Hello दोस्तों कैसे है आप लोग तो दोस्तों आज के इस Article मे हम Comparison करने वाले है Motorola G40 vs Realme 8 का दोनों मे आपको बताऊँगा कोन सी किसमें चीज अच्छी देखने को मिलती है किस Price Range कोन ज्यादा Better रहेगा और कोन सी Category मे आपको Motorola G40 लेना चाहिए या Realme 8 लेना चाहिए तो Article को last तक जरूर पढना I Hope आपके सारे Doubt यहाँ clear कर पाऊँगा Motorola G40 vs Realme 8 In Hindi
तो सबसे पहले बात करे base Variant कि तो यहा पर Motorola G40 का 4/64GB वाला 13,999 मे मिल जाएगा बाकी 1,000 का इसके अंदर Card offer भी चल रहा है वो लगा कर आप इसको 12,999 मे ले सकते हो अगर बात करे Realme 8 कि तो ये आपको 14,999 का Base Variant 4/128GB का मिल जाएगा यानी के 1,000 थोड़ा ज्यादा Price मे मिलेगा बाकी इस पर भी आपको offers मिलते रहते है तो उस पर Discount लगा कर आप इसको ले सकते हो
Display
अगर बात करे Display कि तो आपको Realme 8 मे 6.41 inch कि Super Amoled Display मिलती है 60hz कि उसके अलावा Motorola G40 मे आपको 120hz कि LCD Display मिलती है लेकिन इसमे 6.7 inch की काफ़ी बड़ी Display देखने के लिए मिल जाती है
यह भी पढ़ें: FireBoltt BSW002 review in hindi | FireBoltt Beast Spo2 SmartWatch
अगर overall colour Reproduction के बारे मे बात करे तो Realme 8 कि Display आपको काफ़ी ज्यादा vivid colour देती है Super Amoled deep black के साथ आपको देखने के लिए मिल जाते है वही पर आपको Motorola G40 की LCD Display भी काफ़ी अच्छे colour provide कराती है लेकिन इसके अंदर आपको जो smoothness है 120hz कि वो थोड़ी सी ज्यादा अच्छी देखने के लिए मिलेगी
अगर outdoor brightness की बात करे तो Realme 8 थोड़ा सा ज्यादा Bright मिलता है जिसकी peek Brightness 1,000 nits की आती है बाकी यहा पर Motorola G40 थोड़ा सा कम Bright लगेगा क्योंकि इसकी peek brightness 500 nits के आसपास आपको देखने के लिए मिलती है लेकिन दोनों ही अगर आप outdoor use मे जाओगे तो इससे आपको कोई दिक्कत नहीं provide करेंगे
लेकिन Display अगर overall and all मे बताऊँ तो Realme 8 की आपको थोड़ी सी better रहेगी as Compare to Motorola G40 लेकिन अगर आप बड़ी Display देखना चाहते हो तो उसमे Motorola G40 की थोड़ी सी ज्यादा अच्छी लगेगी बाकी Bezels वगैरह भी Realme 8 मे काफ़ी ज्यादा thin देखने को मिलते है और उसका जो Camera का cutout है वो भी thin मिलता है as Compare to Motorola G40
इसके Bezels वगैरह थोड़े ज्यादा आपको देखने को मिलते है और Camera cutout भी थोड़ा सा बड़ा आपको देखने को मिलता है overall I know मे 120hz के ऊपर Super Amoled Display को लूंगा औरय ये थोड़ी सी Bright भी लगती है तो मुझे ये ज्यादा पसंद है Realme 8 की as Compare to Motorola G40 अगर बात करे Fingerprint Sensor कि तो Realme 8 मे आपको in display fingerprint scanner देखने को मिलता है
यह भी पढ़ें: Redmi Watch Review In Hindi | Unboxing And First Impressions
वही Motorola G40 मे हमको Back वाला Fingerprint scanner मिलता है अब Realme 8 का fingerprint scanner इतना तो fast नहीं है जितना Motorola G40 का है यहा पर आपकी choice है आप slow वाला लेकिन जो नया Technology वाला in display fingerprint sensor चाहिए या पूरानी technology वाला लेकिन fast back fingerprint sensor चाहिए मेरे हिसाब से मुझे Motorola G40 का back वाला थोड़ा सा ज्यादा पसंद आता है लेकिन आपको future stick Realme 8 लगता है बाकी इसले अलावा कोन सी Protection दोनों कि Display मे use करी गयी है इसके बारे मे ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है
Performance
अब बात करते है Performance कि तो Realme 8 के अंदर आपको MediTek का helio G95 Processor देखने को मिलता है जिसको हमने पहले भी देखा है जो बहुत ही अच्छा Perform करता है इसके अलावा Motorola G40 के अंदर आपको Snapdragon 732G Processor देखने को मिलता है जिसको हमने recently काफ़ी सारे phone मे देखा है सभी मे आपको अच्छी Performance यहा पर provide करता है
