Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi | Best Phone For Gamer

Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi

Hello दोस्तों and Welcome to One More Short Article Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi Poco ने कल Tweet करके बता दिया कि Poco F3 GT उनका को phone है वो 23rd July को launch हो रहा है मतलब Nord के एक दिन बाद कुछ Specification भी leak हुई है आज बात करेंगे Cons and pros के बारे में

पोको को शुरू से ही कम कीमत में बेहतर फीचर देने के लिए जाना जाता है। पोको ने पोको एफ1 को सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ सबसे कम कीमत में लॉन्च करके बाजार में तहलका मचा दिया था। इस वक्त भी पोको के कई स्मार्टफोन हाई एंड फीचर्स से लैस हैं लेकिन कीमत के मामले में अच्छे हैं। अब कुछ दिन पहले वनप्लस ने OnePlus Nord 2 को भारत में पेश किया है जिसका मुकाबला Poco F3 GT से हो रहा है। Poco F3 GT और OnePlus Nord 2 दोनों स्मार्टफोन में 5जी का सपोर्ट है और दोनों में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं हर मामले में दोनों में से कौन-सा फोन बेस्ट है।

Poco F3 GT vs OnePlus Nord 2: कीमत

Poco F3 GT के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है। OnePlus Nord 2 5G की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है।

Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi

Specifications Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2

  • OnePlus Nord 2 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11.3 दिया गया है। इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1200 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
  • Poco F3 GT में 6.67 इंच की टर्बो 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ HDR 10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साछ DC Dimming का भी सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1200 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Cons

सबसे पहले Start करते है Cons से क्या चीजे अच्छी नहीं है Poco F3 GT में इस Phone का Weight आता है 205 ग्राम का काफ़ी Heavy है तो आपको Day तो Day uses में इस्तेमाल करने की आदत नहीं है तो आप को अच्छा नहीं लग सकता है इसका जो Fingerprint Scanner आता है वो Side Mounted है Optical Fingerprint Scanner इसमे नहीं मिलता है

Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi

इसमे Heating issues काफ़ी निकल कर आए है बहुत लोगों ने 480 Degree तक ये phone heat होता है साथ ही ये Mi UI 3 के साथ आता है इसका Camera Average Quality का Camera है जो 20 से 22 हजार के phone में आता है वैसा ही आपको इसके अंदर मिलेगा और इसमें Colour option भी 3 ही है Black, Gray, Silver काफ़ी Boring Colour Option है

यह भी पढ़ें: POCO F3 GT Review In Hindi | Dimensity 1200

इसमें मतलब कोई Exciting Colour option नहीं है इसमें 3.5mm audio Jack नहीं है जो एक Gaming Phone में होना चाहिए था ये सारे Cons है आप एक बार इसको Consider करना Before Buying Poco F3 GT

Pros

अगर Pros के बारे में बात करें तो ये एक Gaming Edition वाला Phone है तो इसमें आपको 120hz वाला Display मिलता है Super Amoled Display मिलता है With 480 Touch Sampling rate जो आपको Game खेलने में मदद करता है साथ ही इसमे आपको IP53 की Dust and Splash Protection मिलती है इसमें आपको Dual Stereo Speakers मिलते है जो Dolby Atmos को Support करता है और एक Additional Mic मिलता है Game खेलने के लिए जो Side में दिया गया है

Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi

इसमें आपको Additional trigger मिलते है जिसमें Magnetic का Support है जिसका Live test किया है 1.5million tab के लिए ये actually Game खेलने के लिए काफ़ी अच्छा है और आपको साथ साथ 8 से 10 different different 5G bands को support करता है जो Future के लिए भी है अगर आपके Different 5G वाला bands चाहिए तो आप इसको ले सकते हो

Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi

इसका जो Price है वो ₹ 35,000 के अंदर ही रहने वाला है ये poco ने hint भी दे दिया है तो किन लोगों को ये phone लेना चाहिए poco F3 GT अगर आप Totally Gamming करते हो तो और आपको Specially Air Trigger चाहिए तो इस Phone ले साथ आप चले जाना और जो Gaming Performance आपको Poco F3 GT में मिलेगी वही Performance आपको Nord 2 में भी मिलेगी

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F22 vs M32 In Hindi

Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi

अगर इन दोनों मे कुछ missing है तो वो है air trigger और अगर आपको एक Balance phone चाहिए या Balance Camera वाला Phone चाहिए तो आप Oneplus Nord 2 ले सकते हो तो आज इस Article में बस इतना ही

यह भी पढ़ें: Realme 9 Review in Hindi_ Realme 9 Pro Review In Hindi

आपको Poco F3 GT vs Oneplus Nord 2 in Hindi के बारे में ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं Poco oneplus Nord 2 review

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here