Hello दोस्तों मेरा नाम है Mohd Aatif है, और आज हम Review करने वाले है Google Pixel 7 Complete Review Hindi का और आज के इस Article में मैं इस Phone के Fact के बारे मे बात करने वाला हु |
गूगल ने 6 अक्तूबर को इस साल के सबसे बड़े इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। गूगल ने पिक्सल 7 सीरीज के साथ Pixel Watch और Pixel Tablet को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग न्यूयॉर्क से मेड बाय गूगल इवेंट में की है। दोनों स्मार्टफोन को Tensor T2 प्रोसेसर से लैस किया गया है। Pixel 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले और Pixel 7 Pro के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। इस आर्टिकल में हम Pixel 7 कि बात करेगे |
Google Pixel 7 की कीमत
Google Pixel 7 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। Google Pixel 7 को स्नो, ओब्सीडियन और लेमनग्रास कलर में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन्स को 13 अक्तूबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी स्पेशल ऑफर्स के तौर पर Pixel 7 पर 6,000 रुपये का कैशबैक भी देने वाली है।
Google Pixel 7 की स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो + eSIM) सपोर्ट करने वाला Google Pixel 7 एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.32-इंच का फुल-एचडी + (2,400 x 1,080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है। यह एक ऑक्टा-कोर Tensor G2 चिप से लैस है, जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें 10.8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। कंपनी ने एक नए ‘सिनेमैटिक ब्लर’ फीचर के लिए सपोर्ट की घोषणा की, जो Pixel 7 पर वीडियो रिकॉर्ड करते समय एक नाटकीय ब्लर इफेक्ट प्रदान करता है।
फोन 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ-साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट शामिल है। फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है, और Google के एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड के साथ 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
Google Pixel 7 Point to Point Specs
- साइज : 155.64 x 73.16 x 8.7 मिमी
- वजन: 195.5g
- रैम : 12GB LPDDR5X RAM
- स्टोरेज: 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
- डिस्प्ले: 6.32-इंच की 90 हर्ट्ज़ पोलेड फ्लैट स्क्रीन, 2400 x 1080 रिज़ॉल्यूशन
- सिक्योरिटी सेंसर : अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन फीचर
- गोरिल्ला ग्लास 7 विक्टस ग्लास से प्रोटेक्टेड है.
- चिप: Google Tensor G2 चिप और टाइटन M2 सुरक्षा चिप
- कैमरा : 50-मेगापिक्सेल ऑटोफोकस + 12-मेगापिक्सेल, अल्ट्रा-वाइड एंगल
- सेल्फी कैमरा: 10.8-मेगापिक्सेल
- बैटरी: एक्सट्रीम बैटरी सेवर पर 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ 4,355 एमएएच की बैटरी
- चार्जिंग: वायरलेस चार्जिंग
- कनेक्टिविटी : ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 802.11ax, 5जी, यूएसबी-सी कनेक्टिविटी
- सिम स्लॉट: डुअल सिम सपोर्ट (नैनो और eSIM)
- यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है.
यह भी पढ़ें:
- iQOO 9T 5G in Hindi
- Realme Pad X 5G Review in Hindi
- Noise Colorfit pro 3 review in Hindi
- Redmi K50i 5G in Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Google Pixel 7 Complete Review Hindi in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।