Best फ्लिप फोन Moto Razr 40 Ultra in Hindi इंडिया में हुए लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Moto Razr 40 Ultra in Hindi
Moto Razr 40 Ultra in Hindi

Moto Razr 40 Ultra in Hindi फ्लिप फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह मोटो के प्रीमियम फ्लैगशिप कैटेगरी के अंदर लाए गए हैं। इसके अलावा सीरीज के अंदर आए बड़े मॉडल मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की बात करें तो इसमें 3.6 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन दी गई है, जो किसी भी क्लैमशेल मॉडल के लिए बड़ी है। साथ ही वहीं, इस फोन की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Flip 4 5G से होगी। आइए आगे आपको फोन्स की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल जानकारी देते हैं।

बड़ी Smart Phone कंपनियों में शामिल Motorola के Razr 40 और Razr 40 Ultra को इस महीने की आरंभ में चीन में लॉन्च किया गया था. इन दोनों स्मार्टफोन्स को July महीने में हिंदुस्तान में लॉन्च किया गया है. इनमें से Razr 40 Ultra का आउटर डिस्प्ले 3.6 इंच, जबकि Razr 40 का 1.5 इंच का है.

Moto Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल, Razr 40 Ultra, Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस है। हैंडसेट में 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले है, जो फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन, डिस्प्ले 22:9 पैनल HDR10+ सर्टिफाइड है और 100% DCI-P3 कलर गेमोट के साथ 1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट करता है। 165Hz रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलता है। और 1,200 nits तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

Moto Razr 40 Ultra in Hindi

बाहर की तरफ, फोन में 3.6-इंच का बड़ा pOLED पैनल है, जो अभी तक मार्केट में उपलब्ध किसी भी फ्लिप फोन में सबसे बड़ा है। बाहरी डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,056×1,066 पिक्सल रेजॉल्यूशन से लैस है। बाहरी पैनल में डुअल कैमरे और एलईडी फ्लैश के लिए कटआउट भी हैं।

इसके अलावा Razr 40 Ultra में डुअल कैमरा सेटअप, वहीं, रियर कैमरे में 12MP और 13 मेगापिक्सल का डुअल सेटअप है। वहीं, सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी यूजर्स को Razr 40 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

Moto Razr 40 Ultra in Hindi

रेजर 40 अल्ट्रा में आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास विक्टस सिक्योरिटी के साथ क्लैमशेल डिजाइन मिलता है। फोन में 7000 सीरीज एल्यूमीनियम मिड-फ्रेम भी है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 आधारित स्टॉक एंड्रॉयड पर चलाता है।

फोन में 30W टर्बो पावर फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल नैनो सिम और ई-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 5जी सपोर्ट मिलता है। फोन में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग भी है।

Moto Razr 40 Ultra in Hindi

Motorola Razr 40 Ultra Highlight

  • मेन डिसप्ले: इस फोन में 6.9-इंच एफएचडी+ 10-बिट एलटीपीओ pOLED डिसप्ले है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले 1Hz-165Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR10+, 123 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमूट, 22:9 आस्पेक्ट रेश्यिो और 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है।
  • कवर स्क्रीन: इस फोन में 3.6-इंच QuickView pOLED डिसप्ले 1056×1066 पिक्सल रिजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमूट से लैस है।
  • प्रोसेसर: फोन एड्रिनो जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 से लैस है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
  • ओएस: फोन एंडरॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
  • कैमरा: इस फोन में OIS के साथ 12MP का मेन कैमरा और 108-डिग्री FOV के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है।
  • बैटरी: इसमें 3,800mAh की बैटरी गई है जो कि 30W फास्ट वायर और 5W वायरलैस चार्जिंग से लैस है।
  • अन्य: फोन में ड्यूल स्टीरीयो स्पीकर, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, बैक पर विगन लेदर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी52 रेटिंग है।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here