इस पोस्ट Noise Buds Prima in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Noise Buds Prima Earphone 2021 Review Features, Specs, Price in India, Performance, Drivers, Sound Quality, Call , Specifications, FAQ, Earbuds ओर भी बहुर कुछ Noise Buds Prima in Hindi
Noise Buds Prima, Noise Buds Prima battery, Noise Buds Prima feature, Noise Buds Prima price, Earbuds earphones, नेकबैंड इयरफ़ोन Noise Buds Prima की कीमत, Noise Buds Prima फीचर
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Noise Buds Prima के बारे में, जिसका आज हम हिंदी में रिव्यु करेंगे और बताएंगे की इसकी कीमत क्या है, क्या-क्या फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि मिलने वाले है। Noise ने अपने शानदार ईयरबड्स Noise Buds Prima को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसका डिजाइन बेहद शानदार और आकर्षक है, और यह Noise कैंसिलेशन फीचर के साथ आपको मिलता है। दमदार बैटरी, जो कि केवल एक बार चार्ज करने पर 42 घंटे काम बैटरी बैकअप आप को मुहैया कराती है, इसके अलावा भी कई फीचर्स आपको मिलने वाले है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Noise ने भारत में Noise Buds Prima नाम से एक ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ईयरबड्स की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन फ्लिपकार्ट ऐप पर इनकी कीमत 1799 रुपये है। ईयरबड्स की सेल 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नए ईयरबड्स प्राइमा बड्स केस और एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ईएनसी) सपोर्ट के साथ 42 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। बड्स प्राइमा इंस्टाचार्ज तकनीक का सपोर्ट करता है जो 10 मिनट के चार्ज के साथ 120 मिनट का प्लेटाइम देने का दावा करती है।
Noise Buds Prima के फीचर्स
ईयरबड्स में इन-ईयर डिज़ाइन है और इसमें इंटरचेंजेबल ईयर टिप्स हैं। नॉइज़ बड्स प्राइमा व्हाइट, ब्लैक और क्रीम सहित तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। ईयरबड्स में 44ms का लो लेटेंसी गेमिंग मोड है और बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए क्वाड माइक सेटअप है। नॉइज़ बड्स प्राइमा में हाइपरसिंक तकनीक भी है जो एंड्रॉयड डिवाइस पर फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट करती है, वॉयस असिस्टेंट जैसे कि गूगल असिस्टेंट और सिरी के लिए सपोर्ट है और पानी और पसीने के प्रतिरोध के लिए आईपीएक्स 5 रेटिंग मिली हुई है।
हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी से है लैस
बता दे की कंपनी ने अपने इस ईयरबड्स में हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिस की सहायता से यूजर ईयरफोन को आसानी से स्मार्टफो कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें आपको किसी प्रकार का बटन नहीं मिलने वाला बल्कि आपको टच स्क्रीन मिलने वाली है, इसके जरिए कॉल और म्यूजिक केवल एक टच पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ईयरबड्स को आप सिरी और गूगल असिस्टेंट से कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं, इस ईयरफोन को IPX5 की रेटिंग मिली है।
Noise Buds Prima की कीमत
Noise Buds Prima को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिसके अनुसार इस ईयरबड्स को ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर में केवल 1,799 रुपये की कीमत भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी बिक्री 14 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही है। आपको Noise Buds Prima ईयरबड्स कैसे लगे? हमे कमेंट करके जरूर बताए। टेक न्यूज़ और स्मार्टफन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Noisefit Evolve 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च
Noise ने शुक्रवार को भारत में Noisefit Evolve 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च की। स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले है और यह सात दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। NoiseFit Evolve 2 भी कई सेंसर के साथ आता है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर आदि शामिल हैं।
NoiseFit Evolve 2, 3999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा लेकिन डिवाइस की ओरिजिनल कीमत 7999 रुपये है। स्मार्टवॉच की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी। इसे चारकोल ब्लैक, क्लाउड ग्रे सहित तीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में हेल्थ रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, नींद और कई अन्य सेंसर शामिल हैं।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसी और जानकारीपूर्ण और विशिष्ट तकनीकी सामग्री के लिए, हमें फोलो और लाइक करें
यह भी पढ़ें:
- boAt Rockerz 330 Pro in Hindi
- Apple MacBook Pro in Hindi
- Infinix Note 11 in Hindi
- Nokia T20 Tablet in Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Noise Buds Prima in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Noise Buds Prima in Hindi Noise Buds Prima in Hindi