IQOO 8 Pro Review in Hindi _ Snapdragon 888 Plus _ 2K Display_ 64MP SONY Camera_ 5G Support_ 12GB RAM_ _IQOO 8 Series Best Phone

IQOO 8 Pro Review in Hindi

IQOO अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन IQOO 8 Series के तहत IQOO 8 और IQOO 8 Pro को 17 अगस्त को पेश कर सकती है। हालांकि इसे गोलबल मार्केट में उतारा जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। अब IQOO 8  स्मार्टफोन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन को शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जायेगा। IQOO 8 Pro Review in Hindi

IQOO 8 Pro Review in Hindi

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर Bald Panda ने स्मार्टफोन IQOO 8 के फीचर्स लीक किए हैं। ब्लैड पांडा के मुताबिक , इसमें फ्लैट डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है। जबकि IQOO 8 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके अलावा IQOO 8 स्मार्टफोन में  क्वालकॉम का Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है। 

IQOO 8 और IQOO 8 Pro के संभावित फीचर्स 

IQOO 8 Pro Review in Hindi
IQOO 8 Pro Review in Hindi IQOO 8 Pro Review in Hindi

IQOO 8 Pro में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है।  इसके अलावा इसमें 6.78 इंच की LTPO कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।  यह 12 जीबी तक रैम और 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आ सकता है। यह 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज की पेशकश कर सकता है और ओरिजिनओएस 1.0 आधारित एंड्रॉइड 11 ओएस के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगा। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A22 5G Review In Hindi

IQOO 8 और IQOO 8 Pro की संभावित कीमत 

एक रिपोर्ट के मुताबिक,  IQOO 8 और IQOO 8 Pro स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है।  हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक IQOO 8 और IQOO 8 Pro की कीमत और फीचेर्स को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। 

IQOO 8 Pro Review in Hindi
IQOO 8 Pro Review in Hindi IQOO 8 Pro Review in Hindi

iQOO 8 Pro एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन 210 grams है और इसकी मोटाई 8.7 mm है। iQOO 8 Pro में 6.62 inches (16.81 cm) और 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 8.0 का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं।

iQOO का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa-core (1×2.84 GHz Kryo 680 & 3×2.42 GHz Kryo 680 & 4×1.80 GHz Kryo 680 प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 660 जीपीयू दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो iQOO 8 Pro में अपर्चर के साथ 48.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 48 MP + 13 MP + 13 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum सेंसर भी दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। iQOO 8 Pro की भारत में कीमत 59752 है।

IQOO 8 Pro Review in Hindi
IQOO 8 Pro Review in Hindi IQOO 8 Pro Review in Hindi

IQOO 8 Pro Specifications

समरी

भारत में कीमत₹ 59,752
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 888+
डिस्प्ले6.62 Inches (16.81 Cm)
स्टोरेज128 GB
कैमरा48 MP + 13 MP + 13 MP
बैटरी4500 MAh
रैम8 GB

स्पेशल फीचर्स

फिंगरप्रिंट सेंसर पोजिशनOn-Screen
फिंगरप्रिंट सेंसर टाइपOptical
अदर सेंसर्सAccelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum
फिंगरप्रिंट सेंसरYes

सामान्य

ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid V11
सिम स्लॉटDual SIM, GSM+GSM
मॉडल8 Pro
फ्रंट कैमरा16 MP
लॉन्च डेटDecember 31, 2021 (Expected)
ब्रैंडIQOO
सिम साइजSIM1: Nano, SIM2: Nano
नेटवर्क5G: Supported By Device (Network Not Rolled-Out In India), 4G: Available (Supports Indian Bands), 3G: Available, 2G: Available
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
Rear Camera48 MP + 13 MP + 13 MP
IQOO 8 Pro Review in Hindi

मल्टीमीडिया

ऑडियो जैक3.5 MM
लाउडस्पीकरYes

परफॉर्मेंस

चिपसेटQualcomm Snapdragon 888+
ग्रैफिक्सAdreno 660
प्रोसेसरOcta-Core (1×2.84 GHz Kryo 680 & 3×2.42 GHz Kryo 680 & 4×1.80 GHz Kryo 680
आर्किटेक्चर64 Bit
रैम8 GB

डिजाइन

विड्थ75.8 Mm
वेट210 Grams
थिकनेस8.7 Mm
हाइट162.2 Mm
कलर्सGray, Blue, White, Legend

डिस्प्ले

डिस्प्ले टाइपAMOLED
स्क्रीन साइज6.62 Inches (16.81 Cm)
स्क्रीन रेजॉलूशन1080 X 2400 Pixels
टच स्क्रीनYes, Capacitive Touchscreen, Multi-Touch
पिक्सल डेंसिटी394 Ppi

वारंटी

वारंटी1 Year Manufacturer Warranty

स्टोरेज

इंटर्नल मेमरी128 GB

कैमरा

Camera SetupSingle
सेटिंगExposure Compensation, ISO Control
कैमरा फीचर्सDigital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Focus
ऑटो फोकसYes
शूटिंग मोड्सContinuos Shooting, High Dynamic Range Mode (HDR)
रेजॉलूशन48 MP, F/1.8, 26mm (Wide), 13 MP, F/2.5, 50mm (Telephoto), 13 MP, F/2.2, 120?, 16mm (Ultrawide)
फ्लैशYes, LED Flash
विडियो रिकॉर्डिंगYes
Front Camera Resolution16 MP, F/2.0, (Wide)
IQOO 8 Pro Review in Hindi

बैटरी

टाइपLi-Polymer
कपैसिटी4500 MAh

नेटवर्क कनेक्टिविटी

वाईफाईYes, Wi-Fi 802.11, Ax/B/G/N
वाईफाई फीचर्सMobile Hotspot
ब्लूटूथYes, V5.2
वॉल्टYes
यूएसबी कनेक्टिविटीMass Storage Device, USB Charging
एनएफसीYes
नेटवर्क सपॉर्ट5G Supported By Device (Network Not Rolled-Out In India), 4G (Supports Indian Bands), 3G, 2G
जीपीएसYes, With A-GPS, Glonass
सिम 14G Bands: TD-LTE 2300(Band 40), FD-LTE 1800(Band 3), 3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz, 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS: Available, EDGE: Available
सिम साइजSIM1: Nano, SIM2: Nano
सिम 24G Bands: TD-LTE 2300(Band 40), FD-LTE 1800(Band 3), 3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz, 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS: Available, EDGE: Available

आशा करता हूँ आपको  IQOO 8 Pro Review in Hindi  ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। IQOO

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here