Vivo X80 Pro in Hindi को इसी महीने 25 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, वीवो की ये अगली फ्लैगशिप सीरीज के अंतर्गत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन्स उतारेगी। पहला Vivo X80, दूसरा Vivo X80 Pro और तीसरा Vivo X80 Pro Plus। बता दें कि लॉन्च से पहले वीवो एक्स80 प्रो के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।
Vivo X80 Pro Specifications
- 4700mAh बैटरी
- 12GB तक RAM
- 50MP कैमरा
- 2 प्रोसेसर वेरिएंट
इसमें 2 वेरिएंट Vivo X80 Pro Snapdragon और X80 Pro Dimensity शामिल हैं। फोन्स में 6.78 इंच का E5 LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दिया गया है।
इसका MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में भी 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 8MP का पेरीस्कोप लेंस और 12MP का पोट्रेट लेंस लगा है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर आगामी वीवो स्मार्टफोन के फीचर्स लीक किए हैं। लीक के अनुसार, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जो 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 2K (क्वाड-एचडी) रिजॉल्यूशन के साथ उतारा जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है।
रियर कैमरा 5x ऑप्टिकल और 60x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन 80 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Vivo Mobile फोन में Snapdragon 8 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR5X रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का साथ मिल सकता है।
Vivo X80 Pro Price in India
फोन के दो वेरिएंट्स आने की उम्मीद है, पहला 8GB+256GB और दूसरा 12GB+256GB वेरिएंट। कहा जा रहा है Vivo X80 Pro Snapdragon के 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5499 Yuan (64,283 रुपये), 12GB + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 5999 Yuan (70,128 रुपये) और 12GB + 512GB स्टोरेज की कीमत 6699 Yuan (78,311 कीमत) है।
Vivo X80 Pro Dimensity के 12GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 5999 Yuan (70,128 रुपये) और 12GB + 512GB स्टोरेज को 6699 Yuan (78,311 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Vivo X80 Pro कैमरा और बैटरी
फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50 MP का होने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस और 8MP का पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। फोन के फ्रंट कैमरा को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है।
फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4,700mAh की बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करेगी। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और टाइप-C पोर्ट मिलना तय है। इसके अलावा फोन की सुरक्षा के लिए Schott 3D ग्लास प्रोटेक्शन, फोन को कूल रखने के लिए लिक्विड-कूल्ड सोकिंग प्लेट और म्यूजिक के लिए डुअल स्टीरियो स्पिकर्स जैसी खास सुविधाएं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Vivo X80 Pro in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें