
Tagg Verve Ultra Review In Hindi Tagg Verve Ultra Review In Hindi
  • 1.69 इंच का ड्यूल 3D कर्व्ड डिस्प्ले
  • बेहतर एक्यूरेसी और UI फ्लयूडिटी वाला नॉर्डिक चिपसेट
  • बेहतर एक्यूरेसी के लिए सेंस+ टेक्नोलॉजी
  • अधिक कस्टमाइज्ड ऑप्शन्स
  • सुविधाजनक और स्टाइलिश मल्टीपल स्ट्रेप्स और वॉचफेसेस
  • इन-बिल्ट मोशन सेंसर आर्केड गेम और कैलक्यूलेटर

Tagg Verve Ultra Smartwatch की अगर Overview की बात करें तो जैसा मैने आपको बताया था Front में 1.69 इंच Display देखने को मिलती है काफ़ी बड़ा Display है और इसके अलावा यहाँ पर जो Build Quality है वो बहुत ही शानदार है Metal कि Zinc Alloy Use किया गया है जो काफ़ी अच्छी खासी Premium Build Quality है | यह भी पढ़ें: Realme Dizo Watch 2 Review in Hindi

इसके अलावा Side में आपको एक Button दिया हुआ है जिसकी मदद से आप उसकी Screen को On या Off कर सकते हो Function वगैरह Access कर सकते हो watch के पीछे इसके Sensor दिए गये है जो Heart Rate Sensor, Blood Oxygen Sensor आपको देखने को मिलेगे इसके अलावा यहाँ पर Charging port दिए गए है जिसकी मदद से आप इसको charge कर सकते हो

और इस Watch में आपको 210mAh की battery देखने को मिलती है 10 Days का Battery Backup आपको देखने को मिलता है इसके अलावा यहाँ पर में इसके Strap की बात करू तो यहाँ पर आपको Silicon Strap देखने को मिलते है और Strap की Quality काफ़ी अच्छी है काफ़ी Soft है और ये जो Strap हैं Replaceable Straps है और यहाँ कुछ अलग अलग तरह के Style के strap देखने को मिल जाएंगे

Over All इस Watch का जो Look and Design है और इसकी जो Build Quality है वो काफ़ी Premium है मुझे बहुत ही सही लगी है

Tagg Verve Ultra Review In Hindi
Tagg Verve Ultra Review In Hindi Tagg Verve Ultra Review In Hindi

जब आप Watch को on करते हो तो सबसे पहली बात जो आप Notice करोगे कि इसका जो Display है वो काफ़ी बड़ा है और काफ़ी sharp है और ऊपर से यहां पर ये जो Animated watch faces Support करता है और इसके अलावा आपको यहाँ पर 3D Curved जो Display देखने को मिलता है तो काफ़ी Premium Look आपको यहाँ पर देखने को मिलेगा

1.69 inch का Touch Screen Display जो भी Functions वगैरह रहेंगे वो आप Touch के Through Access कर सकते हो

Features की बात करें तो इसमें बहुत सारे Features दिए गए है जैसे कि

  • Steps Count
  • Heart Rate Monitor
  • Sleep Tracking Monitor
  • Message Notification
  • Sports Mods और Sports Mode में आपको बहुत सारे Sports Mode मिल जाते है जैसे कि Running, Walking, Hiking, Swimming, Exercise, Etc…
  • Stopwatch
  • Spo2
  • QR Code
  • Music Control
  • Calculator
  • Setting ( Setting के अंदर भी आपको कुछ Features देखने को मिल जाते है जैसा कि Brightness, language, System, Factory Reset, )
  • Camera
  • Game ( इसमें आपको Inbuilt Game भी दी गयी है इस पर Tap करके और Play के Button पर Tap करके आप इस Game को खेल सकते हो यहाँ पर ये जो आपके Watch का Gyro Sensor है उसे यहाँ पर use करके अपने Player को Move कर सकते हो और ये चीज मैंने पहली बार देखी कि किसी Watch में आपको Inbuilt Game वगैरह दिया गया है तो आप Time Pass के लिए इसको खेल सकते हो )
  • Themes ( यहाँ पर आप अपने Menu Style को Change कर सकते हो )
  • Weather

तो Overall इस Watch के जो Features है वो काफ़ी अच्छे है काफ़ी Feature Rich Watch है मुझे काफ़ी सही लगी है

अगर बात करें इसके App Features की ( QWatch Pro ) तो सबसे पहले आपको देखने को मिलेगा watch का Connection Status और Battery Percentage Status इसके बाद आपको कुछ ये Features मिलेगे यह भी पढ़ें: Motorola Edge 20 Pro 5G Review In Hindi

  • Call Alert
  • Message Notification
  • Smart Reminder
  • Do Not Disturb Mode
  • Heart Rate Detection
  • Spo2 Detection
  • Find Device
  • Take Pictures
  • Weather Format
  • Unit System
  • Time Format
  • More ( More के Option पर Click करोगे तो आपको Device on Screen Time, Reboot The Device, Factory Reset ये कुछ Option आपको यहाँ देखने को मिल जाएंगे )

Specifications ( Tagg Verve Ultra Review In Hindi )

Brand‎TAGG
Manufacturer‎First floor, Research Building, Tsinghua Hi-tech Park, Shenzhen, China, SHENZHEN TECHNOLOGY CO.,LIMITED, First floor, Research Building, Tsinghua Hi-tech Park, Technology Park North area, NanShan District, Shenzhen, China
Model‎Verve Ultra
Model Name‎Verve Ultra
Product Dimensions‎4.3 x 1 x 3.5 cm; 43 Grams
Batteries‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model number‎Verve Ultra
Mounting Hardware‎Smartwatch and Charger
Number Of Items‎1
Standing screen display size‎1.69 Inches
Wattage‎10 Watts
Battery Average Life‎10 Days
Batteries Included‎Yes
Batteries Required‎Yes
Battery Cell Composition‎Lithium Polymer
Includes Rechargable Battery‎Yes
Manufacturer‎First floor, Research Building, Tsinghua Hi-tech Park, Shenzhen, China
Country of Origin‎China
Item Weight‎43 g
Tagg Verve Ultra Review In Hindi

तो ये सारे इस App और Smartwatch के Features और Functions है जो काफ़ी है एक Smartwatch में तो Overall ये जो Smartwatch है मुझे काफ़ी अच्छी लगी है इसके Price point के हिसाब से यहां पर आपको काफ़ी अच्छे खासे Features देखने को मिलते है और इसका जो Display है वो भी काफ़ी अच्छा है और बड़ा और Sharp Display है

और Curved Display की वजह से काफ़ी Premium Feel देती है और Build Quality भी काफ़ी अच्छी है तो मुझे ये Watch काफ़ी अच्छी लगी है इसका जो Special launch Price है वो है 2,999 रुपये और ये कुछ Limited Time के लिए है

उसके बाद इसका Price 3,499 रुपये हो जाएगा तो अगर आपको इस Watch को खरीदना होगा तो मैंने इसका Link आपको नीचे दिया है आप इस पर Click करके सीधे आप Amazon पर जाकर इसको Amazon से खरीद सकते हो जब आप Amazon पहुच जाओगे तो Automatic इसका Price कम हो जाएगा आप Tension नालो

तो आपको कैसी लगी ये Watch Tagg Verve Ultra मुझे Comment करके जरूर बताए

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Tagg Verve Ultra Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Tagg Verve Ultra Review In Hindi Tagg Verve Ultra Review In Hindi Tagg Verve Ultra Review In Hindi Tagg Verve Ultra Review In Hindi Tagg Verve Ultra Review In Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here