Nothing Phone 1 in Hindi 50MP कैमरों और वायरलैस चार्जिंग Best Phone

Nothing Phone 1 in Hindi
Nothing Phone 1 in Hindi

इस पोस्ट Nothing Phone 1 in Hindi में हम जानेगें Full Detailed ComparisonNothing Phone 1 Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, Nothing Series ओर भी बहुर कुछ

Nothing Phone 1 को भारत सहित कई अन्य बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। लंदन स्थित कंपनी Nothing का यह पहला फोन है, जो पारदर्शी बैक पैनल के साथ आता है। इसकी वजह से यह मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन से काफी अलग दिखता है। इसमें Glyph इंटरफेस है, जो LED स्ट्रिप्स के साथ आता है, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन के आने पर चमकती हैं। इसके अलावा, यूजर्स इन स्ट्रिप्स को अलग-अलग पैटर्न पर भी सेट कर सकते हैं।। हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी शामिल है।

Nothing Phone 1 in Hindi
Nothing Phone 1 in Hindi

Nothing Phone 1 price in India

भारत में Nothing Phone 1 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये रखी गई है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB कॉन्फिगरेशन वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। नथिंग फोन 1 Flipkart पर 21 जुलाई शाम 7:00 बजे से ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Nothing Phone 1 specifications

डुअल-सिम (नैनो) नथिंग फोन 1 Android 12 पर चलाता है और 6.55-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन के बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मिलता है। अन्य डिस्प्ले फीचर्स में HDR10+ सपोर्ट, 402 ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,200 nits पीक ब्राइटनेस शामिल हैं। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G + प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।

Nothing Phone 1 in Hindi
Nothing Phone 1 in Hindi

Nothing Phone 1 में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। पहला 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर है, जो f/1.88 अपर्चर लेंस के साथ जोड़ा गया है और यह OIS के साथ-साथ EIS इमेट स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। दूसरा 50-मेगापिक्सल सेंसर Samsung JN1 है और इसे f/2.2 अपर्चर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। यह EIS इमेज स्टेबलाइजेशन, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और मैक्रो मोड के साथ आता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.45 अपर्चर लेंस वाला 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर मिलता है।

Nothing Phone 1 in Hindi
Nothing Phone 1 in Hindi

Nothing Phone 1 में 256GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। नथिंग फोन 1 में 4,500mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Nothing Phone 1 in Hindi
Nothing Phone 1 in Hindi

फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन मिलते हैं। एक ग्लिफ इंटरफेस है जो यूजर्स को व्यक्तिगत कॉन्टेक्ट्स और अन्य नोटिफिकेशन्स के लिए फोन के पीछे लाइट इफेक्ट को चुनने की अनुमति देता है। कंपनी कहती है कि इसमें 3 साल के लिए Android अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच सपोर्ट मिलेगा।

Accessories के लिए एक्स्ट्रा चार्ज 

Nothing Phone 1 के साथ चार्जिंग एडाप्टर नहीं दिया जाएगा। वहीं इसमें हेडफोन जैक भी नहीं है। इसके अलावा फोन के साथ कवर भी नहीं दिया गया है। ग्राहकों को एडाप्टर के लिए अलग से 2,499 रुपये देने होंगे। जबकि कवर 1,499 रुपये में आएगा।

Nothing Phone 1 in Hindi
Nothing Phone 1 in Hindi

Nothing Phone 1 ऑफर्स 

Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की बिक्री 21 जुलाई से शुरू होगी। स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिलेगा। यह ऑफर क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों पर है। ऑफलाइन मार्केट में डिवाइस कब तक आएगा फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Nothing Phone 1 in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Nothing Phone 1 in Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here