Realme GT 2 Pro in Hindi में जानेगें Full Detailed GT 2 Pro Review Features Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, GT Series
Realme GT 2 Pro Launched: Realme ने अपनी GT सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. ये कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं और इन्हें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर पेश किया गया है. इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ओएस पर आधारित हैं. इन्हें फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इनके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में.
Realme GT 2 Pro in Hindi: कीमत और उपलब्धता
Realme GT 2 Pro की कीमत पर नजर डालें तो 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,899 यानि करीब 45,600 रुपये है. वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 4,199 यानि लगभग 49,300 रुपये है. जबकि 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,299 यानि करीब 50,500 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,799 यानि लगभग 56,300 रुपये है. इस स्मार्टफोन को Paper Green, Paper White, Steel Black और Titanium Blue कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.
Realme GT 2 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme GT 2 Pro में पावर बैकअप के लिए 65W चार्जिंग सपोर्ट के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन सेंसर 50MP का है, जबकि 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 पर काम करता है.
Realme GT 2 Pro की डिसप्ले
रियलमी जीटी 2 प्रो दुनिया का पहला स्मार्टफोन बना है जो 2K LTPO AMOLED डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल 1440 x 3216 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की ई4 पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है तथा 1400निट्स ब्राइटनेस, 5000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 1.07बिलियन कलर जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
Realme GT 2 Pro की प्रोसेसिंग
realme GT 2 Pro को लेटेस्ट एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह आक्टकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ताकतवर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। रियलमी ने अपने इस फोन को Armv9 architecture से लैस किया है जो एआई फ्रेम स्टेबलाईज़ेशन 2.0 के साथ गेमप्ले को फास्ट व लैगफ्री बनता है तथा जीपीयू परफॉर्मेंस बढ़ाता है।
Realme GT 2 Pro का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह नया रियलमी मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में 1/1.56 सेंसर साईज़ वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स615 सेंसर सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 150डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 40एक्स माइक्रो लेंस सपोर्ट करता है।
Realme GT 2 Pro की बैटरी
रियलमी जीटी 2 प्रो को कंपनी द्वारा ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही पावरफुल बैटरी से भी लैस किया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने Realme GT 2 Pro को 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है जो मिनटो में फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती है।
Features
- यह एक Dual सिम Smartphone है.
- ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
- इसके अलावा फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
- फ़ोन में आपको 5000 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
- Realme GT 2 Pro में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
- फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 + 8 + 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
- अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
रियलमी जीटी 2 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस |
आठ कोर(3 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.5 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) |
8 जीबी रैम |
डिसप्ले |
6.7 इंच (17.02 सेमी) |
526 पीपीआई, एमोलेड |
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट |
कैमरा |
50 एमपी + 50 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा |
एलईडी फ्लैश |
32 एमपी फ्रंट कैमरा |
बैटरी |
5000 एमएएच |
फास्ट चार्जिंग |
नॉन रिमूवेबल |
FAQ Realme GT 2 Pro
Realme GT 2 Pro Price in India
8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,899 यानि करीब 45,600 रुपये है. वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 4,199 यानि लगभग 49,300 रुपये है. जबकि 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,299 यानि करीब 50,500 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,799 यानि लगभग 56,300 रुपये है.
Realme GT 2 Pro में कितने mAh बैटरी हैं |
रियलमी जीटी 2 प्रो को कंपनी द्वारा ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही पावरफुल बैटरी से भी लैस किया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने Realme GT 2 Pro को 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है जो मिनटो में फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती है।
Realme GT 2 Pro में कितने मेगापिक्सेल का Camera हैं |
फोटोग्राफी के लिए यह नया रियलमी मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में 1/1.56 सेंसर साईज़ वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स615 सेंसर सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 150डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 40एक्स माइक्रो लेंस सपोर्ट करता है।
Realme GT 2 Pro में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?
रियलमी जीटी 2 प्रो दुनिया का पहला स्मार्टफोन बना है जो 2K LTPO AMOLED डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल 1440 x 3216 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की ई4 पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है तथा 1400निट्स ब्राइटनेस, 5000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 1.07बिलियन कलर जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
Realme GT 2 Pro में कोन सा Processor हैं
Realme GT 2 Pro को लेटेस्ट एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह आक्टकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ताकतवर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। रियलमी ने अपने इस फोन को Armv9 architecture से लैस किया है जो एआई फ्रेम स्टेबलाईज़ेशन 2.0 के साथ गेमप्ले को फास्ट व लैगफ्री बनता है तथा जीपीयू परफॉर्मेंस बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें:
- Tecno Spark GO 2022 in Hindi
- Xiaomi 12X in Hindi
- OPPO Reno 7 Pro 5G in Hindi
- Redmi Note 11T 5G in Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Realme GT 2 Pro in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें