Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi | Detailed Comparison_ Camera_ Speed_ Battery _ More_ Best

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

Hello दोस्तों मेरा नाम Mohd Aatif है तो दोस्तों आज हम Comparison करने वाले है Oneplus 9R vs iPhone 11 का Oneplus 9R अभी India मे release हुआ as a killer smartphone इसकी price 40,000 के लगभग आती है अगर iPhone 11 की बात करें तो 47,000 का Flipkart पर मिल जाएगा

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

अगर आप offline market से लेते हो तो ये आपको 45,000 के लगभग मिल जाएगा तो price difference ज्यादा नहीं है तो हम जानेंगे कोनसा device आपके लिए बेहतर रहेगा अगर आप India मे इसको खरीदते हो तो

Design and Build quality

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

दोनों ही phone में यहाँ पर premium glass back मिल जाता है दोनों ही phone यहा पर aluminum frame के साथ मे आते है दोनों ही phone हाथ मे बहुत ज्यादा durable लगते है लेकिन अगर design की बात करे तो iPhone का design बहुत ज्यादा अच्छा लगता है और iPhone ना हर साल अपने design को बिलकुल unique सा बनाकर रखता है और ज्यादा कुछ change नहीं करता है

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

I mean  अगर हम iPhone 5s की बात करे जो कि 2013 का model है तो अभी भी iPhone 12 उससे inspiration लेके अपनी design change करके आया था तो यहा पर आप इस phone को बोल नहीं सकते कि ये कोई 2013 का model है तो इसी तरह का कुछ work करता है iPhone अपने design को लेके कि हर साल वो design एकदम fresh and updated लगता है

यह भी पढ़ें: Redmi Note 10S vs Redmi Note 10 Pro In Hindi

Display

दोनों ही phone मे हमे एकदम अलग अलग display मिल जाती है जहा iPhone 11 आता है एक IPS Display के साथ मे और Oneplus 9R आता है एक Amoled display के साथ मे जिसको Oneplus बोलता है Fluid Amoled display दोस्तों दोनों का resolution भी अलग है जहा पर Oneplus 9R मे हमे Full HD resolution मिल जाता है

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

जबकि iPhone मे हमे थोडा सा कम resolution मिलता है दूसरी बात Oneplus 9R मे हमे एकदम latest 120hz का refresh rate मिल जाता है जिससे ये display ज्यादा smooth feel कराती है तो दोस्तों Amoled display और IPS display का सबसे बड़ा जो फ़र्क है वो है black colour यहा पर IPS display black colour produce कर देती है जबकि Amoled display black colour produce नहीं करती है

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

जिससे की battery efficient होती है और colour बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते है specially black colour जो होता है वो बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है जिससे कि बाकि colour भी बहुत ज्यादा contrast लगने लग जाते है तो resolution कम होने के लिए pixels iPhone मे थोड़े कम नजर आएंगे जबकि Oneplus 9R बहुत ही clear pictures आपको provide कर देगा तो display wise Oneplus 9R definitely better phone है और इस Amoled display होने का फायदा ये है कि Oneplus 9R मे हमे मिल जाता है in display fingerprint scanner जो कि बहुत ज्यादा fast भी है

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

और यहा अगर बात करे iPhone 11 कि तो biometric के लिए use करता है अभी तक iPhone X से लेके चला आ रहा है 2017 से लेके face id को अभी तक तो face id ठीक थी जबसे अगर lockdown हुआ है ना दोस्तों अगर आपने mask पहना हुआ है तो यहा पर थोड़ा सा आपको दिक्कत होने वाली है display मे Oneplus 9R better phone है तो दोस्तों ये तो बात हो गयी है Display कि लेकिन display ही matter नहीं करती है किसी phone को best बनाने के लिए यहा पर software ला भी बहुत हद तक role रहता है

यह भी पढ़ें: Mi 11x Pro vs iQOO 7 in Hindi Full Comparison

Software

दोस्तों iPhone 11 हमे मिलता है iOS का latest version 14.4.2 यहा पर Oneplus 9R मे मिलता है Android का latest version 11 यहा पर लगा हुआ है Oneplus का खुद का oxygen Os 11 तो यहा पर दोस्तों दोनों ही अलग अलग operating system है बिल्कुल अलग सा ही यहा पर experience provide कराते है यहा पर मेरे favorite कि अगर बात करे तो iPhone 11 का जो अपना iOS है ये मेरे लिए best operating system है

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

iOS कि खुद की अलग ही कहानी है जैसे अगर आपको video call करना है तो आपको यहा पर face cam मिल जाता है अगर हम बात करते है eco system कि तो find my device और भी बहुत कुछ updated सा eco system मिलता है यहा पर android ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यहा पर software कोइ और बनाता है और hardware कोई और बनाता है applications कोई और develop करता है applications iPhone मे भी कोई और develop कर रहा होता है लेकिन वो सिर्फ iPhone के लिए होती है optimization बिल्कुल better निकल कर आता है iPhone का

