Realme 9 Pro 5G in Hindi में जानेगें Full Detailed Realme 9 Pro Review Features Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, 9 Series
कल हमने Realme 9 Pro सीरीज़ के डिज़ाइन स्केच आपके साथ शेयर किये जिसमें हमें Realme 9 Pro+ के डिज़ाइन और डिस्प्ले की जानकारी मिली। जैसे कि हमें पता चला, Realme की इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ आएंगे।
इनमें से Realme 9 Pro के रेंडर और स्पेसिफिकेशन आज हमारे हाथ लगे हैं, जिन्हें हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और 5G सपोर्ट आपको मिलेंगे। साथ ही Realme 9 Pro वो पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें आपको Snapdragon 695 5G चिपसेट देखने को मिलेगा।
कल डिज़ाइन स्केच शेयर करने बाद, अब हम Onleaks के साथ मिलकर Realme 9 Pro सीरीज़ की ये रेंडर और स्पेसिफिकेशन पा सके हैं, जिन्हें आप इस लेख में देख सकते हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और नीचे Realme की ब्रैंडिंग के अलावा कुछ नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोनों के डिज़ाइन में कुछ ख़ास अंतर नहीं हैं, बस इनके माप और वज़न थोड़े से अलग हैं।
स्पेसिफिकेशन Realme 9 Pro 5G in Hindi
इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 64MP का मुख्य रियर कैमरा और साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस व 2MP का एक अन्य कैमरा मौजूद हैं। फ़ोन को सामने की तरफ पलटते हैं तो काफी स्लिम बेज़ेल के बीच एक बड़ी 6.59 इंच की डिस्प्ले है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। और डिस्प्ले पर ऊपर बायीं तरफ पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा आएगा।
अब अगर फ़ोन के अंदर की बात करें तो, Realme 9 Pro में ओक्टा कोर Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है। फ़ोन में इनके साथ आपको दो स्टोरेज के विकल्प नज़र आएंगे। इसके अलावा अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी होगी। हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग होगी, या नहीं, ये ख़बर अभी तक नहीं आयी है।
Realme 9 Pro+ की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले आएगी, और जैसे कि कल बताया था, मुख्य 50MP के रियर कैमरा में Sony का कस्टमाइज्ड सेंसर आएगा। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है, जिन्हें मिलते ही आपके साथ हम ज़रूर साझा करेंगे। हम आनेअभी फिलहाल हम नहीं जान पाएं।
ये स्मार्टफोन तीन रंग के विकल्पों Midnight Black (काला), Aurora Green (हरा), और Sunrise Blue (नीला) में मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Realme 9 Pro 5G in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें