Nokia C30 In Hindi Jio Exclusive ऑफर्स के साथ 6,000mAh बैटरी Nokia C30 Review In Hindi

Nokia C30 In Hindi
Nokia C30 In Hindi

इस पोस्ट Nokia C30 In Hindi में हम जानेगें Full Detailed Nokia C30 Review In Hindi Features के बारे में Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, C Series ओर भी बहुर कुछ Nokia C30 In Hindi

Nokia के फोन बनाने वाली HMD Global ने भारतीय बाजार में एक हफ्ते से भी कम समय में अपने दूसरे फोन को पेश कर दिया है। 4 दिन पहले ही कंपनी ने इंडियन मार्केट में Nokia XR20 Rugged Phone को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने C-सीरीज के अंदर अपने नए फोन Nokia C30 को पेश किया है।

साथ ही कंपनी ने डिवाइस को रिलांयस जियो के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है। इस साझेदारी के तहत ये नोकिया का चौथा फोन है जिसके साथ JioExclusive ऑफर मिलेगा। फोन 6,000mAh बैटरी और 6.82 डिसप्ले के साथ कई अन्य खूबियों से लैस है। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत के साथ पूरे स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।

Nokia C30 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और सबसे खास बात है कि इसके साथ यूजर्स को Jio की ओर से एक्सक्लूसिव ऑफर्स की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं (Reliance Jio) स्मार्टफोन के साथ कई आकर्षक ऑफर्स (Nokia C30 Price in India) का भी लाभ उठाने का मौक मिलेगा.

Nokia C30 In Hindi
Nokia C30 In Hindi

इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (Budget Range Smartphone) समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Nokia C30: कीमत, सेल और ऑफर्स

Nokia C30 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. जबकि 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये हे. यह स्मार्टफोन ग्रीन और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही रिटेल स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.

Nokia C30 In Hindi
Nokia C30 In Hindi

स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को Jio की ओर से एक्सक्लूसिव ऑफर मिलेगा. स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है यानि यूजर्स इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यूजर्स MyJio app और Jio रिटेल स्टोर्स के माध्यम से स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. Jio सब्सक्राइबर्स 249 रुपये या उससे​ अधिक की कीमत का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 4,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा.

Nokia C30: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia C30 एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित है और इसे octa-core Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर पेश किया गया है. इसमें 6.82 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

Nokia C30 In Hindi
Nokia C30 In Hindi

फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन सेंसर 13MP का है, जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है.

परफॉर्मेंस
आठ कोर, 1.6 गीगाहर्ट्ज
3 जीबी रैम
डिसप्ले
6.82 इंच (17.32 सेमी)
257 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
13 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
5 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
6000 एमएएच
नॉन रिमूवेबल

Nokia C30 की बैटरी

Nokia C30 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Nokia C30 In Hindi
Nokia C30 In Hindi

Nokia C30 का कैमरा

नोकिया के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ ऑफ फील्ड के लिए है। सेल्फी के लिए Nokia C30 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Highlight

  • 6.82″ HD+ LCD Display
  • Rear FS
  • 400Nits
  • Unisoc SC9863A
  • 13+2MP Dual Rear Camera
  • 5MP front Camera
  • Android 11 (Go edition)
  • 3.5mm Jack
  • Bluetooth 4.2
  • 6000mAh Battery
  • 10W Fast
  • 237g
  • 9.9mm Thick
  • eMMC5.1
  • Green, White
  • ₹10,999 3GB RAM, 32GB Storage
  • ₹11,999 4GB RAM, 64GB Storage

FAQ’s Nokia C30

  1. Nokia C30 में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

    Nokia C30 इसमें 6.82 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है

  2. Nokia C30 कितने GB रैम दी गई है?

    3GB रैम और 4GB रैम मौजूद है।

  3. Nokia C30 में कितने mAh की बैटरी दी गई है?

    Nokia C30 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है।

  4. Nokia C30 में कितने मेगापिक्सल का कैमरा है?

    नोकिया के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ ऑफ फील्ड के लिए है। सेल्फी के लिए Nokia C30 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  5. Nokia C30 में कोन सा Processor हैं?

    Nokia C30 एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित है और इसे octa-core Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Nokia C30 In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Nokia C30 In Hindi

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here