iQoo Neo 6 5G in Hindi 64MP, Snapdragon 870 5G Best

iQoo ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया कि भारत में iQoo neo 6 5G in Hindi स्मार्टफोन 31 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट में फोन के प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के बारे में भी जानकारी दी।

iQoo Neo 6 5G in Hindi
iQoo Neo 6 5G in Hindi

इस पोस्ट iQoo Neo 6 5G in Hindi में हम जानेगें Full Detailed iqoo neo 6 Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, ओर भी बहुर कुछ

iQoo भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 31 मई को भारत में iQoo Neo 6 5G in Hindi स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

आपको बता दें की यह कंपनी का पहला Neo सीरीज स्मार्टफोन होगा, भले ही कंपनी भारत में अपने फोन दो साल से अधिक समय से बेच रहा हो। Iqoo Neo 6 5G अगले हफ्ते फोन के लॉन्च होने के बाद Amazon पर उपलब्ध होगा। कंपनी पहले ही चीन में नियो 6 लॉन्च कर चुकी है, लेकिन भारतीय वेरिएंट में चीनी मॉडल की तुलना में खास फीचर्स होगे। आइये एक नजर डालते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत पर।

iQoo Neo 6 5G in Hindi भारत लॉन्च:

भारत में अगले मंगलवार को लॉन्च होने वाला Iqoo Neo 6 स्नैपड्रैगन 870 5G चिपसेट के साथ 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड और एड्रेनो 650 GPU के साथ आएगा। फोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ भी आएगा। चार्जिंग स्पीड के मामले में फोन 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा।

iQoo Neo 6 5G in Hindi
iQoo Neo 6 5G in Hindi

फोन महज 12 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा। यह 4700mAh की बैटरी यूनिट के साथ आता है। फोन 36907 मिमी वर्ग के लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ भी आता है। ये स्पेसिफिकेशंस Iqoo Neo 6 SE जैसे ही हैं, जिसका मतलब है कि इस बात की संभावना है कि नियो 6 भारतीय वेरिएंट चीन से एक रीब्रांडेड नियो 6 SE होगा।

iQoo Neo 6 5G कीमत और फीचर्स 

स्मार्टफोन 6.62-इंच फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज की पेशकश कर सकता है। भारत में नियो 6 में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसरआने की उम्मीद है।

iQoo Neo 6 5G in Hindi
iQoo Neo 6 5G in Hindi

आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन चीन में CNY 1,999 (~ 23,100 रुपए) से शुरू होता है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपए से कम होगी।

iQoo Neo 6 5G की स्पेसिफिकेशन

iQoo Neo 6 को चीन में एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम है। भारतीय वेरियंट में रैम और प्रोसेसर में बदलाव देखने को मिल सकता है।

कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

iQoo Neo 6 5G in Hindi
iQoo Neo 6 5G in Hindi

iQoo Neo 6 के साथ 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में डुअल सेल 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की Flash चार्जिंग का सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको iQoo Neo 6 5G in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here