iQOO Z5X 5G in Hindi Price, Specifications Features | iQOO Z5X 5G Review in Hindi Camera, Battery Best Series

iQOO Z5X 5G in Hindi
iQOO Z5X 5G in Hindi

इस पोस्ट iQOO Z5X 5G in Hindi में हम जानेगें Full Detailed iQOO Z5X 5G Review in Hindi Features के बारे में Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, Series ओर भी बहुर कुछ iQOO Z5X 5G in Hindi

खबरों की मानें तो इस महीने के अंत तक या नवंबर की शुरुआत में iQOO अपनी स्मार्टफोन की Z सीरीज में एक नया स्मार्टफोन, iQOO Z5x लॉन्च कर सकता है. आइए इसके लीक हुए फीचर्स इस फोन के बारे में क्या बताते हैं.

iQOO ने कुछ समय पहले iQOO Z5 5G स्मार्टफोन को चीन और भारत के लिए अनाउन्स किया था. हाल ही में, कुछ नई रिपोर्टस के मुताबिक यह बात सामने आई है कि iQOO अपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन, iQOO Z5x जोड़ सकता है और शायद इसे इसी महीने में लॉन्च भी किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी की तरफ से तो कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन टिप्स्टर्स की तरफ से इसके फीचर्स की जानकारी जरूर सामने आई है.

लॉन्च होने वाला है दमदार डिस्प्ले वाला iQOO Z5x 

TENAA की लिस्टिंग में दिखा यह स्मार्टफोन 6.58-इंच के टीएफटी पैनल के साथ आएगा और स्क्रीन में ऊपर की तरफ बीच में फ्रंट कैमरा के लिए जगह होगी. 169 ग्राम का यह स्मार्टफोन 163.95 75.30 x 8.5mm के मेजरमेंट के साथ आएगा.

iQOO Z5X 5G in Hindi
iQOO Z5X 5G in Hindi

आपको बता दें कि TENAA अथॉरिटी की रजामंदी पाने वाला फोन एक वीवो स्मार्टफोन है जिसका मॉडल नंबर V2131A है. इसी स्मार्टफोन को चीन में iQOO Z5x के नाम लॉन्च किया जा सकता है.

जबरदस्त होगा कैमरा

यह स्मार्टफोन एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें मेन सेन्सर 50MP का होगा और साथ में एक 2MP का लेन्स भी होगा. फ्रंट कैमरे की बात करें तो वह 8MP का होगा. एंड्रॉयड 11 पर काम करने वाला iQOO का यह स्मार्टफोन 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा. 

बैटरी और स्टोरेज के फीचर्स 

इस मॉडल के 3C सर्टिफिकेशन की मानें तो इसमें 4,880mAh की बैटरी फिट होगी और यह 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें साइड में एक फिंगरप्रिन्ट रीडर भी होगा.

iQOO Z5X 5G in Hindi
iQOO Z5X 5G in Hindi

स्टोरेज की बात करें तो iQOO Z5x 6GB/8GB RAM के वेरिएंट्स और 128GB/256GB के स्टोरेज एडिशन्स के साथ आ सकता है. इस फोन में एक माइक्रो एसडी स्लॉट भी आएगा. 

कम कीमत में मिलेगा यह स्मार्टफोन

रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन डायमेंसिटी 900 चिपसेट पर चलेगा और उस हिसाब से इसकी कीमत बहुत कम मानी जा रही है. टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक यह स्मार्टफोन 1 हजार युआन (करीब 11,673 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. 

आपको बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इस फोन पर कोई सूचना जाती नहीं की है. एक टिप्स्टर का यह कहना है कि इस फोन को इस महीने के अंत तक या फिर नवंबर की शुरुआत में, चीन के मार्केट में देखा जा सकता है.

iQoo Z5x Specifications

TENAA पर V2131A मॉडल के साथ एक iQoo डिवाइस देखा गया है, जो iQoo Z5x माना जा रहा है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में एक 6.58-इंच की स्क्रीन होगी। इस डिवाइस की बैक पर एक 50MP का कैमरा सेंसर होगा, जिसके साथ में एक एडिशनल 2MP का लेंस भी मौजूद होगा। सामने एक 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

iQOO Z5X 5G in Hindi
iQOO Z5X 5G in Hindi

iQoo Z5x डब्बे से निकलते ही एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन की डायमेंशन 163.95 mm x 75.30 mm x 8.5 mm हैं और यह बस 169 ग्राम का है।

एक दूसरी लीक के मुताबिक, iQoo Z5x में 6GB और 8GB RAM ऑप्शन हो सकते हैं, जो 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ पेयर किए जाएंगे। फोन में 4,880mAh बैटरी हो सकती है। फोन की कथित गीकबेंच लिस्टिंग भी इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी होने की बात बताती है।

इन लीक्स को देखकर लगता है कि नया iQoo Z5x स्टैंडर्ड Z5 स्मार्टफोन का सस्ता वेरिएंट होगा। iQoo ने 27 सितम्बर 2021 को भारत में iQoo Z5 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मिड-रेंज डिवाइस है, जो Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर, 5G कनेक्टिविटी, 64MP बैक कैमरा और लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इस डिवाइस की कीमत 23,990 रुपये से शुरू होती है।

iQOO Z5X 5G in Hindi
iQOO Z5X 5G in Hindi

Google Play कंसोल पर नजर आया प्रो वेरिएंट

प्रो वेरिएंट हाल ही में Google Play कंसोल पर मॉडल नंबर V2148A के साथ दिखाई दिया. Play कंसोल लिस्टिंग ने सुझाव दिया कि फोन में फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है और यह एंड्रॉयड 11 पर चल सकता है. इसके अलावा, तीनों फोन पर स्नैपड्रैगन 778G SoC दिया जा सकता है.

Highlight iQOO Z5X 5G in Hindi

  • 6.58″ FHD+ LCD display
  • 120hz refresh rate
  • Side mounted fingerprint
  • Dimensity 900
  • 50+2MP rear camera
  • 8MP front camera
  • 5000 mAh battery with 44 Watt charging
  • Android 11
  • 189 gram
  • 8.5 mm thick
  • 3.5mm audio jack
  • 6/8GB LPDD4X RAM with 128/256GB (UFS 2.1)

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको iQOO Z5X 5G in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। iQOO Z5X 5G in Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here