Realme Band 2 Review In Hindi | 90 स्पोर्ट्स मोड और SpO2 मॉनिटर | Smart Fitness Band Under 3000 | Best Fitness Tracker

Realme Band 2 Review In Hindi
Realme Band 2 Review In Hindi

Realme Band 2 Review In Hindi देश में डिजिटल क्रान्ति का दौर है और शायद यही वजह है कि लोग अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर जागरूक हो गए हैं। बाजार में कई तरह की हेल्थ डिवाइसेज की भरमार है और फिटनेस बैंड इनमें से एक है। Realme Band 2 एक शानदार फिटनेस बैंड है। इसमें एक बैटरी है और TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। बैंड कई तरह के काम के फीचर्स के साथ आता है। रियलमी बैंड 2 की भारत में कीमत 2,999 है।

SpO2 मॉनिटर और 12 दिन तक की बैटरी लाइफ वाले इस फिटनेस बैंड की कीमत 2,999 रुपये है। रियलमी बैंड 2 की सेल 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे। 90 स्पोर्ट्स मोड से लैस यह फिटनेस बैंड ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

Realme Band 2 Features and Specifications

Realme Band 2 में 1.4-इंच टच डिस्प्ले दिया गया है, जोकि 167×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस बैंड का डिस्प्ले अपने ऑरिज़न रियलमी बैंड के डिस्प्ले से बड़ा है, जो कि 0.96-इंच स्क्रीन के साथ आया था जिसका रिजॉल्यूशन 80×160 पिक्सल है। Realme Band 2 में 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल फेस सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, आप बैंड के डायल फेस में अपनी कोई भी मनपसंदीदा तस्वीर लगा सकते हैं।

Realme Band 2 Review In Hindi
Realme Band 2 Review In Hindi

Realme ने Realme Band 2 के डिज़ाइन को अपग्रेड किया है, जिसके साथ यूनिवर्सल 18mm इंटरचेंजेबल रिस्ट स्ट्रैप सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि आप अपने किसी भी पसंदीदा स्ट्रैप को फिटनेस बैंड के साथ अपनी ड्रेस या स्टाइल के साथ मैच करने के लिए जोड़ सकते हैं।

रियलमी बैंड 2 में GH3011 सेंसर दिया गया है, जो कि लगातार हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। इसको लेकर यह भी दावा किया गया है कि यह हार्ट रेट के बढ़ते ही यह यूज़र को अलर्ट करता है।

हार्ट रेट सेंसर के अलावा, Realme Band 2 में ब्लड ऑक्सिज़न लेवल को ट्रेक करने का सपोर्ट भी मौजूद है।

रियलमी बैंड 2 Realme Link ऐप के साथ कनेक्ट करके आप स्लिप क्वालिटी एनालिसिस प्रदान करता है। यह ऐप डाउनलोड के लिए Google Play store और App Store पर उपलब्ध है। इसके अलावा, Realme Band 2 को अलग-अलग स्पोर्ट्स को ट्रेक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे क्रिकेट, हाइकिंग, रनिंग और योगा आदि। कंपनी का दावा है कि वियरेबल में 90 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिन्हें OTA अपडेट्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme Band 2 Review In Hindi
Realme Band 2 Review In Hindi

Realme Band 2 50 मीटर तक के पानी में काम कर सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट बैंड कनेक्टेड डिवाइस जैसे Realme Buds Air व होम अप्लाइंसेस को कंट्रोल करने में भी सक्षम है।

कनेक्टिविटी के लिए Realme Band 2 में ब्लूटूथ वी5.1 सपोर्ट मौजूद है। यह बैंड Android 5.1 या iOS 11 से ऊपर के डिवाइस के साथ काम करता है। इसमें कंपनी ने 204mAh की बैटरी दी है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 12 दिन तक की यूसेज प्रदान करेगा। बैंड का डायमेंशन 259.8×24.6×12.1mm और बार 27.3 ग्राम है। यह भी पढ़ें: Realme Dizo Watch 2 Review in Hindi

Highlight

  • 1.4″ TFT LCD COLOR DISPLAY / 500 NITS BRIGHTNESS
  • 90 SPORTS MODES
  • HEART RATE MONITOR
  • SPO2 BLOOD OXYGEN MONITOR
  • SLEEP MONITOR
  • STRESS MONITOR
  • 12 DAYS BATTERY LIFE
  • 50+ WATCH FACES
  • AIOT CONTROL
  • MUSIC CONTROL
Realme Band 2 Review In Hindi
Realme Band 2 Review In Hindi

Specifications Realme Band 2

General

Model NumberRMW2010
Model NameBand 2
Reading TypeDigital
Ideal ForUnisex
MaterialSilicone
Suitable ForStep Count, Health Monitor, Call Notification, SMS and Social Media Alerts, Control Music and Camera on Smartphone
Touch EnabledYes
Water ResistantYes
FunctionHeart Rate Monitor, Daily Steps Count, Calories Burned, Distance Covered, Sleep Monitor, Oxygen Level Monitor, Camera Shutter for Capturing Photos, Music Controls on Smartphone
Dial ShapeRectangle
Foot Pods IncludedNo
Sales Package1 Smart Band, USB Charging Dock, User Manual
Realme Band 2 Review In Hindi

Performance Features

Activity Tracker PresentYes
Activity Tracking FunctionDaily Steps Count, Calories Burned, Distance Covered, Sleep Monitor
Sensor Type24-bit High Precision Low Power LED Sensor
Heart Rate Monitor PresentYes
Shock ResistantNo
Water-Resistant Depth50 m
Technology UsedSmart AIoT Control, High Precision HR and SpO2 Sensors
Number of Modes90
Realme Band 2 Review In Hindi

Connectivity Features

Wifi EnabledNo
Bluetooth EnabledYes
Bluetooth Version5
Connectivity Range10 m

Display & Battery Features

Display TypeTFT-LCD
Display Resolution167 x 320
Battery Life12 Days
Battery TypeLithium Ion
Charge Time2

Additional Features

Other Display FeaturesFull Touchscreen with HD Resolution and 500 nits Brightness for Clear Visuals in Sunlight

Dimensions

Width2.4 cm
Height1.2 cm
Depth25.9 cm
Weight27.6 g
Realme Band 2 Review In Hindi

Warranty

Warranty Summary1 Year Manufacturer Warranty
Service TypeFor Any Warranty Related Issues, Please Call the Realme Customer Support – 1800 102 2777 or Write to us at service@realme.com
Covered in WarrantyManufacturing Defects
Not Covered in WarrantyPhysical Damage
Domestic Warranty1 Year
Realme Band 2 Review In Hindi

यह भी पढ़ें: Noise Colorfit Brio Review In Hindi

FAQ Realme Band 2

Realme Band 2 Strap का Size क्या है?

18mm

Realme ऐप का नाम क्या है?

Realme Link

क्या Realme Band 2 में फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले है?

Yes

क्या Realme Band 2 वाटरप्रूफ है?

Yes

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Realme Band 2 Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Smart Fitness Band Under 3000, realme band 2 price, realme band 2 specs

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here