Xiaomi Black Shark 4S In Hindi_ 16GB रैम, 144Hz डिस्प्ले और 4,500mAh बैटरी के साथ Black Shark 4S Review In Hindi _ Best Gaming Phone

Xiaomi Black Shark 4S In Hindi
Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

इस पोस्ट Xiaomi Black Shark 4S In Hindi में हम जानेगें Full Detailed Xiaomi Black Shark 4S Review in Hindi Features के बारे में Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, Series ओर भी बहुर कुछ Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

Xiaomi Black Shark 4S सीरीज़ को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल हैं वो हैं- Xiaomi Black Shark 4S और Black Shark 4S Pro इन दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है, जबकि सेल 15 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि यह फोन चीन के बाद ग्लोबली भी लॉन्च किए जा सकते हैं। Xiaomi Black Shark 4S फोन तीन कॉन्फिग्रेशन व तीन कलर ऑप्शन में आया है, जबकि Xiaomi Black Shark 4S Pro फोन में दो कॉन्फिग्रेशन व दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं।

Price Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

Xiaomi Black Shark 4S स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,578 रुपये) से शुरू होती है, यह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जबकि इसका 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप CNY 2,999 (लगभग 35,085 रुपये) में खरीद सकते हैं। इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसे आप CNY 3,299 (लगभग 38,588 रुपये) में खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन ब्लैक, व्हाइट और Gundam Limited Edition लिमिटिड एडिशन ऑप्शन में पेश किया गया है।

Xiaomi Black Shark 4S In Hindi
Xiaomi Black Shark 4S In Hindi Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

Specifications Xiaomi Black Shark 4S

डुअल-सिम (नैनो) Xiaomi Black Shark 4S फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज़ टच-सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले में होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। फोन में दो प्रेशर-सेंसिटिव ज़ोन दिए गए हैं। वहीं, फोन की अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Xiaomi Black Shark 4S In Hindi
Xiaomi Black Shark 4S In Hindi Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल-सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GNSS (GPS, A-GPS, GALILEO, GLONASS, BeiDou, QZSS), एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

Xiaomi Black Shark 4S 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्‍सल, 20:9 रेशियो (~395 PPI डेंसिटी) है. स्‍क्रीन टाइप सुपर एमोल्‍ड है. प्रोसेसर & स्‍टोरेज स्मार्टफोन में ऑक्‍टा कोर (1 x 3.2GHz + 3 x 2.42GHz + 4 x 1.8GHz) क्रोयो 585 के साथ एड्रीनो 650 GPU, 8 / 12 GB LPDDR5 रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 / 256 GB स्‍टोरेज (UFS 3.1) दिया गया है जिसे नहीं बढाया जा सकता है.

कैमरा इमेज के लिए Xiaomi Black Shark 4S में मेन कैमरा के साथ 4K 30 /60fps, 1080p 30 /60 1080p 960fps दिया है , HDR, पैनोरमा, पोट्रेट मोड. वहीं 20 MP (f /2.45) कैमरा का सेकेंडरी सेल्‍फी कैमरा दिया गया है . बैटरी ब्‍लैक शार्क 4S में नॉन रिमूवल Li-Ion 4500 mAh बैटरी दिया है . कीमत ब्‍लैक शार्क 4S 31,500 रुपए है। ब्‍लैक शार्क 4S सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Xiaomi Black Shark 4S In Hindi
Xiaomi Black Shark 4S In Hindi Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

Specs Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

BASIC INFO
BrandXiaomi
ModelBlack Shark 4S
StatusAvailable
Release Date2021, October
BODY
Dimensions163.8 x 76.4 x 9.9 mm
Weight220 g
ColorsBlack, White
BodyMaterialGlass front, aluminum back, aluminum frame
SIMsDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Physical pop-up gaming triggers
Water & DustNo
DISPLAY
Size6.67 inches
TypeSuper AMOLED, 144Hz, HDR10+, 1300 nits (peak)
Resolutions1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
Always-on display
PPI395 ppi density
Multi touchYes
ProtectionCorning Gorilla Glass
NETWORKS
2GGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
CDMA 800 & TD-SCDMA
3GHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
CDMA2000 1xEV-DO
4GLTE
5GSA/NSA
SpeedHSPA 42.2/5.76 Mbps, LTE-A; 5G
GPRSYes
EDGEYes
CAMERA
Triple Rear48 MP, f/1.8, (wide), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF
8 MP, f/2.2, 120? (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
5 MP, f/2.4, (macro), AF
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Videos4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, 1080p@960fps
Front20 MP, f/2.5, (wide), 0.8µm
HDR
1080p@30fps
HARDWARE
OSAndroid 11, Joy UI 12.8
ChipsetQualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 5G (7 nm)
CPUOcta-core (1×3.2 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.80 GHz Kryo 585)
GPUAdreno 650
RAM8GB / 12GB
Storage128GB / 256GB
Card SlotNo
BATTERY
TypeLi-Po
Capacity4500 mAh
Removable        Non-Removable
Talk TimeN/A
Stand ByN/A
Fast ChargingFast charging 120W, 100% in 17 min (advertised)
Wireless ChargingNo
COMMONS
SoundMP3, Cancelled Noice
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer
Bluetooth5.2, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS, BDS
USBUSB Type-C 2.0
Wi FiWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
NFCYes
Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

FAQ,s

  • Xiaomi Black Shark 4S में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

    6.67 इंच का फुल-एचडी+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज़ टच-सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले

  • Xiaomi Black Shark 4S कितने GB रैम दी गई है?

    12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

  • Xiaomi Black Shark 4S में कितने mAh की बैटरी दी गई है?

    स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

  • Xiaomi Black Shark 4S में कितने मेगापिक्सल का कैमरा है?

    फोन में ट्रिपल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

  • Xiaomi Black Shark 4S में कोन सा Processor हैं?

    यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Xiaomi Black Shark 4S In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Xiaomi Black Shark 4S In Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here