Motorola Edge 20 Review In Hindi_ Motorola Edge 20 Fusion Review In Hindi_ Snapdragon 778G_ 108MP SONY Camera_ 5G _MotoEdge20Series Best Phone

Motorola Edge 20 Review In Hindi
Motorola Edge 20 Review In Hindi

Motorola बहुत जल्दी भारत में नयी Moto Edge 20 सीरीज़ को लॉन्च करने वाला है। कंपनी भारत में Motorola Edge 20 Fusion, और Motorola Edge 20 को 17 अगस्त को लॉन्च करेगी। इन दोनों के पेज Flipkart पर पहले से ही लाइव जा चुके हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों के फ़ीचर कुछ ही दिनों पहले यूरोप में हुए ग्लोबल लॉन्च के दौरान सामने आ चुके हैं। Motorola Edge 20 Review In Hindi

Motorola Edge 20 Review In Hindi

हालांकि Motorola Edge 20 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च में तीन स्मार्टफोन सामने आये हैं, लेकिन भारत में कंपनी सिर्फ दो को ही लॉन्च कर रही है। Pro मॉडल को भारत में नहीं लाया जा रहा है और Edge 20 Fusion, Motorola Edge 20 Lite का ही रिब्रांडेड वर्ज़न है।

Motorola की Edge 20 सीरीज़ में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन हैं और कंपनी इसे फ़्लैगशिप सीरीज़ कह रही है, तो ज़ाहिर है कि कीमतें कम नहीं होंगी। साथ ही Edge 20 को कंपनी भारत का सबसे पतला या स्लिम 5G फ़ोन (slimmest 5G phone in India) कह कर प्रमोट भी कर रही है। कहा जा रहा है कि इनकी भारतीय कीमत, यूरोप में इनकी कीमत के आसपास ही होगी।

Motorola Edge 20 lite यानि कि Edge 20 Fusion को यूरोप में 349.99 यूरोज़ (लगभग 31,000 रूपए) की कीमत पर और Moto Edge 20 को 499.99 यूरोज़ (लगभग 43,000 रूपए) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में भी इन स्मार्टफोनों की कीमत 30,000 से 40,000 रूपए के बीच ही होनी चाहिए।

Motorola Edge 20 Review In Hindi
Motorola Edge 20 Review In Hindi

Moto Edge 20, Edge 20 Fusion के स्पेसिफिकेशन

Moto Edge 20 सीरीज़ के इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.7 इंच की मैक्स विज़न फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। Edge 20 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, और ये ओक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट पर चलता है। जबकि Edge 20 Fusion की डिस्प्ले में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है और इसमें MediaTek Dimensity 720 चिपसेट आएगा। हालांकि इसके यूरोपीय वैरिएंट में Dimensity 800U चिपसेट है। साथ ही ये दोनों स्मार्टफोन Android 11 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं।

Moto Edge 20 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हैं।सामने की तरफ पंच-होल डिज़ाइन के साथ 32MP का कैमरा यहां फिट किया गया है। वहीँ Edge 20 Fusion में भी ट्रिपल रियर कैमरे हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सम्मिलित हैं। यहां भी फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का ही सेंसर है।

Edge 20 में 4000mAh की बैटरी है, जबकि Edge 20 Fusion में 5000mAh की बैटरी है। दोनों में आपको 30W Turbo Charge फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: IQOO 8 Pro Review in Hindi

अब फ़ीचरों की जानकारी तो सामने है ही, लेकिन कंपनी इन्हें किस कीमत के साथ लॉन्च करेगी, ये जानने के लिए हमें 17 अगस्त तक का इंतज़ार करना होगा।

Motorola Edge 20 Review In Hindi
Motorola Edge 20 Review In Hindi

Motorola Edge 20 स्मार्टफोन Motorola Edge 20 सीरीज़ के तहत पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हो चुका है, वहीं Motorola Edge 20 Fusion फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा।

Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, जिसको कंपनी द्वारा टीज़ किया गया है। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च को अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर प्रमोट कर रही है। जहां मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन Motorola Edge 20 सीरीज़ के तहत पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हो चुका है,

वहीं मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ था। मोटोरोला एज 20 और मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न दोनों ही फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह एंड्रॉयड 11 आधारित कंपनी की कस्टम स्कीन पर काम करेंगे।

Motorola India के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion की लॉन्चिंग को टीज़ करना शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की कवर पिक्चर को बदल दिया है, जिससे कंफर्म होता है कि यह दो नए फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाले हैं। इससे यह भी संकेत मिलते हैं कि Motorola कंपनी एज 20 सीरीज़ के तहत फिलहाल Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन की भारती लॉन्चिंग स्किप करने वाली है।

Subscribe

हमारे इस Channel को। Subscribe करलो Please आपका एक एक Subscribe हमारे लिए बहुत Important है आपका बहुत बहुत Thank You |

Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Fusion price in India

मोटोरोला एज 20 सीरीज़ की भारतीय कीमत की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह यूरोपियन कीमत के सामन हो सकती है। यूरोप में फोन की कीमत EUR 499 (लगभग 43,600 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है। मोटोरोला एज 20 फोन के कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन फ्रॉस्टेड ओनिक्स और फ्रॉस्टेड पर्ल कलर ऑप्शन में आया था।

वहीं, दूसरी ओर Motorola Edge 20 Fusion को लेकर माना जा रहा है कि यह Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसके यूरोप में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 349 (लगभग 30,500 रुपये) थी। ये फोन इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और लैगून ग्रीन कलर ऑप्शन में आया था।

Motorola Edge 20 Review In Hindi
Motorola Edge 20 Review In Hindi

पहले कहा जा रहा था कि मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन मोटोरोला एज 20 सीरीज का चौथा फोन होगा, जिसमें Motorola Edge 20, Edge 20 Pro, और Edge 20 Lite जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि माना जा रहा था कि यह फोन अमेरिकी मार्केट तक ही सीमित होगा, लेकिन अब प्रतीत हो रहा है कि कंपनी नए मॉडल्स को पहले भारतीय मार्केट में लेकर आएगी।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A22 5G Review In Hindi

Motorola ने फिलहाल एज 20 सीरीज़ की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, Gadgets 360 ने अधिक के लिए कंपनी के साथ संपर्क साधा है, जैसे कि जवाब प्राप्त होगा वैसे ही इस खबर के साथ आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

Motorola Edge 20 specifications

Motorola Edge 20 एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन 163 grams है और इसकी मोटाई 7 mm है। Motorola Edge 20 में 6.7 inches (17.02 cm) और 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 12.0 का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं।

Motorola Edge 20 Review In Hindi
Motorola Edge 20 Review In Hindi

Motorola का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa core (2.4 GHz, Single core, Kryo 670 + 2.2 GHz, Tri core, Kryo 670 + 1.9 GHz, Quad core, Kryo 670) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 642L जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Motorola Edge 20 में अपर्चर के साथ 108.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 108 MP + 16 MP + 8 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है।

इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। Motorola Edge 20 की भारत में कीमत 44190 है।

मोटोरोला एज 20 फोन Android 11 आधारित My UX पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, HDR10+, डीसीआई-पी3 कलर गामुट शामिल है। इसके अलावा, मोटोरोला एज 20 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

Motorola Edge 20 Review In Hindi
Motorola Edge 20 Review In Hindi

फोटोग्राफी के लिए मोटो एज 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। फोन का तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जिसके साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Motorola Edge 20 में कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6 और 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और यह फोन IP52 सर्टिफाइड है।

फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163x76x6.99mm और भार 163 ग्राम है।

Motorola Edge 20 Fusion specifications

जैसे कि हमने बताया यह फोन Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, ऐसे में इसमें 6.67 इंच का ओलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 30 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद हो सकता है।

आशा करता हूँ आपको  Motorola Edge 20 Review In Hindi_ Motorola Edge 20 Fusion Review In Hindi  ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Moto

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here