Xiaomi ने चीन में Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, और Xiaomi 12X in Hindi स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, लेटेस्ट MIUI 13 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स, 50MP ट्रिपल कैमरा और 120W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. आइए जानते हैं Xiaomi 12 सीरीज (Xiaomi 12X Price In India) की कीमत और फीचर्स…
इस पोस्ट Xiaomi 12 in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Xiaomi 12 Mobile, 12X, 12 Pro Smartphone Review Features के बारे में Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, 12 Series ओर भी बहुर कुछ Xiaomi 12X 5G in Hindi
Xiaomi 12 Series Price
Xiaomi 12 की कीमत 8GB/128GB वैरिएंट के लिए 3,699 युआन (43,700 रुपये), 8GB/256GB मॉडल के लिए 3,999 युआन (47,200 रुपये) और 12GB/512GB वैरिएंट की कीमत 4,399 युआन (52,000 रुपये) है.
Xiaomi 12 Pro की कीमत 8GB रैम वैरिएंट के लिए 4,699 युआन (55,100 रुपये) और टॉप-टियर वैरिएंट के लिए 5,399 युआन (63,300 रुपये) से शुरू होती है.
Xiaomi 12X 8GB/128GB वैरिएंट के लिए 3,199 युआन (लगभग 37,500 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ सबसे सस्ता है. 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (41,000 रुपये) और 3,799 युआन (44,500 रुपये) है.
Xiaomi 12X specifications
Xiaomi 12X में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.28-इंच का डिस्प्ले है. हैंडसेट को पावर देना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट है जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. Xiaomi 12X मैट फिनिश के साथ कर्व्ड रियर पैनल के साथ आता है और तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और पर्पल में आता है. डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल में 50MP का प्राइमरी सेंसर है और फ्रंट में 32MP का कैमरा है.
कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.88 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है। रियर कैमरे के साथ साइबर फोकस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।
डिस्प्ले श्याओमी 12X 6.28 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 रेशियो (~419 ppi डेंसिटी) है. स्क्रीन टाइप OLED है.
प्रोसेसर & स्टोरेज स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (1×3.2 GHz क्रोयो 585 & 3×2.42 GHz क्रोयो 585 & 4×1.80 GHz क्रोयो 585) के साथ एड्रीनो 650 GPU, 8 / 12 GB LPPDDR5 रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 / 256 GB (UFS 3.1) स्टोरेज दिया गया है बढाया जा सकता है.
कैमरा इमेज के लिए श्याओमी 12X में मेन कैमरा के साथ 8K 24fps, 4K 30 /60fps, 1080p 30 /120 जायरो-EIS दिया है , HDR, पैनोरमा, 8K वीडियो रिकार्डिंग, AI कैमरा. वहीं 32 MP (वाइड) सेल्फी कैमरा का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है .
बैटरी श्याओमी 12X में नॉन-रिमूवल Li-Po 4500 mAh बैटरी दिया है .
कीमत श्याओमी 12X 37,505 रुपए है। श्याओमी 12X सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:
- OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi
- Redmi Note 11T 5G in Hindi
- Realme 9i in Hindi
- Moto G31 vs Redmi Note 10 in Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।