iQOO 8 Review In Hindi _IQOO 8 Series_ Snapdragon 888 Plus _ 12GB RAM_ 2K QHD Display_ Best Phone

iQOO 8 Review In Hindi

दोस्तों India में iQOO Brand सबसे ज्यादा जाना जाता है अपने Performance के लिए iQOO 7 Series आयी थी काफ़ी लोगों ने Excitely Buy किया उस Smartphone को और लोगों ने इसे पसंद भी किया है अब यहाँ पर Digital Chat Station जो कि एक जाने माने Tech Tipsier है Tweeter पर उन्होंने Conform किया है कि यहां पर iQOO 8 Series जल्दी India में launch होने वाली है iQOO 8 Review In Hindi

iQOO 8 Review In Hindi

क्योंकि 4th August को ऐसा कहा जा रहा है कि ये China में Launch हो सकता है और China में ठीक Launch के 1 या 2 महीने के अंदर ही इसे India में भी लाया जाएगा तो आज के इस Article का Content रहने वाला है iQOO 8 इसके कुछ Leaked Specifications बाहर आए है ज्यादा कुछ तो नहीं ठोडे बहुत आए है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है इस Phone की Expected Price भी हम आपको बताएंगे क्योंकि ये Conform नहीं है और साथ में इसमें आपको किया किया देखने को मिल सकता है

iQOO 8 Review In Hindi

दोस्तों iQOO Vivo का sub Brand है यहाँ पर आपको iQOO Z3 5G last Month launch किया गया था और उसके साथ ही इसकी तैयारी इसके नये Smartphone जो कि कहा जा रहा है कि iQOO 8 होने वाला है क्योंकि यहाँ पर इसके कुछ Hit निकल कर आए है जिसमें से सबसे पहला iQOO के जो President है उन्होंने Chinese Social Media Platform यानी Weibo के ऊपर एक Video Share किया है जहाँ पर 8 Pool दिख रहा है और 8 Ball hit करेगा 4 ball को और इस से ये अन्दाजा लगाया जा रहा है कि यहां पर iQOO 8 Series ही आपको देखने को मिलेगा

यह भी पढ़ें: Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi

iQOO 8 Review In Hindi
iQOO 8 Review In Hindi

Most Provably Chances है इस पर News ये है कि 4th August को ये Smartphone China में Launch किया जाने वाला है दोस्तों iQOO 8 Series World कि पहली ऐसी Smartphone Series होने जा रही है जिसमे आपको Qualcomm के Snapdragon का 888 Plus देखने को मिलेगा जो कि 888 का Upgrade Variant है और यहाँ पर ये Device एकदम fast fully Performance के साथ आपको देखने को मिलेगा कोई भी Gaming की Performance में आपको Compromise देखने को नहीं मिलेगा आप चाहे कितने भी बड़े Gaming User हो ये Device easily उसको अच्छे से manage कर लेगा

iQOO 8 Review In Hindi

और यहाँ Minimum 6 to 7 5G band का Support देखने को मिलेगा इस Smartphone में जहां पर जो Ram होगी वो LPDDR5X की Ram दी जाएगी जो कि Mobile का अब तक का सबसे Fastest Ram Variant है और Minimum 6GB की Ram से ये Device आएगा और Maximum 12GB to 256GB के Storage तक जाएगा यहाँ पर Storage को Expend भी कर पाओगे Micro SD से और साथ में UFS 3.1 का आपको Storage variant भी देखने को मिल जाएगा

यह भी पढ़ें: POCO F3 GT Review In Hindi | Dimensity 1200

iQOO 8 Review In Hindi
iQOO 8 Review In Hindi

और दोस्तों जितने भी News में इसका Model Number Conform किया गया है है V2141A और यहाँ पर Poster के According ये भी Conform किया जा रहा है कि इसमें Flash Charging का Support देखने को मिलेगा जो कि 120hz तक जाने वाला है और Fast Charging तो Defiantly ज्यादा होनी चाहिए कि हमें कम Time लगे अपनी Battery को Charge करने में और Performance उतनी ज्यादा हम लोग Enjoy कर सके अपने Day To Day Life में

