Samsung Galaxy A53 5G in Hindi 5000mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग Best Phone

Samsung Galaxy A53 5G in Hindi
Samsung Galaxy A53 5G in Hindi

Samsung Galaxy A53 5G in Hindi स्मार्टफोन का लॉन्च बहुत जल्द हो सकता है। हाल ही में इन्हें Samsung India की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया था और अब ये दोनों स्मार्टफोन इंडोनोशिया की सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किए गए हैं। फोन का डिजाइन भी ऑनलाइन लीक हो गया है। इंडोनेशिया की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग में इनके मॉडल नम्बरों के बारे में भी जानकारी दी गई है। Galaxy A53 5G में Exynos 1200 प्रोसेसर होने की खबर है और फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस होगा।

Mysmartprice की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A53 5G in Hindi लिस्टिंग में स्मार्टफोन के मॉडल नम्बर्स भी बताए गए हैं। Samsung Galaxy A53 5G का मॉडल नम्बर SM-A536E लिस्टेड है यानि कि भारत के साथ-साथ स्मार्टफोन एशिया के दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा यह लिस्टिंग स्मार्टफोन्स के बारे में कोई और जानकारी नहीं देती है।

Samsung Galaxy A53 5G in Hindi
Samsung Galaxy A53 5G in Hindi

इससे पहले इन्हें अन्य सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया था। Galaxy A53 5G इससे पहले FCC, TENAA और NBTC साइट्स पर भी देखा जा चुका है। लीक्स की मानें तो फोन में 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन होगा और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन Exynos 1200 SoC से लैस होगा और Mali G68 GPU के साथ आएगा।

इसमें 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह 6/8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसके रियर में 64MP+12MP+5MP+5MP क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A53 5G full Specifications leak

टिप्सटर ने अपने ट्विटर हैंडल से Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की है। लीक के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन Android 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 407ppi हो सकती है।

Samsung Galaxy A53 5G in Hindi
Samsung Galaxy A53 5G in Hindi

इसके अलावा, फोन Samsung Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ लैस हो सकता है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में ARM Mali-G68 MP4 GPU मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। फोन का तीसरा कैमरा 5MP का होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, WiFi-5, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, USB 2.0, IP67 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type-C पोर्ट दिए जाने की संभावना है। फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 159.6×74,8×8.1mm और भार 189g हो सकता है।

Samsung Galaxy A53 5G in Hindi
Samsung Galaxy A53 5G in Hindi

टिप्सटर ने फोन के फुल स्पेसिफिकेशन के साथ जानकारी दी है कि कंपनी Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं देगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन मार्च 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A53 5G की संभावित कीमत

Samsung Galaxy A53 5G की कीमत 30,000 रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। इटैलियन रिटेलर लिस्टिंग के अनुसार, फोन के 6GB रैम वैरिएंट की कीमत EUR 466.49 होगी, जो मोटे तौर पर 39,000 रुपये है। हैंडसेट के अन्य मॉडलों में भी आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Samsung Galaxy A53 5G in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here