Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi _ 120Hz FHD+AMOLED Display _ Stabilized Gimbal Camera _ Best Camera Phone

Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi
Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi

इस पोस्ट Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi में जानेगें सभी जानकारी जैसे Tecno Camon 18 Premier Specifications, Tecno Camon 18 Premier Features, Display, Camera, Performance, Price, Processor, Launch Date, in India, Specs, Battery

Tecno Camon 18 Premier स्मार्टफोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Tecno Camon 18 सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें दो फोन शामिल हो सकते हैं, वो होंगे Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18P जिन्हें आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।

Tecno Camon 18 Premier में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ Stabilized Gimbal Camera भी है। साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ AMOLED Display भी है।

Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi
Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi

Tecno Camon 18 Premier Specifications

डुअल-सिम (नैनो) Tecno Camon 18 Premier फोन Android 11 आधारित Hi OS 8.0 पर काम करता है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है है। इसके अलावा, टेक्नो कैमन 18 प्रीमियर स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है इसके साथ आपको गिम्बल-स्टेब्लाइज़ेशन 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप ज़ूम लेंस 60x Hyper Zoom सपोर्ट के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। टेक्नो ने फोन में डुअल-फ्लैश सपोर्ट दिया है।

Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi
Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi

कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक आदि शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,750एमएएच की है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टेक्नो का दावा है कि यह फोन 30 मिनट के अंदर 64 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। फोन का डायमेंशन 163.8×75.85×8.15mm है।

Tecno Camon 18 Premier Camera

टेक्नो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ गिंबल का भी सपोर्ट है, हालांकि यह 12 मेगापिक्सल वाले लेंस के साथ है जो कि दूसरा लेंस है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ 60x हाइपर जूम का सपोर्ट है। कैमरे के साथ Moon Probe फीचर है जो कि गैलीलियो सिद्धांत पर काम करता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi
Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi

Tecno Camon 18 Premier Battery

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ, GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4750mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Tecno Camon 18 Premier Specs

परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.05 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
8 जीबी रैम
डिसप्ले
6.7 इंच (17.02 सेमी)
393 पीपीआई, एमोलेड
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
कैमरा
64 एमपी + 12 एमपी + 8 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
क्वाड एलईडी फ्लैश
32 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
4750 एमएएच
Flash चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल
Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi
Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi

Tecno Camon 18 Premier Highlights

  • Colour – Polar night/Vast sky
  • Stabilized Gimbal Camera
  • 60X Hyper Zoom
  • 64MP Pro Portrait Camera
  • 6.7″inch FHD+ Amoled Display
  • 550nits Brightness
  • 120Hz refresh rate
  • 33W Flash Charge
  • 4750mAh
  • MediaTek Helio G96
  • 8GB LPDDR4x RAM
  • 256GB ROM
  • 32MP Front Camera (Dual Flash)
  • 64+12+8MP Back Camera
  • Side-Mounted FPS
  • NFC
  • 8.15mm Thick
  • Android 11
  • HiOS 8

Sensor

  • G-Sensor
  • Ambient Light Sensor
  • Proximity Sensor
  • Fingerprint Sensor
  • Gyro Sensor

Tecno Camon 18 Premier Price in india

Tecno Camon 18 Premier की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फोन की बिक्री जल्द ही पोलर नाइट और  वास्ट स्काई कलर वेरियंट में नाइजीरिया में शुरू होगी। फोन की भारत में उपलब्धता को लेकर जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here