स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपनी नई नियो सीरीज iQoo Neo 8 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro को लॉन्च किया गया है। दोनों फोन को 1.5K एमोलेड डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी से लैस किया गया है। आईकू नियो 8 के साथ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 और प्रो वेरियंट के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

iQOO 8 Review In Hindi

स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपनी नई नियो सीरीज iQoo Neo 8 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro को लॉन्च किया गया है। दोनों फोन को 1.5K एमोलेड डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी से लैस किया गया है। आईकू नियो 8 के साथ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 और प्रो वेरियंट के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

iQoo Neo 8 Series Price in India 

दोनों iQoo Neo 8 फोन तीन कलर वेरियंट- नाइट रॉक, मैच प्वाइंट और सर्फ में पेश किए गए हैं। फोन की बिक्री 31 मई से शुरू होगी और इनके प्री-ऑर्डर 23 मई से शुरू होंगे। 

iQoo Neo 8 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 29,300 रुपये), 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग 32,800 रुपये) और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,099 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपये) है। 

iQoo Neo 8 Pro के 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 38,500 रुपये) और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 42,300 रुपये) है।

iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro की स्पेसिफिकेशन

iQoo Neo 8 और iQoo Neo 8 Pro में 6.78 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो (2800 x 1260 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आता है। प्रो मॉडल कर्व्ड एज के साथ आता है। आईकू नियो 8 के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 और प्रो वेरियंट के साथ ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन के साथ 16 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट है। दोनों फोन एंड्रॉयड 13 आधारित Origin OS 3.0 के साथ आते हैं। 

iQOO Neo 8 Series Display

अब दोस्तों बात करें इसकी Display के बारे में तो Quad HD Plus 2K Display इसमें देखने को मिलेगा और Digital Chat Station के according इसका जो Resolution है वो 3200*1440p  रहने वाला है यानी के Display Definitely कोई दिक्कत नहीं आने वाली है High Resolution पर आप Gaming करो आप Streaming करो बहुत मजा आने वाला है और साथ में Top Right Most Provably एक Notch देखने को मिल जाएगा जो कि Selfie Camera हैऔर Android Feature में आपको Android 11 का Support देखने को मिल जाएगा जो कि आने वाला है iQOO के अपने ही Oregon OS 1.O के Support के साथ

iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro का कैमरा

iQoo Neo 8 सीरीज के कैमरा सेटअप की बात करें तो  iQoo Neo 8 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मिलता है। जबकि iQoo Neo 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX866V प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। दोनों फोन के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro की बैटरी

दोनों फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। iQoo Neo 8 और Neo 8 Pro यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। ये 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F22 vs M32 In Hindi

अब इस से ज्यादा दोस्तों कोई Conformation इस Phone के बारे में निकल कर नहीं आयी है Definitely जैसे जैसे इस Smartphone की Specification Conform होगी हम आपके लिए और Article लाएंगे यहाँ पअर 4th August को ये China में Launch होगा तो ठीक इसके 1 या 2 महीने के अंदर India में भी देखने को मिल जाएगा यानी के September से October के महीने में आपको iQOO 8 Series India में देखने को मिल सकती है

और जो इसका Pricing है वो कम से कम दोस्तों 25 से 30 हजार के नीचे नहीं होनी चाहिए Bass Variant का अब आगे देखना काफ़ी Exciting होगा कि इसमें किया होता है अब इसके बारे में भी कोई Conformation हमारे पास नहीं है

सामान्य

ब्रांडiQOO
मॉडलiQoo 8
रिलीज की तारीख17 अगस्त 2021
भारत में लॉन्चनहीं
फॉर्म फैक्टरटचस्क्रीन
डाइमेंशन159.06 x 75.14 x 8.63
वज़न199.90
बैटरी क्षमता (एमएएच)4350
फास्ट चार्जिंगप्रॉपराइट्री
वायरलेस चार्जिंगनहीं
कलरLegendary Edition, Black

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)6.56
टचस्क्रीनहां
रिज़ॉल्यूशन1080×2376 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)398

हार्डवेयर

प्रोसेसरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888
रैम8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी

कैमरा

रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 13-मेगापिक्सल (f/2.2) + 13-मेगापिक्सल (f/2.46)
No. of Rear Cameras3
रियर ऑटोफोकसहां
रियर फ्लैशहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.45)
No. of Front Cameras1
पॉप-अप कैमरानहीं

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यड
स्किनOrigin OS 1.0 for iQoo

कनेक्टिविटी

वाई-फाईहां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 एसी
जीपीएसहां
ब्लूटूथहां
यूएसबी टाइप सीहां
हेडफोनटाइप-सी
सिम की संख्या2
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिम
जीएसएम/ सीडीएमएजीएसएम
3जीहां
4जी/ एलटीईहां
5जीहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिम
जीएसएम/ सीडीएमएजीएसएम
3जीहां
4जी/ एलटीईहां
5जीहां

सेंसर

फेस अनलॉकहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहां
एक्सेलेरोमीटरहां
एंबियंट लाइट सेंसरहां
जायरोस्कोपहां

आपको iQOO 8 Review In Hindi _IQOO 8 Series के बारे में ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं iQOO

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here