boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi बोट वेव कनेक्ट स्मार्टवॉच Best Calling Watch 2022

डॉमेस्टिक वियरेबल एंड ऑडियो प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी boAt ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन और 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi Read More....

boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi
boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi

boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi डॉमेस्टिक वियरेबल एंड ऑडियो प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी boAt ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन और 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

boAt Wave Connect की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक, डीप ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इस नई स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

boAt Wave Connect Smartwatch in Hindi के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टवॉच में 1.69-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और स्ट्रेस लेवल ट्रैकर मौजूद है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मौजूद है। यानी यूजर्स सीधे वॉच से ही कॉल्स को रिसीव कर सकते हैं।

boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi
boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi

boAt Wave Connect में यूजर्स 20 तक कॉन्टैक्ट्स को स्टोर भी कर सकते हैं। इस डिवाइस में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। इन मोड्स में रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग और डांसिंग आदि शामिल हैं। इसमें वॉकिंग और रनिंग के लिए ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है।

ये स्मार्टवॉच स्लीप, ब्रिद और स्ट्रेस ट्रैक करने में भी सक्षम है। इसकी बैटरी 300 mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में इसे 7 दिन तक चलाया भी जा सकेगा। साथ ही इसमें इन-बिल्ट Alexa वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मौजूद है।

boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi
boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi

boAt Wave Connect Features

boAt Wave Connect 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के समर्थन के साथ भी आती है. इसमें चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना और अन्य प्रकार की शारीरिक एक्टिविटीज शामिल हैं. यहां तक ​​कि इसमें ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन फीचर भी है और यह गूगल फिट और एप्पल हेल्थ सर्विसेज के साथ भी इंटीग्रेटेड है. कंपनी साथी बोट एप्लिकेशन के समर्थन के साथ नई घड़ी भी प्रदान करती है.

boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi
boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi

boAt Wave Connect Battery

boAt Wave Connect में 300mAh की दमदार बैटरी है, जो फुल चार्ज पर 7 दिन तक चल सकती है. इसमें 100+ वॉच फेस, IP68 रेटिंग, स्मार्ट नोटिफिकेशन, मौसम अपडेट और बहुत कुछ शामिल है.

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको boAt Wave Connect Smartwatch In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

1 Comment

  1. Dear,

    In my search for an entrepreneur to use the latest AI tool for free, I came across aatifblog.com.

    With this AI tool, you write content 10 times faster and more creatively.
    The AI creates text for your blogs, social media and even filmscripts and books.
    Kind regards,

    Mike Johnson
    Free ai writing

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here