Motorola G40 सबसे सस्ता phone है जिसके अंदर आपको Snapdragon 732G Processor मिलता है अगर बात करू day to day performance कि तो दोनों मे ज्यादा कोई difference देखने को नहीं मिलेगा दोनों ही phone बराबर perform करते है मैने यहा पर एक चीज Notice करी है Motorola G40 के अंदर ये जो Snapdragon 732G है इतना ज्यादा Optimize नहीं है इतना fast नहीं है जितना मैने Redmi Note 10 pro मे देखा है दोनों मे ही similar processor देखने को मिलता हैं
बाकी इसके अलावा मे बात करु MediaTek helio G95 की जो Realme 8 मे आता है इसमे एक मुझे problem लगी है वो है इसमे काफ़ी ज्यादा hang वगैरह भी ये हो जाता है क्योंकि इसके अंदर आपको 4GB ही Ram देखने को मिलती है और MediaTek G95 4GB Ram के साथ इतना अच्छे से Performance को handle नहीं कर पाता है Realme 8 का जो MediaTek Helio G95 है थोड़ा सा better आपको gamming कि performance देता है
लेकिन ये थोड़ा सा ज्यादा heating भी देता है वही Motorola G40 heating को काफ़ी control मे रखता है लेकिन अगर Price Point मे बात करे तो दोनों ही आपको अच्छी Performance देने के लिए बने है लेकिन मैंने issues ज्यादा face किये है Realme 8 के साथ 4GB की Ram के चलते बाकी इसमे Motorola G40 थोड़ा सा ज्यादा आपके लिए better perform करेगा as compare to Realme 8
और इस price range मे काफ़ी ज्यादा interesting चीज ये है कि Motorola G40 आपको 4G Plus का यहा पर Support देता है dual band के साथ वही पर आपको Realme 8 मे आपको 4G Plus का support नहीं मिलेगा अगर आप mobile data पर internet use करते हो तो उसमे थोड़ी सी ज्यादा better आपको speed Motorola G40 यहा पर provide करेगा as Compare to Realme 8
Motorola G40 का जो Software Experience है वो आपको Stock Android देखने को मिलता है अब ये पूरा Android Stock नहीं है इसके अंदर Motorola के कुछ Extra Functions वगैरह आपको काफ़ी अच्छे अच्छे देखने को मिलते है बाकी Realme 8 मे आपको Realme UI2.0 देखने को मिलती है दोनों ही Android 11 पर Based है
यह भी पढ़ें: OPPO Reno 7 Pro Review In Hindi – 5G_Snapdragon 888
Features
अगर मे बात करू Features की तो Realme 8 ले Realme UI मे ज्यादा Features मिलते है ज्यादा Customization देखने को मिलती है as Compare to Motorola G40 Stock Android दोनों मे ही आपको Latest Android 11 मिलता है और Android 12 का भी Update आने वाले Future मे आपको Provide किया जाएगा
मे अगर अपनी बात करू तो मुझे Realme UI काफ़ी ज्यादा अच्छी लगती है बाकी Realme 8 की एक और अच्छी चीज है यहा पर आपको 3 slot देखने को मिलते है यहा पर आप 2 sim के साथ एक Memory Card भी लगा सकते है लेकिन वही Motorola G40 के अंदर आपको एक Sim या एक Memory Card लगा सकते हो या फ़िर 2 सिम लगा सकते हो 2 sim लगाने के बाद Memory Card नहीं लगा सकते हो
Battery and Charging
इसके अलावा अगर हम बात करे Battery and Charging कि तो Motorola G40 के अंदर आपको 6000mAh की battery मिलती है जो बहुत बड़ी है वही पर आपको Realme 8 के अंदर 5000mAh कि Battery मिलती है अगर यहा पर बात करे battery backup कि तो Motorola G40 के अंदर काफ़ी अच्छा Battery Backup देखने को मिलेगा जो की easily 1 से 2 दिन यहा पर चल जाएगा यहा पर आपको एक चीज और ध्यान देने वाली है कि Realme 8 के अंदर आपको 30W का fast charging का support मिलता है fast charger भी आपको box के अंदर मिलता है
वही आपको जो Motorola G40 है वो सिर्फ 20W कि charging देखने को मिलती है Charger box के अंदर ही मिलेगा लेकिन charging आपको इसकी काफ़ी slow लगेगी almost दुगना time Realme 8 ला लेता है 3 घण्टों के अंदर ये full charge होगा लेकिन battery Backup बी इसका almost ज्यादा ही देखने को मिलेगा और Battery की चीज यहा पर इनके thickness के साथ भी पता चल जाएगी की Motorola G40 आपको थोड़ा सा heavy और थोड़ा सा thick Device देखने के लिए मिलता
