iQOO 9T 5G in Hindi Best प्रोसेसर के साथ कीमत और फीचर्स

iQOO 9T 5G भारत में 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Google Play Console पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं। इसके अलावा फोन की कीमत भी लीक हुई है।

iQOO 9T 5G in Hindi

इस पोस्ट iQOO 9T 5G in Hindi में जानेगें Full Detailed Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, ओर भी बहुर कुछ

iQOO ने कुछ दिन पहले iQOO 10 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। इस सीरीज में iQOO 10 और iQOO 10 PRO आते हैं। चीनी कंपनी अब इस सीरीज के बेस मॉडल iQOO 10 को भारत में रीब्रांड करके अगले महीने लॉन्च करेगी। इस फोन को भारतीय बाजार में iQOO 9T के नाम से पेश किया जा सकता है। यह फोन 2 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इसके पहले इस फोन की लॉन्च डेट 28 जुलाई बताई जा रही थी। Amazon India पर फोन की लॉन्च डेट रिवील हुई है।

iQOO 9T को लॉन्च से पहले Google Play Console पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में इसके कुछ हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स समने आए हैं, जो चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 की तरह हैं। गूगल कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM जैसे फीचर्स के साथ आता है।

iQOO 9T 5G in Hindi

चीनी कंपनी ने साल की शुरुआत में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ iQOO 9 और iQOO 9 Pro को भारतीय बाजार में उतारा था। iQOO का अपकमिंग फोन इस सीरीज का तीसरा फोन होगा।

iQOO 9T 5G in Hindi

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1,080 x2,400 पिक्सल है। साथ ही, यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 12 GB तक RAM और 256GB तक की मेमोरी मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4,700mAh बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में इस फोन का मॉडल नंबर I2201i है और यह Android 12 पर रन करेगा।  iQOO 9T के कैमरे फीचर्स की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

iQOO 9T 5G in Hindi

कितनी होगी कीमत?

Pricebaba के मुताबिक, iQOO 9T 5g को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8 GB RAM + 128 GB और 12 GB RAM + 256 GB में लॉन्च किया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 54,990 रुपये होगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

  • iQOO 9T 5G Smartphone 6.62 -इंच AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है और इसकी 398 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×3.2 GHz, 3×2.75 GHz, 4×2 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है. iQOO 9T Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
iQOO 9T 5G in Hindi
  • iQOO 9T Smartphone 2 August 2022 में लॉन्च हुआ था.
  • यह एक Dual सिम Smartphone है.
  • फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.
  • ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
  • इसके अलावा फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
  • फ़ोन में आपको 4700 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
  • iQOO 9T में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
  • फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 64 + 12 + 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
  • iQOO 9T का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
  • अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको iQOO 9T in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Rate This post
iQOO 9T 5G
FYV 4cqVUAAOwqr

iQOO 9T 5G फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1,080 x2,400 पिक्सल है। साथ ही, यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 12 GB तक RAM और 256GB तक की मेमोरी मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4,700mAh बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Product Brand: iQOO

Product In-Stock: InStock

Editor's Rating:
4.6
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here