यहा पर हम दूसरी बात करेगे Software update कि तो iPhone इस मामले मे king है iPhone अपने device को 5/6 साल तक भी update देता है for example अगर मै बात करू अपने iPhone 5s कि तो ये phone आया था iOS 7 के साथ मे अब iOS 7 बहुत पुराना 2013 का operating system है लेकिन इसको iOS 12 तक update मिला जोकि 2018 का operating system है तो कितने सालो ताक इसको software update मिला जो कि iOS software update है उसके बाद यहा पर security patches अभी तक मिल रहे है जिसके कारण इस phone को मे अभी तक use कर रहा हु तो उसके मामले मे ये best है

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

Oneplus मे हम expect कर सकते है 2 साल तक software update मिल जाएगा मतलब android 13 तक इसके बाद 3 साल तक security update मिल जाएगा लेकिन iphone कि update हमे बहुत ज्यादा मिल जाते है और बहुत ज्यादा optimize रहती है as compare तो android

Performance

तो दोस्तों अब बात करते है performance कि तो Oneplus 9R मे हमे मिल जाता है QUALCOMM का एकदम latest Snapdragon 870 जबकि iPhone 11 मे लगा हुआ है 2 साल पुराना Apple का A13 bionic chip अब दोस्तों आप सोच रहे होगे कि 2 साल पुराना processor टक्कर नहीं दे पाएगा नए Oneplus के 870 chip के साथ मे लेकिन दोस्तों ये सच नहीं है iPhone के जो processors होते है वो already 1\2 साल android processor से आगे चलते है

for example बात करते है apple के A13 Bionic chip कि जो कि iPhone 12 series मे लगा हुआ है वो already आगे है snapdragon के 888 chip के साथ मे जोकि अभी के android के flagship device में लगा हुआ आ रहा है जो Oneplus 9 pro मे भी लगा हुआ है और जो apple के processor होते. है वो बहुत ही optimize होते है with the hardware and with the software because hardware और software apple खुद build कर रहा है

यह भी पढ़ें: Asus Zenbook Duo 14 UX482E Review in Hindi

Performance मै कहुगा दोनों ही device मे अच्छी होने वाली है Oneplus 9R भी flagship processor के साथ मे आता है Game भी आप बहुत अच्छे से इसमे play कर सकते है performance के हिसाब से दोनों ही phone best है

Camera

अब बात करते है camera की तो Oneplus 9R आ जाता है Sony के IMX586 sensor के साथ मे जो कि same तीन साल पुराना sensor है जो कि Oneplus use कर रहा है again Oneplus 7 मे आया उसके बाद 7T मे आया फ़िर 8 series मे आया फ़िर 9 series मे लेके आया 9R के अंदर यहा पर 48MP का same sensor मिल जाता है इसके पास मे 16MP का ultra wide sensor भी लगा हुआ है

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

iPhone कि अगर बात करे तो 12MP का sensor मिल जाता है अब आप बोलोगे कि iPhone बहुत time से वही sensor देता आ रहा है तो यहा पर जो focus sensor का size होता है pixels होते है iPhone वो change करता रहता है और software के साथ बहुत ही ज्यादा optimize होता है यहा पर जो Oneplus मे 2 lance लगे हुए है ना 5MP का micro और 2MP का monochrome तो ये बिल्कुल बेकार है इनके बारे मे हम बात नहीं करेगे

बात करते है experience कि जो camera provide करते है दोनों ही phone तो पहला example मे आपको दे देता हु camera application आप open करेंगे और जैसे ही pitch in और pitch out करेंगे तो Oneplus 9R मे आप notice करेंगे कि जैसे ही lances switch कर रहे है आपस मे from wide angle to ultra wide angle तो आप देख सकते है जो transition है वो बहुत ही ज्यादा glitch है बिल्कुल smooth experience provide नहीं करा रहे है

Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi
Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi

जबकि यहा पर अगर हम iPhone 11 मे करके देखते है तो बिल्कुल smooth experience provide करा रहा है तो ये होता है दोस्तों integration between software and hardware जो iPhone मे one of the best देखने को मिलता है तो दोस्तों iPhone का camera best रहता है camera मे यहा पर मे iPhone को choose करुगा

यह भी पढ़ें: MediaTek Making Flagship Processor in Hindi

Battery Life

बात करते है Battery life के बारे मे तो Oneplus 9R full day battery life provide करा देता है fast charging super fast है 65w के charger के साथ मे जबकि iPhone 11 1 दिन से थोड़ा पहले खतम हो जाता है लेकिन again iPhone 11 wireless charger के साथ मे आता है अगर मुझे इनमे से कोई एक choose करना हो battery life के मामले मे तो मै Oneplus 9R को choose करुगा charging भी super fast provide करा देगा

Shop Now

आशा करता हूँ आपको Oneplus 9R Vs iPhone 11 In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरू Apple

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here