है वही पर Realme का Moto हमेशा से रहा है अच्छा सा छोटा सा slime सा Device बनाना और हल्का Device वो Realme 8 मे आपको देखने के लिए मिलेगा अगर यहा पर आप looks की बात करे तो Motorola G40 का looks मुझे थोड़ा सा ज्यादा पसंद है as Compare to Realme 8 दोनों मे ही shine glossy back मिलती है दोनों मे ही Fingerprint scratch काफ़ी जल्दी आ जाते है दोनों के साथ ही Cover in the box मिलता है आप उसको लगा कर use कर सकते हो
Camera
अगर हम बात करे Cameras की तो इस चीज मे Blindly करके आपको बोल सकता हु कि अगर आपको Camera थोड़ा सा भी Priority मे है तो आपको Motorola G40 का camera बहुत ही अच्छा मिलेगा क्योंकि इस मामले मे Realme 8 बहुत ही ज्यादा poor Perform करता है दोनों मे ही 64MP का Back मे Camera मिलता है 8MP का Ultra Wide मिलेगा लेकिन यहा पर Realme मे 2MP का Micro और 2MP का Depth Sensor देखने को मिलता है
लेकिन Motorola G40 मे जो ultra wide 8MP का है वही as a Micro Camera use होता है और 2MP का depth sensor इसके अंदर भी मिलता है बाकी दोनों मे ही 16MP का Selfie Camera मिलता है एक चीज तो मै जरूर कहुगा कि अच्छी है Realme 8 के अंदर जो Colour Shines है Photos वगैरह की वो काफ़ी अच्छी आती है लेकिन Realme 8 की जो photos वगैरह आती है उसमे आपको बिल्कुल detail नहीं मिलेगी Camera ऐसा लगता है कि 10,000 या 8,000 वाला device हो उसके हिसाब से आपको Camera देखने के लिए मिलता है 64MP वाला जो की बिल्कुल भी आपको Detail नहीं देता है
एक बार को आप outdoor मे थोड़ी बहुत detail दे देगा आप उसको click करके थोड़ा सा भी zoom करोगे तो detail एकदम बेकार हो जाएगी indoor मे तो बिना zoom किये आप देख पाओगे कि उसमे बिल्कुल भी ना के बराबर Details देखने को नहीं मिलती है Realme 8 मे Camera इतना अच्छा नहीं मिलता है Front Camera की बात करे तो Front Camera अच्छी photos निकाल कर देता है as Compare to Back Camera इतना मै जरूर कहुगा overall Front Camera ठीक मिलेगा वही मे Motorola G40 का 64MP का Camera Realme 8 के Camera से बहुत ही ज्यादा अच्छा है
अगर बात करी जाए की Price के हिसाब से कोन कितना अच्छा आपको देखने के लिए मिलता है अब एल चीज ध्यान रखनी हो गी कि Motorola G40 आपको हमेशा एक हजार रुपये सस्ता है Realme 8 से और इसके अंदर आपको एक बड़ी सी battery देखने को मिलेगी अच्छा सा Camera देखने को मिलेगा high Refresh Rate वाली LCD Display देखने के लिए मिलेगी 4G Plus का Support और Stock Android भी देखने के लिए मिलता है
यह भी पढ़ें: Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
अगर ये चीज आपके Priority List मे है तो Motorola G40 को आप यहा पत ले सकते हो बाकी इसके अलावा अगर आपकी Priority list मे है की हल्का सा phone चाहिए आपको जोकी अच्छी सी Battery भी दे आपको उसके अलावा Amoled Displa आपको चाहिए in display Fingerprint scanner चाहिए और साथ ही साथ fast charging भी चाहिए तो आप Realme 8 को भी एक बार के लिए सोच सकते हो pick करने के लिए
वैसे Realme 8 मुझे Personally इतना अच्छा नहीं लगा है मे इसकी जगहा आपको कोई और device suggestion कर दू जैसे Narzo 20 Pro या Realme 7 जो की थोडा सा better आपको यहा पर overall uses experience देते है
Shop On Amazon
फ़िलहाल तो इस Article मे इतना ही अगर आपको Article थोड़ा सा भी पसंद आया है तो like share जरूर से कर दी जीएगा and कोई भी doubt हो तो please Comment करके बता दो मै बिल्कुल Reply करने की आपको पूरी की पूरी कोशिश करूगा
यह भी पढ़ें: Redmi Note 10S vs Redmi Note 10 Pro In Hindi
आशा करता हूँ आपको Motorola G40 vs Realme 8 In Hindi Full Comparison ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरू Motorola