OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi _Snapdragon 888_108MP Camera_12GB RAM_6000mAh Battery_ Best Camera

OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi
OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi

इस पोस्ट OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi में हम जानेगें Full Detailed OPPO Reno 7 Pro 5G Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, Reno 7 Pro Series ओर भी बहुर कुछ OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi

Oppo Reno 7 सीरीज भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देगी. लॉन्च से पहले इन फोन की कीमत का खुलासा हो गया है. ये ग्लोबल मार्केट में पहले से ही लॉन्च हो चुके हैं.

तो दोस्तों Oppo Reno Series Offline Market मै काफ़ी Popular है और इस Series मे आपको Camera Best देखने को मिलते है Oppo कि जो Reno Series है उसमे एक और Smartphone Launch होने वाला है उस Smartphone कि Specifications Price और Launch Date सामने निकल कर आयी है सबसे पहले बात करते है इस Smartphone कि कुछ Highlight Point के बारे मै

OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi
OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi
  • OPPO Reno 7 Pro 5G Launched in China
  • 6.55″ FHD+ OLED Display
  • 1080×2400p
  • 90Hz | 180Hz
  • HDR 10+
  • Gorilla Glass 5
  • MediaTek Dimensity 1200 Max
  • 32MP (IMX709)
  • In-Display FPS
  • 50MP main+8MP UW +2MP macro
  • 8/12GB LPDDR4x RAM
  • 256GB UFS 3.1 ROM
  • 4500mAh 65W
  • Type-C NFC
  • Bluetooth 5.2

Oppo Reno 7 सीरीज भारत में जल्द ही दस्तक दे सकती है और लॉन्चिंग से पहले ही उस मोबाइल की कीमत का खुलासा हो गया है. साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे. कंपनी भारत में इस सीरीज के फोन को जनवरी में लॉन्च करेगी. हाल ही में ग्लोबल मार्केट में Reno 7, Reno 7 Pro and Reno 7 SE लॉन्च हो चुके हैं, जबकि भारत में Reno 7 and Reno 7 Pro लॉन्च होंगे, मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Reno 7 में फास्ट चार्जिंग, 90hz एमोलेड डिस्प्ले और 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi
OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi

Oppo Reno 7 series की कीमत

Oppo Reno 7 स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 28,000 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक हो सकती है. Oppo Reno 7 Pro की कीमत 41,000 रुपये से लेकर 43,000 रुपये तक हो सकती है. यह कीमत Reno 6 जनरेशन डिवाइस की तरह ही हो सकती हैं. ओप्पो रेनो 7 सीरीज के मोबाइल को जनवरी 2022 में लॉन्च हो सकती है. ओप्पो रेनो 7 और रेनो 7 प्रो इस साल लॉन्च हो चुके रेनो 6 और रेनो 6 प्रो के अपग्रेड वर्जन हैं.

Oppo Reno 7 के स्पेसिफिकेशन

Opp Reno 7 में 6.43-इंच का स्क्रीन साइज हैं. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz की अधिकतम टच सैंपलिंग रेट के साथ फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करते हैं. स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं. यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आते हैं. Reno 7 जहां 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वहीं Reno 7 SE में 33W चार्जिंग सपोर्ट है.

OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi
OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi

दोनों फोन एंड्रॉयड 11-बेस्ड ColorOS 12 चलाते हैं. Reno 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जबकि Reno 7 SE में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC है. कैमरा की बात करें तो, रेनो 7 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

Oppo Reno 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

Reno 7 Pro में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट है, साथ ही टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सेफ्टी है. फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 मैक्स प्रोसेसर पर चलता है, जो अभी शुरू हुआ है. फोन के पीछे के कैमरों में एक 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर शामिल है, जिसका उपयोग Find X3 Pro, एक वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा पर किया जाता है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. ओप्पो Reno 7 Pro में 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी है.

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here