Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi _ 5020mAh बैटरी, 48MP कैमरा व 6GB रैम _ Best Budget Phone

Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi
Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi

Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन पूरी तरह से पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का रीबैज्ड वर्ज़न है। यह फोन क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है। इसमें कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।

फोन की बैटरी 5,020 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi फोन में तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं और इसमें 6.67 इंच का होल-पंच डिस्प्ले और साइड माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 10 Lite price in India, sale

Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कौटती के बाद 13,999 रुपये है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, फोन का एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi
Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi

यह फोन ऑरोरा ब्लू, शैंपेन गोल्ड, ग्लैशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलता है। फोन की सेल 2 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई हैं, जिसे आप Mi.com और Amazon.in के जरिए खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi Note 10 Lite specifications

डुअल-सिम (नैनो) Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi फोन 6.67 इंच के फुल-एचडी (2,400×1,080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले से लैस है, जिसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, रीडिंग मोड 2.0 और TUV Rheinland low blue light सर्टिफिकेट मिलता है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 618 जीपीयू और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक की है।

Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.89 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।

Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi
Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi

फोन की बैटरी 5,020 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4GVoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, GPS/A-GPS, NavIC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेडि फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 165.75×76.68×8.8m और वज़न 209 ग्राम है।

Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi का कैमरा फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.89 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi की बैटरी Redmi Note 10 Lite में 5020mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NavIC, टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm के हेडफोन जैक का सपोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi
Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi

फीचर्स Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi

आइए एक नज़र डालते है शाओमी (Xiaomi ) के इस नए स्मार्टफोन के खास फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की FHD+ IPS स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 48+8+5+2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी, 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के 3 मॉडल्स उपलब्ध होंगे।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5020 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है।
  • यह स्मार्टफोन इंटरस्टेलर ब्लैक, ऑरोरा ब्लू, शैम्पेन गोल्ड और ग्लेशियर व्हाइट 4 रंगों में उपलब्ध होगा।

Redmi Note 10 Lite Full Review in Hindi के लिए रंग विकल्प

कंपनी ने Redmi Note 10 Lite Full review In Hindi को ऑरोरा ब्लू, शैंपेन गोल्ड और ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Highlights

  • Dual Sim, 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, IR Blaster
  • Snapdragon 720G, Octa Core, 2.3 GHz Processor
  • 4 GB RAM, 64 GB inbuilt
  • 5020 mAh Battery with Fast Charging
  • 6.67 inches, 1080 x 2400 px Display with Punch Hole
  • 48 MP Quad Rear & 16 MP Front Camera
  • Memory Card Supported, upto 512 GB
  • Android v10.0

Specs Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi

OS‎MIUI 12
RAM‎128 GB
Product Dimensions‎16.6 x 0.9 x 7.7 cm; 209 Grams
Batteries‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model number‎Redmi Note 10 Lite
Connectivity technologies‎Bluetooth, Wi-Fi, Infrared, USB
Special features‎The display is protected by Corning Gorilla Glass 5, 3.5mm Jack, IR Blaster, Dedicated Micro SD Slot, Z-Axis Linear Vibration Motor
Other display features‎Wireless
Other camera features‎Rear, Front
Form factor‎Bar
Colour‎Champagne Gold
Battery Power Rating‎5020
Phone Standby Time (with data)‎556 Hours
Whats in the box‎Redmi Note 10 Lite, USB cable, SIM eject tool, Warranty card, User guide, Clear soft case
Manufacturer‎Redmi
Country of Origin‎India
Item Weight‎209 g

FAQ’s

  • Redmi Note 10 Lite में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

    6.67″ FHD+ IPS LCD

  • Redmi Note 10 Lite में कितने GB रैम दी गई है?

    6GB

  • Redmi Note 10 Lite में कितने mAh की बैटरी दी गई है?

    5020mAH

  • Redmi Note 10 Lite Price In India

    4+64GB ₹13,999
    4+128GB ₹15,999
    6+128GB ₹16,999

  • क्या Redmi Note 10 Lite 5G Phone हैं

    इस फोन में 5G का Support नहीं दिया गया हैं,
    इस फोन में 4GVoLTE, का Support दिया गया हैं

Buy Now

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Redmi Note 10 Lite specs Redmi Note 10 Lite in hindi Redmi Note 10 Lite review in hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here