Vivo X90 Review in Hindi | Vivo X90 Sleek and Stylish Phone with Impressive Performance Best फीचर्स Buy or Note?

Vivo X90 Review in Hindi

Vivo ने भारत में अपनी नयी फ्लैगशिप Vivo X90 Review in Hindi सीरीज़ को पेश किया है। इसमें दो स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro सामने आये हैं। इस सीरीज़ को कंपनी ने ‘Limitless’ टैग के साथ लॉन्च किया है, यानि यहां आपको सब मिलेगा, फिर चाहे वो फोटोग्राफी हो, डिज़ाइन, परफॉरमेंस या डिस्प्ले। कंपनी ने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में भी फोटोग्राफी के लिए Zeiss द्वारा ही कैमरे दिए हैं। आइये भारत में ये स्मार्टफोन किस स्पेसिफिकेशन सेट और कीमतों पर आये हैं, विस्तार से जानते हैं।

Vivo X90 स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 भी Pro वैरिएंट की तरह MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 12GB तक की LPDDR5X रैम और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। इसमें भी Immortalis G715 GPU ही है। साथ ही डिस्प्ले भी यहां पर समान ही है। बेस मॉडल X90 में भी 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स की ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1.07 बिलियन रंगों के साथ दी गयी है।

Vivo X90 Review in Hindi

Android 13 आधारित FunTouch OS 13 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX866 सेंसर), 12MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP के 50mm 2X पोर्ट्रेट लेंस के साथ दिए गए हैं। इसमें 4810mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।

Vivo X90 प्राइस इन इंडिया

Vivo x90 को 26 अप्रैल को भारत मे लॉन्च किया जायेगा इसको वीवो की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरये लॉन्च किया जायेगा इसके 8gb ram और 128 gb मॉडल की कीमत 42,390 हो सकती हैइस फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर मे लॉन्च किया गया है

Vivo X90 Review in Hindi

Vivo X90 कैमरा सेटअप

वीवो x90 मे आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है 50 मेगा पिक्सेलस का वाइड एंगल लेंस मिलता है 12मेगा पिक्सेलस का वाइड एंगल लेंस मिलता है 12 मेगा पिक्सेलस का माइक्रो लेंस मिलता है कैमरे मे आपको डूअल led फ़्लैश लाइट मिलती है इसके अलावा आपको कैमरे मे डिजिटल ज़ूम ,ऑटो फ़्लैश ,फेस डिटेक्शन ,Touch to फोकस जैसे फीचर्स भी मिलते है इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगा पिक्सेलस का कैमरा दिया गया है

Vivo X90 बैटरी और स्टोरेज

वीवो x90 मे आपको 4810 mah की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 120 वाल्ट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है यह फ़ोन 16 मिनट मे 100% चार्ज हो जाता है फ़ोन मे आपको 8gb ram और 128 इंटरनल स्टोरेज मिलती है

Vivo X90 Review in Hindi

Vivo X90 नेटवर्क & कनेक्टिविटी

वीवो x90 मे आप दो सिम को यूज़ कर सकते है यह फ़ोन 5g सपोर्टड इन इंडिया इस फ़ोन मे आपको ब्लूटूथ, wifi, मोबाइल हॉटस्पॉट जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलते है फ़ोन के साइड मे आपको ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है इसके अलावा आपको फ़ोन मे लाइट सेंसर , प्रोक्सिमटी सेंसर , एक्सेलेरोमीटर , कंपस , गयरोस्कोप सेंसर भी मिलते है

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

5/5 - (1 vote)
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here