OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi की कीमत और कलर ऑप्शन लीक, 17 फरवरी को होगा लॉन्च Best

OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi
OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi

इस पोस्ट OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi में हम जानेगें Full Detailed OnePlus Nord 2 CE 5G Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, OnePlus Nord Series ओर भी बहुर कुछ OnePlus Nord 2 CE

OnePlus Nord CE 2 5G 17 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। यह पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी के OnePlus Nord CE 5G की जगह लेगा। स्मार्टफोन (Smartphone) मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 SoC द्वारा संचालित होगा। पिछले लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन को दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा।

ONEPLUS NORD CE 2 5G की कीमत और सेल (ONEPLUS NORD CE 2 5G PRICE AND SALE)

ट्विटर पर टिप्सटर Yogesh Brar द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, आगामी OnePlus Nord CE 2 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 23,999 में पेश किया जा सकता है। इसी तरह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 25,999 में पेश किया जा सकता है।

OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi
OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi

OnePlus Nord CE 2 5G को बहामा ब्लू और ग्रे मिरर रंगों में पेश किया जा सकता है। वनप्लस (OnePlus) ने अभी रैम (RAM) और स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। टिप्सटर का कहना है कि स्मार्टफोन की सेल लॉन्च के फौरन बाद इसी हफ्ते में शुरू हो जाएगी।

ONEPLUS NORD CE 2 5G अनुमानित स्पेक्स (ONEPLUS NORD CE 2 5G SPECS)

हाल ही में, वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन Camera FV5 वैबसाइट पर देखी गई है। इसके साथ ही Nord CE 2 स्मार्टफोन TUV सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर देखा गया है जिससे स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च के संकेत मिले हैं। TUV सर्टिफिकेशन से पता चला है कि फोन में 4450mAh की बैटरी मिलेगी। TUV लिस्टिंग से पता चला है कि फोन को 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Camera FV5 वेबसाइट के मुताबिक, फोन में 16MP का कैमरा सेन्सर दिया जाएगा। डिवाइस को पिक्सल बाइनिंग तकनीक दी जाएगी। कैमरा सेन्सर की बात करें तो डिवाइस में 64MP सेन्सर मिलेगा। इस कैमरा सेन्सर को f/1.7 अपरचर और 26.2mm फोकल लेंथ के साथ लाया जाएगा।

OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi
OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi

रिपोर्ट की मानें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक प्राइमरी OmniVision कैमरा होगा। इसके अलावा, फोन में अल्ट्रावाइड और मैक्रो इमेज सेन्सर भी दिया जाएगा।

डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो 4MP पिक्सल बाइनिंग सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। फ्रंट कैमरा का अपर्चर f/2.4 है जो EIS सपोर्ट करेगा।  

डिवाइस को मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD रेजोल्यूशन के साथ आएगी। डिवाइस में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा और फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi
OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi

HIGHLIGHTS

  • OnePlus Nord CE 2 को 17 फरवरी को किया जाएगा लॉन्च
  • लॉन्च से पहले लीक हुए OnePlus Nord CE 2 के कलर ऑप्शन
  • जानें क्या हो सकती है OnePlus Nord CE 2 की कीमत

OnePlus Nord 2 CE 5G Full Specifications

General

BrandOnePlus
ModelNord 2 CE 5G
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Battery capacity (mAh)4500

Display

Refresh Rate90 Hz
Screen size (inches)6.40
TouchscreenYes

Hardware

Processorocta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 900
RAM6GB
Internal storage128GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Dedicated microSD slotYes

Camera

Rear camera64-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras3
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera16-megapixel
No. of Front Cameras1

Software

Operating systemAndroid 12
SkinOxygenOS 12

Connectivity

Wi-FiYes
GPSYes
BluetoothYes
Micro-USBYes
Number of SIMs2
SIM 1
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
SIM 2
SIM TypeNano-SIM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes

Sensors

Fingerprint sensorYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें OnePlus Nord 2 CE 5G in Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here